Recent in Fashion

Best Seller Books

Share Market Kya Hai AdviceSagar – शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाये

हर महीने हज़ारो लोग सर्च करते है की Share Market Kya Hai – शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाये जिन्हें share मार्केट की जानकारी होती है वो share market से पैसे कमाते है लेकिन कही लोगो के मुहं से मैंने यह भी सुना है की share market एक जुआ है

तो मै आपको बताना चाहूँगा share market कोई जुआ नही है अगर साधारण भाषा में कहा जाये तो यह एक बाज़ार है इसमें लोग पैसे कमाते है और जिन्हें जानकारी नही होती है वो डुबाते भी है कोई भी काम अगर आप बिना सीखे करोगे तो नुकसान तो होगा यह तो आम बात है

आप शेयर मार्केट को साइड में रखकर किसी और फिल्ड को उठा कर देखे ऐसा कोई काम है जो बिना सीखे समझे ही होता है चाहे जॉब करो या बिज़नस पहले आपको सीखना पड़ेगा

Share Market Kya Hai – What Is Share Market

share market को stock market भी कहा जाता है लेकिन है दोनों एक ही share market एक ऐसा बाज़ार है इस बाज़ार से कोई भी कंपनी अपना बिज़नस स्टार्ट करने के लिए मार्केट से पैसा लेती है अगर बिज़नस अच्छा चला तो आपको अच्छा return मिलेगा और नही चला तो समझो आपके पैसे भी डूब गये

अपने पैसो को डबल करने के लिए हम पैसे तो मार्केट में लगा देते है पर यह कोई गारंटी नही होती है की आपको अच्छा return मिलेगा अगर कंपनी को फायदा हुआ तो आपके पैसे डबल नही तिब्बल भी हो सकते है पर यह बात भी ध्यान में रखे कम्पनी घाटे में चली गयी तो आपके पैसे शून्य भी हो सकता है

शेयर मार्केट कैसे काम करता है

शेयर मार्केट कैसे काम करता है यह समझने के लिए आपको मै एक उदारहण के माध्यम से समझाता हूँ जैसा की कोई भी कंपनी अपना बिज़नस स्टार्ट करती है तो उसे पैसो की जरूरत पड़ती है

तो वो अपना शेयर लेकर आती है मार्केट में और उन शेयर को आप और हम जैसे लोग खरीद लेते है उसके बदले उन्हें पैसे देते है उन्ही पैसो को कंपनी अपने बिज़नस में लगाती है अगर बिज़नस में फायदा हुआ तो शेयर की कीमत बढ़ेगी कीमत बढ़ने पर आप शेयर बेच सकते है जिसे आपको मुनाफा होता है

मैंने बेचा आपने ख़रीदा ऐसा चलता रहता है मार्केट में लाखो कंपनी है जो शेयर मार्केट में काम करती है

शेयर मार्केट से कंपनी कैसे जुडती है

जब भी कोई कंपनी स्टार्ट करना चाहता है तो उस कम्पनी का सारा ब्यूरो SEBI को देना होता है की आप जो पैसा शेयर मार्केट से लेंगे उन्हें कहाँ इन्वेस्ट करेंगे आपका क्या प्लान है आपका फ्यूचर plan क्या है

यह सारी जानकरी देने के बाद तय किया जायेगा की इस कंपनी को पैसे देने चाहिए की नही अगर IPO को dout लगता है तो आपकी फाइल रद्द हो सकती है

शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाये

शेयर मार्केट में पैसे लगाने के लिए आपके पास एक सेविंग अकाउंट होना चाहिए जिसे आप लेन देन कर सको दूसरा आपके पास डीमेट अकाउंट होना चाहिए जिसे आप पैसे इन्वेस्ट कर सको जो आपके सेविंग अकाउंट से लिंक होना चाहिए तीसरा आपके पास ट्रेडिंग अकाउंट होना चाहिए जिसे अपना ट्रेड चेक कर सको

अगर यह तीनो अकाउंट आपके पास नही है तो आप ऑनलाइन ओपन भी कर सकते है लेकिन एक सेविंग अकाउंट तो होना बेहद जरूरी है

अगर आपके पास सेविंग अकाउंट है तो Angle Broking से सिर्फ 5 मिनट में अकाउंट खोल सकते है फ्री में

angle broking से आसानी से घर बैठे अकाउंट खोल सकते है इसके डीमेट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट दोनों ही एक साथ ओपन हो जाता है ऑनलाइन सब कुछ इस पर देख सकते है कौनसी कम्पनी के शेयर की क्या रेट है और पिछले कितने महीनो से इसमें कितनी घटत बढ़त हुई है सारा डाटा आप ऑनलाइन देख सकते है

और पैसे शेयर बाज़ार में लगा सकते है और निकाल भी आसानी से सकते है इस साईट को आप आसानी से चला सकते है मै जल्द ही एक पोस्ट लिखूंगा उसमे बताऊंगा angle broking se account kaise khole

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाये

शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए आपको शेयर खरीदने और बेचने पड़ते है कम दाम में खरीदना और उसके दाम बढ़ने पर बेच देना जो मुनाफा होगा वो आप कमाएंगे

अगर आप शुरुआत ही कर रहे है तो मै आपको सलाह दूंगा की आप एक कम रेट के शेयर ख़रीदे और उसके दाम बढ़ने पर बेचे शुरुआत छोटे से करे जैसे जैसे आप कमाते है वैसे ही अपग्रेड करते रहे

शेयर मार्केट से कितना कमा सकते है

यह निर्भर करता है आपके अनुभव पर बहुत से लोग बैठे है जो एक दिन में ही लाखो रूपये कमाते है और ऐसे भी लोग बैठे है जो लाखो रूपये जेब से दे चुके है

आज तक उनका घाटा कवर नही हुआ है आपने एक कहावत सुनी होगी ” लालच बुरी बला है ” ज्यादा लोभ गला भी कटा सकता है इसलिए नेट पर थोड़ा बहुत पढ़कर अपने पैसे शेयर मार्केट में न लगाये इसके लिए आप पहले सीखे ढंग से उसके बाद पैसे इन्वेस्ट करे

शेयर मार्केट की जरूरी बाते

  1. जिस भी कंपनी में पैसे लगा रहे है उसके बारे में अच्छी तरह से रिसर्च करे नई कंपनी में पैसे लगाने से बचे
  2. शेयर मार्केट का अख़बार पढ़े
  3. शेयर बाजार की न्यूज टीवी पर देखे
  4. शेयर मार्केट को सिखने के बाद ही पैसे निवेश करे
  5. किसी भी एक कंपनी में सारे पैसे न लगाये
  6. हर समय बाज़ार पर ध्यान रखे
  7. आपके पास एक लैपटॉप या कम्प्युटर होना जरूरी है मोबाइल से काम न चलाये
  8. शुरुआत में जितना हो सके उतना कम निवेश करे
  9. विज्ञापन के चक्र में न आये
  10. अच्छी कंपनी में ही पैसे लगाये

निष्कर्ष

तो आज आपने जाना की share market kya hai मुझे पूरी उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपके मन कोई सवाल है तो कमेन्ट बॉक्स में जरूर पूछे

Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads