Recent in Fashion

Best Seller Books

ICICI Full Form AdviceSagar in Hindi – ICICI Bank क्या है

ICICI Full Form in Hindi क्या होती है, ICICI Bank क्या होता है, ICICI Bank की Services क्या है, ICICI Net Banking क्या होती है. अगर आप ICICI से जुड़े हुए इन्ही सवालों का जबाब खोज रहे है तो ये Post आपके लिए ही है.

आज आपको में इस Post में ICICI के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ. मैं आशा करता हूँ कि आप ICICI के बारे में जो कुछ भी जानना चाहते है वो आपको इस Post में अवश्य मिल जाये. अगर आप ICICI के बारे में अच्छे से समझना चाहते है तो इस Post को पूरा Read जरुर करे.

दोस्तों, जैसा की आप जानते होंगे की Bank का होना कितना जरूरी है अगर हमें Saving करनी हो या हमें Loan लेना हो ये सब हम किसी Bank के बिना नही कर सकते है इसके लिए Banks का होना जरूरी है आइये जानते है ICICI Full Form in Hindi क्या है और ICICI Net Banking क्‍या है.

ICICI Full Form in Hindi क्या है और ICICI Bank क्या है?

ICICI Stands for “Industrial Credit and Investment Corporation of India (इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इन्वेस्टमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया)”. ICICI को हिंदी में “भारत का औध्योगिक ऋण और नीवेश निगम” कहते है. यह भारत के साथ- साथ विश्व भर में Banking से जुडी हुई अन्य सुविधा Provide करता है.

यह Company सन 1994 में पूर्ण स्व्मानित रूप से सामने आई. वर्तमान में Mr. M. K. Sharma इसके Chairman है और Mrs. Chanda Kochhar इसकी MD और  CEO भी है. इसका Headquarter मुंबई, महाराष्ट्र में मौजूद है.

यह एक Private संस्थान है. 2017 में, यह Assets के मामले में भारत का तीसरा व पूंजीकरण के मामले में चौथा सबसे बड़ा Bank बना. भारत में इसकी 4,850 शाखाएं और 14,404 ATM मौजूद है और भारत सहित 19 देशों में यह उपस्थित है.

इस Comapny में कार्य करने वाले कर्मचारियों की संख्या 84096 है. इसका Total Revenue 73,660.76 करोड़ है. इसकी  Total Operating Income 58,905.70 करोड़ है तथा इसकी Net Income 9,801.08 करोड़ है.

Note– यह Data ICICI Bank के 2017 के Record पर Based है.

ICICI Bank की Service

ICICI Bank भारत के साथ- साथ दुनिया के अलग- अलग देशो में Bank से जुडी हुई बहुत सी Services Provide करता है. ICICI Bank द्वारा Provide कराई जाने वाली Service के नाम कुछ इस प्रकार है-

  • Credit Cards
  • Consumer Banking
  • Corporate Banking
  • Finance And Insurance
  • Investment Banking
  • Mortgage Loans
  • Private Banking
  • Wealth Management
  • Personal Loans
  • Payment Solutions
  • Trade And Retail Forex

Hello Friends, मैं आशा करता हूँ की आपको ये ICICI Full Form in Hindi – ICICI Bank क्या है post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.

Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads