एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ से आप आसानी से पैसे कमा भी सकते है और उतनी ही आसानी से पैसे गवा भी सकते है, Share market में जाने से पहले आपको उसके बारे में जान लेना बहुत ही जरूरी है यदि आप बिना जाने शेयर मार्केट में उतरे तो बहुत नुकसान का शिकार होना पड़ सकता है।
आप भी अपना पैसा सही जगह इन्वेस्ट करना चाहते है तो आप शेयर मार्केट में पैसे लगा कर अमीर बन सकते है। और घर बैठे पैसे कमा सकते है। लेकिन आपको इसका जितना ज्यादा एक्सपीरियंस होगा आप उतनी ज्यादा कमाई कर सकते है तो आईये आज हम आपको बताएंगे कि कैसे शेयर मार्केट में शेयर लेते है ,बेचते है और किस तरीके से लोग इसमे पैसे इन्वेस्टमेंट करके पैसे कमा सकते है।
Share market क्या है ?
Share market का मतलब आसान शब्दो मे हिस्सा और बाजार होता है। Share market को हम आसान भाषा मे हिस्से का बाजार भी कह सकते है। शेयर मार्केट में हमको किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदना होता है मतलब जब हम किसी कंपनी का शेयर खरीदते है तो हम कंपनी के हिस्सेदार हो जाते है आप जिस कंपनी के जितने शेयर खरीदोगे आप उतने ही प्रतिशत उसके मालिक बन जाओगे। शेयर को शेयर मार्केट से खरीदा और बेचा जाता है। फिर आप उस कंपनी से अपने शेयर को अपने हिसाब से खरीद और बेच सकते है।
Share market के बारे में ये बी जान ले कि इस मार्किट में शेयर्स के प्राइस कम और ज़्यादा होते रहते है तो आपको शेयर मार्केट में पैसे लगाने के लिए सही वक्त का इंतेज़ार करना होता है अगर आप गलत टाइम पर शेयर्स में पैसे लगा देते है और शेयर की कीमत कम हो जाती है तो आपको भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। इसी लिए आपको इसकी जानकारी होना बहुत जरूरी है।
शेयर खरीदने से पहले कंपनी के बारे में कुछ बाते जान ले !
- कंपनी के शेयर की वैल्यू,
- मार्केट में उस कंपनी की प्रॉफिट
- उस कंपनी के पास कितने आर्डर है
- आगे क्या प्रोजेक्ट कंपनी लॉन्च करने जा रही है
- कंपनी की मार्किट में क्या रेपुटेशन है
- पिछला रिकॉर्ड क्या है
- कंपनी का (Dividend) प्रॉफिट देने का क्या रिकॉर्ड है
और भी बहुत सी बातें है जो शेयर मार्केट की कंपनी के बारे में जान लेना चाहिये। उसके बाद ही कंपनी के शेयर खरीदने चाहिए, और शेयर मार्केट है ही ऐसा कि आप बिना Experience के यहां पर कुछ नहीं है। अगर आपके पास Experience है, तो आप 1000 को एक लाख बना सकते हैं अगर नहीं है तो एक लाख को 1000 भी नहीं बना पाएंगे ।
शेयर मार्केट में शेयर कब खरीदें?
स्टॉक मार्केट में शेयर खरीदने से पहले आप इस प्लेटफार्म में पहले तजुर्बा (experience gain) कर लें की यहाँ कैसे और कब इन्वेस्ट करना चाहिये. और कैसी कंपनी में आप अपने पैसे लगायेंगे तब जा कर आपको मुनाफा होगा. इन सब चीजों का पता लगायें ज्ञान बटोरे उसके बाद ही जा कर शेयर मार्केट में निवेश करें. शेयर मार्केट में कौन सी कंपनी का शेयर बढ़ा या गिरा इसका पता लगाने के लिए आप (economic times) जैसे न्यूज़पेपर पढ़ सकते हैं या फिर NDTV Business न्यूज़ चैनल भी देख सकते हैं जहाँ से आपको शेयर मार्केट की पूरी जानकारी मिल जाएगी.
शेयर मार्के के बारे में अधिक जानकारी जरुर लें वरना इस मार्केट में धोके भी बहुत मिलते हैं. कई बार ऐसा होता है कुछ कंपनी धोखेबाज़ fraud होती हैं और अगर आप उस कंपनी के शेयर्स को खरीद कर अपने पैसे लगाते हैं तो ऐसे कंपनी सबके पैसे ले कर भाग जाते हैं. और फिर आपके लगाये हुए सारे पैसे डूब जाते हैं. इसलिए किसी भी कंपनी के शेयर्स को खरीदने से पहले उसके background के बारे में अच्छे से जरुर जान लें.
शेयर कैसे खरीदें?
Share market में शेयर खरीदने के लिए आपको एक (Demat account) बनाना होता हैं. इसके भी दो तरीके हैं, पहला तो आप एक (broker) यानि की दलाल के पास जाकर एक (Demat account) खोल सकते हैं. Demat account में हमारे शेयर के पैसे रखे जाते हैं जिस तरह की हम किसी बैंक के खाते में अपना पैसा रखते हैं ठीक उसी तरह.
अगर आप शेयर मार्केट में निवेश कर रहे हैं तो आपका demate account होना बहुत ही जरुरी है. क्यूंकि कंपनी को मुनाफा होने के बाद आपको जितने पैसे मिलेंगे वो सारे पैसे आपके इस अकॉउंट में जायेंगे ना की आपके bank account में और demat account आपके savings account के साथ लिंक हो सकता है अगर आप चाहे तो उस demat account से अपने बैंक अकाउंट में बाद में धन राशी ट्रांसफर कर सकते हैं।
आपका demat account आपके बैंक के सेविंग अकॉउंट से लिंक जरूर कर ले ताकि आप पैसे ट्रान्सफर कर सके। लेकिन आप अगर एक broker के पास से अपना अकॉउंट खुलवायेंगे तो आपको उससे ज्यादा फायदा होगा.
क्यूंकि एक तो आपको अच्छा support मिलेगा और दूसरा आपके निवेश के हिसाब से ही वो आपको अच्छी कंपनी suggest करते हैं जहाँ आप अपने पैसे लगा सकते हैं. ऐसा करने के लिए वो पैसे भी लेते हैं.
इंडिया में दो main stock exchange हैं वो है Bombay stock exchange (BSE) और National stock exchange (NSE), यहाँ ही शेयर ख़रीदे और बेचे जाते हैं. ये जो brokers होते हैं वो stock exchange के सदस्य होते हैं हम सिर्फ उनके जरिये ही stock exchange में ट्रेडिंग कर सकते हैं. हम सीधे स्टॉक मार्केट में जा कर कोई भी शेयर खरीद या बेच नहीं सकते.
Conclusion
आशा करता हूँ की आपको इस पोस्ट से Share market के बारे बहुत कुछ जानकारी मिल गई होगी। और अब आप भी Share market में कदम रखने के लिए तैयार हो गए होंगे। अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई होतो इसे जरूर शेयर करे और शेयर मार्केट से रिलेटेड कुछ पुछना होतो कमेंट में जरूर पूछ सकते है।
Tags Audio-Book Business EarningSubscribe Our Newsletter