CCTV Full Form in Hindi, CCTV का Full Form क्या है, सिसिटिवि क्या होता है, CCTV Camera कैसे काम करता है, CCTV के Parts and Price, CCTV Meaning in Hindi. अगर आप भी इन्हीं सब सवालों के जबाब ढूंढ रहे हो तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें.
आज अगर आप किसी metro city या किसी posh society में रहते हो तो आपने अपने आसपास बहुत से CCTV cameras को देखा होगा और ये मैं इतने confident से इसलिए बोल रहा हूँ की आज CCTV cameras बहुत ही common सी चीज बन गयी है क्योंकि अब लोग अपने घर में तक CCTV cameras लगवाने लगे है.
आज आप कहीं भी चले जाइये जैसे की किसी भी company के office, factory या showroom पर आपको वहां CCTV cameras जरुर मिलेंगे. अब govt. भी सभी roads, markets और अन्य सभी public palces पर CCTV cameras लगवा रही है.
CCTV की इस बढ़ती मांग के चलते सभी लोग जानना चाहते है की CCTV क्या होता है, CCTV का full form क्या है और CCTV लगवाने में कितना खर्च आएगा और इन्हीं सब सवालों के जबाब अब मैं आपको देने वाला हूँ.
CCTV Full Form क्या है और सिसिटिवि कैसे काम करता है?
CCTV full form “Closed Circuit Television” होती है और CCTV का आविष्कार 1942 में Walter Bruch ने किया था. जैसा की आप जानते ही हैं की CCTV के द्वारा निगरानी का कार्य किया जाता है जिसे हम surveillance भी कहते है और ये काम security purposes के लिए किया जाता है.
CCTV की full form Closed Circuit Television इसलिए है क्योंकि CCTV cameras से recoreded videos (signals) को publicly distributed नहीं किया जाता है सिर्फ security purposes के लिए उस videos को privatelly monitor किया जाता है.
CCTV cameras 24x7x365 दिन live videos को record करके हार्डडिस्क में स्टोर करता रहता है और उस recordred video को आप कभी भी अपने monitor या mobile पर देख सकते हो. आइये अब जानते है की CCTV लगवाने में कितना खर्च आता है और इसमें कौन-कौन से Parts होते है?
एक complete CCTV system की cost उसके parts पर depend करती है. CCTV system में security cameras, DVR (digital video recorder), coaxial cable, BNC connectors, CCTV power supply और hard disk होती है.
एक 2 HD CCTV cameras, 4 channel DVR, connectors, power supply और 1 TB hard disk मिलाकर तैयार एक CCTV system लगभग आपको 10000-12000 Rs/- तक में मिल जायेगा.
Hello Friends, मैं आशा करता हूँ की आपको ये CCTV Full Form in Hindi – सिसिटिवि क्या होता है post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.
Tags Full-form kyahaiSubscribe Our Newsletter