नमस्कार दोस्तो कैसे है आप सब। क्या आप सभी ने कभी गौर किया है जब कम्प्यूटर नया होता है तो जल्दी हैग नही करता लेकिन ज्यो ज्यो पुराना होता जाता है त्यो त्यो वह स्लो होता जाता है और हैंग होने लगता है। जब ऐसा होता है तो हम लोग केवल हार्डडिस्क को ही दोष देते है, वायरस को दोष देते है|
लेकिन हम यह नही सोचते कि डस्ट या धूल भी कम्प्यूटर के स्लो होने का एक बहुत बडा कारण है। आज हम बात करेंगे कि कैसे धूल या डस्ट कम्प्यूटर को स्लो कर देता है। और इस प्रकार से आये हुये गडबडी को कैसे दूर करें। तो चलिये शुरु करते है।
Dust Is Most Dangerous For Electronic Devices
जब कम्प्यूटर के अन्दर बहुत ज्यादा धूल आ जाते है। है तो हमारे कम्प्यूटर के पार्ट धूल के कारण गर्म होने लगते है। और कम्प्यूटर स्लो कार्य करने लगता है। इसको दूर करने के लिये हमें महिने में कम से कम एक बार तो सीपीयू के कैबिनेट को ओपन कर के वैक्यूम क्लहनर की सहायता से अच्छी तरह धूल को साफ कर देना चाहिये।
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED
इसके साथ ही मेन प्रोसेसर के फैन को हीटसिंक के साथ से अलग कर उसे भी अच्छी तरह से साफ कर देना चाहिये। यदि हीट सिंक में भी धूल हो तो उसे भी वैक्यूम क्लीनर की सहयता से साफ करके पुनः सेट कर देना चाहिये। यदि आप डेस्कटाप की जगह लैपटाप का प्रयोग कर रहे है तो भी उसे सर्विस सेन्टर में ले जाकर उसके धूल को साफ करा देना चाहिये। ताकि उसका भी प्रोसेसर, रैम आदि आवश्यकता से अधिक गर्म ना हो सकें जिससे आपके कम्प्यूटर की स्पीड बनी रहे।
Dust And Microprocessor
वैसे हम कितना भी कोशिश कर ले लेकिन धूल से प्रोसेसर को 100 प्रतिशत तक बचा नही पायेंगें लेकिन समय समय पर उसे साफ करके उसके लाइफ के साथ उसके स्पीड को भी बरकरार रख सकते है। प्रोसेसर का सबसे बडा दुश्मन धूल या डस्ट ही है। जहाॅ पर प्रोसेसर की मैन्यूफैक्चरिंग होता है। वहाॅ पर बनाये गये कमरे को लगभग 99 प्रतिशत धूल रहित बनाया जाता है। और वहाॅ के कमरो में धूल के उपलब्धता के आधार पर ग्रेड 10, गे्रड 100, ग्रेड 1000 आदि ग्रेड के आधार पर विभाजित किया जाता है।
Baca Juga
- AnyDesk App Kya Hai
- Digital Directory: कंप्यूटर डेटा के संरचना और उपयोग
- PHP Full Form in Hindi – पीएचपी क्या होता है? AdviceSagar
- SSD Full Form In Hindi AdviceSagar– एस एस डी ड्राइव क्या है?
- यूनिकोड क्या है ? यूनिकोड का क्या काम है ? AdviceSagar
- Gold लोन क्या है, Gold Loan की पूरी जानकारी
- Share Market Kya Hai AdviceSagar – शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाये
चूकि माइक्रोप्रोसेसर की जब मैन्यूफैक्चरींग किया जाता है वहा पर यदि एक धूल की छोटा सा कण भी दिखाई दे तो वह प्रोसेसर के लिये एक पत्थर के जैसे होते है। और मैन्यूफैक्चरींग में एक धूल का कण भी आ गया तो माइक्रोप्रोसेसर खराब हो जायेगा। जब मैन्यूफैक्चरींग में धूल इतने बढे निगेटिव रोल में है। और प्रोसेसर के मैन्यूफैक्चरींग के बाद भी ये धूल प्रोसेसर के लिये खतरा बने रहते है।
Dust And CPU
धूल की वजह से हमारे कम्प्यूटर, रैम हार्डडिस्क सभी ओवर हीट होने लगते है। जिससे इसमें लगे इलेक्ट्रानिक सर्किट ठीक ढंग से कार्य नही कर पाते है। जिससे हम उनके क्षमता का पूरा उपयोग नही कर पाते है। और हमारा सिस्टम स्लो कार्य करने लगता है या हैंग होने लगता है।
हमें कम्प्यूटर ही नही वल्कि सभी इलेक्ट्रनिक उपकरणों को जितना हो सके उतना धूल से दूर रखना चाहिये क्योकि सभी प्रकार के इलेक्ट्रनिक उपकरणों में लगे सर्किट धूल की वजह से ओवर हीट होकर सही ढंग से कार्य नही कर पायेंगे।
तो दोस्तो मेरा यह पोस्ट कैसा लगा हमें जरुर बताईयेगा। आशा है जरुर पसंद आया होगा | आप हमारे ब्लाग को फ्री में सब्सक्राइब करें, और पाये विभिन्न लेटेस्ट अपडेट। पोस्ट अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, ट्विटर पर शेयर करे, आज के लिए सिर्फ इतना ही ।
Subscribe Our Newsletter