CTC Full Form in Hindi क्या होती है, CTC क्या होता है, CTC का क्या Use होता है, CTC से कितने प्रकार के Benefits होते है. अगर आप CTC से जुड़े हुए इन्ही सवालों का जबाब खोज रहे है तो ये Post आपके लिए ही है.
आज आपको में इस Post में CTC के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ. मैं आशा करता हूँ कि आप CTC के बारे में जो कुछ भी जानना चाहते है वो आपको इस Post में अवश्य मिल जाये. अगर आप CTC के बारे में अच्छे से समझना चाहते है तो इस Post को पूरा Read जरुर करे.
दोस्तों, अगर आप किसी Multinational Company में Job करते है तो आपके ये तो पता ही होगा की वहाँ बहुत सारी Facilities मिलती है. आपको वहाँ कार्य करने की Salary के अलावा और भी कई खर्चों में रूप में राशी मिलती है.
ये सब आपको Multinational Comapny या Government Job करने पर ही प्राप्त होती है ये छोटी मोटी नौकरियों में नही मिलती है. आइये जानते है CTC Full Form in Hindi क्या होती है और CTC क्या होता है.
CTC Full Form in Hindi क्या है और CTC क्या है?
CTC Stands for “Cost to Company (कॉस्ट टू कंपनी)”. CTC का हिंदी में मतलब “कंपनी के लिए लागत” होता है. यह किसी एक कर्मचारी की कुल वेतन को दर्शाने वाला एक शब्द है. इसे भारत और दक्षिणी अफ्रीका जैसे देशो में उपयोग में लिया जाता है.
यह एक पुरे वर्ष के दौरान Compnay द्वारा कर्मचारी पर किये जाने वाले सभी प्रकार के खर्चों का कुल योग होता है. CTC वह Gross Salary होती है जिसमे सभी प्रकार के खर्चे जोड़ने के बाद किसी भी प्रकार का कोई भी Tax या कोई और कटौती नही की गयी हो.
CTC के द्वारा होने वाले Benefits
CTC से हमें Salary के अलावा और भी कई प्रकार के Benefits मिलते है कुछ Benefit हमे Salary के साथ ही मिल जाती है और कुछ बाद में मिलती है इन Benefits को कुल तीन श्रेणियो में विभाजित किया गया है.
Direct Benefits – ये वो Benefits या खर्चे होते है जो हमे Salary के साथ ही जोड़ कर दिए जाते है ये Benefits कुछ इस प्रकार है-
- Basic Salary
- Dearness Allowance (DA)
- Conveyance Allowance
- House Rent Allowance (HRA)
- Medical Allowance
- Leave Travel Allowance (LTA)
- Vehicle Allowance
- Telephone/Mobile Phone Allowance
- Incentives या Bonuses
- Special / City Compensatory Allowance आदि
Indirect Benefits – ये वो Benefits या खर्चे होते है जो हमे Salary से अगल प्राप्त होते है जैसे-
- Interest free loans, if any
- Food Coupons / Subsidized meals
- Company Leased Accommodation
- Medical / Life Insurance premiums paid by company
- Income tax savings
- Office Space Rent आदि
Saving Contributions – ये वो सुविधाए होती है जो हमें Job से Retirement लेने के बाद ही मिलती है. जैसे –
- Superannuation benefits
- Employer Provident fund
- Gratuity आदि
Hello Friends, मैं आशा करता हूँ की आपको ये CTC Full Form in Hindi – CTC क्या है post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.
Tags Full-form kyahaiSubscribe Our Newsletter