Recent in Fashion

Best Seller Books

Infographic क्या होता है, और इसे हम कैसे बनाते है? - AdviceSagar

दोस्तों  आज आप लोगो को बताऊंगा की Infographic क्या होता है, और इसे हम कैसे बनाते है? चुकी पिछले पोस्ट Google Images Search se blog ka Traffic kaise badhaye? में मैंने इस शब्द का इस्तेमाल किया था, उस पर एक कमेंट भी आया था की यह Infographic  क्या होता है?

इसीलिए मैंने यह आर्टिकल Infographic पर लिखा है. ताकि आप लोग यह जान जाये की यह क्या होता है और इसे हम कैसे बना सकते है.
Infographic का इस्तेमाल करके हम अपने विचारो के आकर्षक तरीके लोगो के सामने पेश कर सकते है. जिससे लोग उस विषय वस्तु पर विशेष ध्यान देते है. तो चलिये पहले यह जान लेते है की Infographic क्या होता है. 

Infographic क्या होता है?

दरअसल Infographic भी एक इमेज होता है जो किसी टॉपिक को, जानकारी को या डाटा को इमेज के रूप में प्रदर्शित करता है.
ताकि लोग उस विषय को आसानी से समझ सके. Infographic  का इस्तेमाल लोगों के ध्यान को अपनी तरफ खीचने का कार्य करता है.
यह जितना ही आकर्षक होगा लोग उतनी जल्दी इसके तरफ खिचे चले आयेंगे. और जब इस पर जब जानकारी होगी तो फिर क्या कहने.
सरल शब्दों में कहा जाय  तो Infographic किसी जानकारी को इमेज के माध्यम से प्रमोट करने को कहा जाता है.
इसको बनाने के लिए फॉण्ट और इमेज की जरुरत होती है.

Infographic से फायदा क्या है?

Infographic का इस्तेमाल किसी पारम्परिक जानकारी को या सूचना को समझाने और समझने में ज्यादा आसानी होता है.
सोशल मीडिया पर Infographic  का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है. इसकी सहायता से आप जानकारियों को बहुत ही कम समय में अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाया जा सकता है.
Infographic की मदद से आप जटिल से जटिल विषय को आसानी से समझा सकते है. 
इसकी मदद से आप अपने विचारो को बहुत ही प्रभावी ढंग से    दूसरो के सामने रख सकते है. और अपने विचारो को अच्छी तरह से लोगो को समझा सकते है.
आपको बातो को लोग Infographic  की मदद से जल्दी समझ जाते है.

Infographic कैसे बनाये?

यदि आप photoshop का मिस्तेमाल करना जानते है तो इससे आप बहुत ही बेहतर तरीके से Infographic  बना सकते है. लेकिन इसके लिए आप को photoshop की जानकारी होनी ही चाहिए.
लेकिन आप यदि इसे ऑनलाइन बनाना चाहते है तो इसके लिए भी टूल मौजूद है, और आप इन वेबसाइट के जरिये ग्राफ़िक की कम जानकारी होने पर भी बहुत ही बेहतरीन Infographic  बना सकते है.

Infographic बनाने के लिए 7 ऑनलाइन  टूल

  1. Canva - मेरे नज़र में यह बहुत बढ़िया टूल है जिससे आप Infographic को बना सकते है. इसमे आप अपने ग्राफ़िक्स में फ़िल्टर भी जोड़ सकते है.
  2.  venngage -Infographic  बनाने के लिए यह भी बेहतर टूल है. इसमे आप टेम्पलेट, चार्ट थीम, और आइकॉन को सेलेक्ट कर सकते है. यदि आप चाहे तो इसमे अपने images को भी उप्लाद कर के इस्तेमाल कर सकते है.
  3.  infogram - इसमे आप Infographic  बनाने के साथ इसे सेव भी कर सकते है ताकि भविष्य में भी आप इसका इस्तेमाल कर सके.
  4. Easel.ly -इसमे आप Infographic  बना तो सकते है लेकिन आपने अपनी फाइल को add नहीं कर सकते है.
  5. pictochart- इसकी मदद से Infographic  के साथ साथ पोस्टर, प्रेजेंटेशन, ग्राफ़िक्स भी बना सकते है. आप इसमे अपने इमेज का भी इस्तेमाल कर सकते है. यह आपके Infographic  के लिए टेम्पलेट भी देता है.
  6.  Mindthegraph- यह भी एक इन्फोग्राफइ जो ऑनलाइन है. और इसके द्वारा आप एकदम प्रोफेसनल लुक वाला इन्फोग्राफिक बना सकते है. यह एक पेड टूल है. और इसके इस्तेमाल के लिए आपको पेमेंट करना होगा.
  7. visme.co- यह भी एक पेड टूल है जिससे आप एक बेहतरीन इन्फोग्राफिक बना सकते है, और उसे डाउनलोड कर सकते है.यदि आप इसके बेसिक प्लान को लेते है तो यह फ्री  है लेकिन इसमे आप केवल 3 प्रोजेक्ट  ही बना सकते है.

Conclusions

मुझे उम्मीद है की आप लोगो को इस आर्टिकल से यह समझ में आ गया होगा की Infographic क्या है? और इसे आप कैसे बना सकते है? लेकिन मै यदि कहूँगा की इन ऑनलाइन टूल से बहुत ही बेहतर photoshop है, और आप अपने विचारो को सोशल मीडिया पर यदि Infographic के माध्यम से शेयर करते है तो उस पर ज्यादा लोग उसे लाइक और कमेंट करेंगे.

मुझे उम्मीद है की अज का यह पोस्ट Infographic क्या होता है, इसे कैसे बनाते है? आप लोगो को जरुर पसंद आया होगा. इसे आप अपने मित्रो के साथ जरुर शेयर करें. ताकि इससे वे लोग भी लाभ ले सके

Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads