DP Full Form in Hindi, WhatsApp DP का Full Form, DP का क्या मतलब होता है, What is DP Full Form in Hindi. अगर आप भी इन्हीं सवालों का जबाब ढूंढ रहे हो तो इस post को पूरा जरुर read करें क्योंकि इस post में आपके साथ मैं DP Full Form और इसकी basic जानकारी share करूँगा.
हम सभी लोग WhatsApp, Facebook और अन्य social media apps (sites) पर अपनी profile picture जरुर लगाते हैं और ज्यादा सभी लोग profile picture को DP कहते हैं लेकिन आपको ये जानकर अजीब न लगे की बहुत ही कम लोग DP की full form और DP का मतलब जानते हैं.
इसलिए मैंने सोचा क्यू ना आप सबके साथ DP full form और DP का मतलब बताया जाये और आप भी इस post को पढ़कर अपने दोस्तों से DP full form जरुर पूछना. आइये जानते है DP full form क्या है?
WhatsApp DP का क्या मतलब होता है?
जैसा की मैंने ऊपर बताया की WhatsApp, Facebook और अन्य social media apps (sites) पर जो अपनी profile picture लगाते है उसे ज्यादातर लोग DP कहते है और बहुत से लोग ये सोचते है की profile picture की short form तो PP हुई तो उसे DP क्यों कहते है?
आप इस post को पढ़ रहे हो यानी आपको भी DP को लेकर कुछ न कुछ question जरुर होगा जैसे की profile picture को DP क्यू कहते है, DP full form क्या है या DP का मतलब क्या होता है तो आइये जानते है DP full form क्या है और DP का मतलब क्या होता है.
WhatsApp DP का Full-Form
DP full form होती है “Display Picture” और DP full form यानी Display Picture का मतलब समझे तो ऐसी Picture जो हमारी WhatsApp या FB की profile पर Display (show) होती है उसी display picture को हम short में DP कहते हैं.
Display Picture (DP) और Profile Picture इन दोनों शब्दों का एक ही मतलब होता है और इन दोनों ही words को social sites और apps पर आपकी पहचान को show करने के लिए use किया जाता है और जैसा की आप जानते ही हैं की आज सभी words को short में ही बोला जाता है.
इसलिए आज सभी लोग Display Picture को short में “DP” बोलते हैं और DP short form सुनने में ज्यादा cool लगती है जितनी Profile Picture की short form “PP” नही लगती है इसलिए DP short form ज्यादा common और popular है.
Hello दोस्तों, आशा करता हूँ की आपको ये DP Full Form in Hindi – WhatsApp DP का क्या मतलब होता है post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.
Tags Full-form kyahaiSubscribe Our Newsletter