भारतीय दंड संहिता – Indian Penal Code (IPC)
IPC का मतलब होता है – Indian Penal Code हिंदी में इसका मतलब होता है भारतीय दंड संहिता| इसकी स्थापना सन 1860 में अध्यक्ष लार्ड मेकाले द्वारा की गई| इंडियन पेनल कोड का मुख्य उद्देश्य भारत में कानून का पालन न करने वालो और अपराधियों के लिए अपराधों की परिभाषा व दण्ड का प्रावधान बनाना तथा उसे लागू करना है| जिसके कारण अपराधियों को दंड दिया जा सके और सभी मानवीय हितो की रक्षा करते हुए समाज को शुरक्षित रखा जा सके|
भारतीय दण्ड संहिता (Indian Penal Code) में कुल 511 धाराए है जो जम्मू और काश्मीर को छोडकर पुरे भारत में लागू होती है| लेकिन यह Code भारतीय सेना पर लागू नहीं होती है और जम्मू और कश्मीर पर RPC लागू होती है|
इसमे समय-समय पर बदलाव होते रहे है और नए प्रावधान बनते रहे है| सभी क़ानूनी कार्य जो जज, वकील और पुलिस द्वारा किये जाते है, वे सभी इन धाराओ के अंतर्गत किये जाते हैं कोई भी कार्य इनके बाहर जाकर नहीं किया जा सकता|
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED
Subscribe Our Newsletter