वेबसाइट बनाने के पहले ये जानना जरुरी है की Domain name Kya Hai? वह domain name कितने प्रकार के होते है Domain name system kaam kese karta hai? तो आज हम इस सवालो के जवाब हिंदी में देंगे | इंटरनेट में आपने ये जरूर देखा होगा की हर वेबसाइट का Domain Name होता है। जो इंटरनेट की दुनिया में उसकी एक अलग पहचान बनाती है.
अक्सर आप सोचते होंगे की आखिर वेबसाइट का Domain Name से क्या कनेक्शन होता है. डोमेन नाम क्या है ये सोचकर आपको परेशान होने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है. इस पोस्ट में मैं आपको डोमेन क्या इसे हिंदी में सरलता से बताऊंगा जिससे आप को ये भी समझ में आ जायेगा की Domain name Kya Hai?
आप सभी थोड़ा सा तो जानते ही होंगे Domain क्या होता है. हाँ और यह बात भी सभी जानते है की अपनी खुद की website बनाने के लिए डोमेन नाम की आवश्कता होती ही है. मेरे कुछ दोस्त भी हैं जिन्हे ब्लॉग्गिंग की जानकारी बिलकुल भी नहीं है.
लेकिन उन्हें ये तो मालूम है की वेबसाइट बनाना होता है तो सबसे पहले सोच विचार कर के एक नाम खरीदना पड़ता है. तो चलिए मैं आपको सरल भाषा में इसके बारे में बताता हु और ये भी बताऊंगा की वेबसाइट बनाने के लिए इसकी जरुरत क्यों पड़ती है
Domain name kay hai ?
सबसे पहले हम जान लेते है की आखिर कार domain name kya hai ? डोमेन नाम Internet में किसी वेबसाइट का एक identification या पहचान होता हैजब भी कोई वेबसाइट इंटरनेट पर बनायी जाती है तो उसे एक IP एड्रेस (इंटरनेट प्रोटोकॉल) दिया जाता है जो अंकों में होता है।
IP एड्रेस में नंबर्स चार भागों में होता है, जो 0 से 255 के बीच होता है उदाहरण- 17.27.328.296 इस तरह के IP एड्रेस को याद रखना हर इंसान के लिए बहुत मुश्किल साबित होता है।
कोई भी इंसान अंकों के माध्यम से किसी वेबसाइट का नाम याद नही रख सकता है इसी वजह से वेबसाइटों के लिए डोमेन नाम की व्यवस्था लागू की गई है। हर वेबसाइट का डोमेन नाम अलग-अलग होता है जैसे- allhindiway.com है। किसी दो अलग-अलग वेबसाइट का समान डोमेन नेम नहीं हो सकता है।
आपका Browser सबसे पहले advicesagar.com का DNS Record Check करेगा। DNS वो Database है जहाँ सभी Domain Name और उससे सम्बंधित Server का IP Address Stored रहतें हैं।
अब आपके Google Chrome Browser को advicesagar.com के Server का IP Address मिल जायेगा। फिर Browser इसके Server को Request भेजेगा।
और Server उस Request के अनुसार आपके Browser को Response में Content वापस भेजेगा। यह लेन देन की प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी जब तक पूरा Content आपके Browser को प्राप्त नहीं हो जाता।
आप यह तो जान ही गए की domain name kya hai ? अब ये डोमेन होते कौन कौन से जसे .com क्या है ? .in क्या है ? .net क्या है ? Domain Extension . आइये जानते हैं.
Domain Extension क्या है ? (domain के प्रकार )
किसी भी Website या Blog के अंत में Dot (.) के बाद जो Term लगा होता है उसे Domain Extension कहतें हैं। जैसे allhindiway.com यहाँ .com allhindiway डोमेन नाम का Domain Extension है।
वास्तव में शुरु में केवल 6 Domain Extension बनाये गए थे। जैसे–
com – Commercial Sites
.org – Non Profit Organisation
.net – Networking Technology
.edu – Educational Sites
.gov – Government Sites
.mil – Military Sites
इनका प्रयोग कुछ विशेष प्रकार की Websites के लिए ही मान्य था। और इनके उपयोग के नियम बहुत सख्त थे। परन्तु समय के साथ जैसे जैसे नए Domain Extension आते गए इनके नियम मे भी काफी हद तक शिथिलता आयी।
वर्ष 2008 तक 28 विभिन्न प्रकार के Domain Extension आ चुके थे। जिनकी संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। आज तो ऐसे ऐसे Extension आ गए हैं की हैरानी होती है। जैसे – .tv , .agency , .club , .io और न जाने क्या क्या।
जैसा की आप यह भी जान चुके है Domain name Kya Hai ? और इसके साथ साथ Domain Extension क्या होता है? ये भी जान गये है | जब domain की बात चल ही रही है तो क्यों न हम Sub Domain क्या है ? यह भी जान ले तो चलिए फ्रैंड इसके बारे में भी जानते है |
Sub Domain क्या है ?
आपको बता दे की Sub Domain को Domain Name का अंश या भाग कह सकतें हैं। इसके द्वारा आप अपनी Website के किसी Page का आसानी से याद रखने योग्य एक Unique Web Address बना सकतें हैं।
जिसे Browser के URL पर Type करने से सीधे वह Page Open होगा। किसी डोमेन नाम में अधिकतम 100 Sub Domain Add कर सकतें हैं। और एक Sub Domain 25 Characters तक हो सकता है।
अब हम यह बी जान गए की Sub Domain क्या है ? तो अब हम बात करेंगे की domain name kese Registration kare ? फिर इसके बाद हम जानेगे की domain name system काम कैसे करता है ? तो चलिए फ्रैंड्स पहले हम जान लेते है की doamin Registration कैसे करते है।
Domain name कैसे Register करें ?
अपनी खुद की website के लिए Domain नाम खरीदने के लिए निचे दिए गये steps से समझिये आप अच्छे से जान जायेगे की doamin कैसे खरीदें —
- सबसे पहले Godaddy.com Site पर जाएँ और Sign Up करें. Direct जाने के लिए यहाँ क्लिक करें- https://in.godaddy.com/
- Sign in पर क्लिक करें
- Create My Account पर क्लिक करें
- उसके बाद एक page open होगा ,उसमे अपनी gmail id , User Name,और Password और Support PIN भरना पड़ेगा
- Email Id:- अपनी Gmail id डाल दीजिये
- User Name:- यूजर नाम चुन लीजिये (उदहारण:- manpreet12345,)
- Password:- hard password डाले (उदहारण:- milahai123)
- Support PIN:- इसमें PIN Set कर दीजिये (जो आपको याद रहे, आगे बहुत काम आएंगे)
- और फिर लास्ट में क्रिएट अकॉउंट बटन दिखेगा उसको क्लिक करना है.
आपका GoDaddy में Account बन चूका है. अब आपको डोमेन खरीदना है. उसके लिए GoDaddy Home पर जाइये. आप चाहे तो GoDaddy Logo पर क्लिक करके जा सकते है | जिसमे Name डालकर Domain Name Search कर सकते है |
Domain Name कहाँ से खरीदेँ ?
domain खरदीने के लिए देखा जाये तो आज की तारिक में बहुत की company है जो domain sale करती है वैसे तो मेने आपको पहले ही बता दिया है की godadycom से आप domain buy कर सकते है पर यह company बहार की हैजो Popular Company हैं जैसे – Domain.com , godaddy.com , NameCheap.com, Name.com, register.com आदि। Domain Name खरीदते ही आपका Domain खरीदे गए समय सीमा तक आपका हो जाता है।
यदि Time Expire होने के पूर्व उसे Renew न किया जाये तो तो Domain Registrar उसे किसी और को बेच सकता है। तब आपका उस Domain Name पर कोई अधिकार नहीं होगा।
इसकी समय सीमा Yearly Count होती है। जितने वर्ष का आप Payment करेंगे उतने वर्ष तक डोमेन नाम आपका होगा।
Domain buy करने से पहले कुछ जानकरी ?
domain खरीदने से पहले में आप को जरुरी बातें बता देता हु की जब आपने अब मन बना ही लिया है की domain लेना ही लेना है तो आप ये बात जरूर याद रखे की domain name बिलकुल छोटा होना चाहिए।
जिसको हम short and sweet बोलते है क्यों की डोमेन नाम के छोटे होने के साथ साथ domain को याद एवम लिखना और बोलने में भी कोई प्रॉब्लम न हो |
और हाँ जहाँ तक हो सके तो domain buy करते टाइम special charaters जैसे की number का use न करे और हाँ ये बात भी की हमेशा domain top level का ही ले जिसको लोंगो को याद करने वह लोग डोमेन को पहले से जानते हो जिस लोगों के बीच आपका domain name brand बन जाये |
एक बात और हमेशा याद रखे आप जब भी domain buy करे तो domain name आप जिस भी फिल्ड में काम करना चाहते हो जैसे की bussness , online shope , education , domain नाम भी कुछ इनसे मिलता झूलता ( related ) हो | ताकि आपके domain name को brande name बनाने में आसनी हो |
Domain या website की डिटेल्स कैसे देखते है ?
अगर आप भी website या domain name के बारे पता करना चाहते है तो आप खुद ही online किसी भी website या domain नाम की details आसनी से निकाल सकते है
जैसे -की उसका owner name ,server name ,expry date ,email ,etc तो अब हम जानेगे की kisi bhi domain ya website ki details kese dekhe ?
दोस्तों आज कल online किसी भी website या domain name आसानी से देख सकते है | ऐसी बहुत online website है जिस पर हम आसानी से domain name details देख सकते है तो अब चलिए कैसे जाने डिटेल्स किसी भी website की ? शुरू करते है |
सब से हम एक website open करेंगे जिसका नाम who.is website के नाम से है | अब इस website में जिस भी domain name या website की details देख सकते है हम साइट के लिंक पर click करेंगे जैसे ही
ये website open होगी इसमें हम डोमेन डालेंगे | जिस भी डोमेन की details पता करना चाहते है डोमेन name type करके search button पर क्लिक करगे click करते ही उस डोमेन की details निकल कर सामने आ जाएगी |
Domain Name की कीमत क्या होती है ?
दोस्तों डोमेन नाम की कीमत हम फिक्स तो नहीं बता सकते क्योकि डोमेन नाम की कीमत उसके Extension Name (.com ) (.in ) पर matter करती है फिर बी हम आपको अंदाज़े से बता देते है।
औसतन सामान्य Domain Name 10 $ – 15 $ प्रति वर्ष की कीमत पर उपलब्ध हो जाता है। जबकि Premium Domain सैकड़ों $ या कई बार उससे भी ज्यादा का हो सकता है।
अब आप ये सब जान ही चुके होंगे की domain name kya hai ? यह कैसे खरीदते है domain कितने प्रकार के होते है वह इनकी कीमत क्या होती है अब बात आती है की domain kaam kese karta hai ? jisko ham domain name system bolte hai (DNS)
Domain name कैसे काम करता है ? ( DNS )
DNS को फुल फॉर्म में बोले तो domain name system बोला जाता है | आप मन लो जितनी भी website है वो किसी न किसी server पर या host पर स्टोर रहती है और doamin name उस server के ip address से conect हुआ होता है |
जब भी हम अपनी website का नाम अपने google के url baar में डालते है तो उसी टाइम आपके डोमेन नाम की help से आपके server की ip को catch करता है जिस कारण आप जो अपनी website को url में search करते है वो देख पाते है
Domain Privacy क्या होती है ?
अब बात आती है की domain privacy क्या है ? इसको भी अब थोड़ा हम डिटेल्स से जानेगे ICANN के नियम के अनुसार डोमेन Owner की Information जैसे नाम , पता , ईमेल एवं Contact Information सामान्यतः उपलब्ध की जाती है।
किन्तु Domain Registrar अपनी ओर से डोमेन Owner की Information सामान्य लोगों से Hide करने के लिए Addon Service उपलब्ध करतें हैं।
यदि Domain Owner यह Addon भी डोमेन नाम के साथ खरीदता है। तो उसकी Personal Information के स्थान पर Domain Registrar अपना Contact Information Display करता है।
तथा विशेष परिस्थिति में ही Domain Owner की Information को केवल Investigation Authority को Display किया जाता है। इसी Information को छिपाने की प्रक्रिया को Domain Privacy कहतें हैं।
आखिर में,
उमीद करता हु की आपके सारे सवालो के जवाब मिल ही गए होंगे जैसा की आप डोमेन के बारे सब कुछ जान ही गए होंगे जैसे की – domain name kya hai ? और domain name kese Register kare ?और (डोमेन के प्रकार ) Domain Name कहाँ से खरीदेँ
? और भी ऐसे बहुत से swaal जो आप जान ही गए होंगे वह इस post को अपने अपने दोस्तों के साथ जरुर से जरूर share करे ताकि उनको भी इन सभी सवालों के जवाब मिल सके
Tags kyahai WebsiteSubscribe Our Newsletter