Recent in Fashion

Best Seller Books

UKG Full Form AdviceSagar in Hindi – U.K.G. का Meaning क्या है

UKG Full Form in Hindi, UKG Ka Full Form, UKG meaning in Hindi, UKG का क्या मतलब होता है, UKG class क्या पूरा नाम क्या है. अगर आप भी इन्हीं सब सवालों के जबाब ढूंढ रहे हो तो इस post को पूरा जरुर read करें क्योंकि इस post में आपको मैं U.K.G. full form के साथ-साथ UKG का meaning भी बताऊंगा.

हमारी life में ऐसे बहुत सी short forms होती हैं जिन्हें हम लगभग रोज सुनते या बोलते हैं लेकिन शायद ही उन short forms की full forms और उनका मतलब जानते हैं और ऐसी ही एक short form है UKG.

लगभग सभी देशो के schools में UKG class जरुर होती है और UKG class में कभी न कभी हम जरुर पढ़े होते है लेकिन बहुत ही कम लोगो को UKG की full form पता होती है इसलिए आइये जानते हैं UKG full form क्या है और इसका क्या मतलब होता है?

UKG Full Form क्या है और इसका क्या मतलब होता है?

UKG का full form “Upper Kindergarten” होता है और इस UKG full form का हिंदी में मतलब होता है “बाल विहार”. अगर आप Upper Kindergarten (UKG) का मतलब आसान शब्दों में समझना चाहते हो तो इसका मतलब होता है “garden for the children” और इसका मतलब हुआ बच्चों का बाग़.

आप ऐसा समझ सकते हो की UKG class एक ऐसा garden जहाँ पर छोटे-छोटे बच्चें अपनी preschool education activity जैसे की playing, singing, drawing और social interaction (सामाजिक संपर्क) करना सीखता है.

लगभग सभी childern 3 से 4 साल pre-primary school (class) में पढ़ते हैं जिससें की वो किसी primary school के 1st standard में बिना किसी problem के study कर सके. आज India के लगभग सभी schools में primary education जरुरी है.

Primary education में nursery, LKG और UKG classes आती है और इन pre-primary classes में बच्चों को इस तरह की activities करायी जाती है की वो indenpendent हो सकें और इन activities में study के अलावा खाना खाना, खुद से कपडें पहनना, सफाई से रहना इत्यादि activities भी होती हैं.

Kindergarten word का used first time Friedric Frobel ने 1884 में Germany में किया था यानी की Kindergarten के germany word है जिसका मतलब होता है “garden for the children”. Kindergarten की शुरुआत उन parents के बच्चो को संभालने के लिए जो की दोनों घर से बाहर काम करने के लिए जाते थे.

Hello Friends, मैं आशा करता हूँ की आपको ये UKG Full Form in Hindi – U.K.G. का Meaning क्या है post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.


Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads