Blogging kaise sikhe ये ईबुक किन के लिए है

यदि आप:

  • Blogging में नया (beginner) हूँ लेकिन Blogging में शुरुवात कैसे करे पता नहीं चल रहा है
  • Blogging में career बनाना चाहते है लेकिन सही guide नहीं मिल रहा है.
  • WordPress blog setup करना चाहते हूँ लेकिन पता नहीं कैसे करते है.
  • WordPress पर blog बनाया है लेकिन marketing कैसे करते है पता नहीं जिसकी वजह से traffic बढ़ नहीं रहा है.
  • Blogging की शुरुवात की है लेकिन professional Blogging कैसे करते है पता नहीं.

…तो फिर आपको “Complete Guide of Blogging – Professional Blogging सीखे सिर्फ 12 दिनों में और पैसे कमाए.” ये ebook जरूर पढ़नी चाहिए. क्युँकि इसमें हमने Blogging के सारे सवालों के जवाब एक ही ebook में दिए है और ये आपको ब्लॉग्गिंग में सफल बनने में जरूर मदद करेगी और आपके Blogging के career को एक नयी दिशा भी मिलेंगी.

यह ebook की मदद से आप क्या क्या सीख सकते है

  1. Blogging क्या है और Basics को समझेंगे.
  2. Blog बनाने के लिए Perfect planning कैसे करे जहाँ आप TIH secrete tips के बारे में भी सीख सकते है.
  3. Blog के लिए best domain name selection कैसे करते है इसके बारे में जान सकते है.
  4. Blogging करने से पहले कौनसी चीज़ों की जरुरत होती है जिससे आप सही जगह पर investment कर सकते है.
  5. WordPress को live server पर setup कैसे करते है (Connect Domain + Hosting) इसके बारे में सीख सकते है.
  6. Blog install करने के बाद क्या करे basic से लेके professional [TIH Golden Tips] तक सभी settings के बारे में सीख है.
  7. Blog में high quality content लिखना क्यों जरुरी है उसी के साथ Quality और Quantity content लिखने के मुख़्य कारण क्या है ये सीख सकते है.
  8. Blog को promote करने के लिए email list कैसे build करते है सीख सकते है.
  9. Blogging से पैसे कैसे कमाए जाते है उसके अलग अलग तरीकों के बारे में जान सकते है.
  10. Blog पर traffic बढाने के लिए promotion कैसे करते है इसके बारे में सीख सकते है.
  11. Blogging करने के क्या फायदे है इसके बारे में जान सकते है.

Ebook को कैसे पढ़े

इस ebook को हमने 12 हिस्सों में बाँटा है और ये हिस्से एक chapter के रूप मैं है. हमने chapters इसलिए बनाए है क्यूंकि आपको हर एक हिस्से का मतलब अच्छे से समझ में आये. हम चाहते है की ना केवल आप blogging के बारे में सीखे बल्कि आप एक successful blogger भी बने और इस ebook को लिखने के पीछे हमारा यही हमारा उद्देश्य है. तो मैं आपको बता दूँ की इसमें जो chapter लिखे है वो हर दिन के हिसाब से लिखे है. ताकि आपको अच्छे से research करने को भी time मिले. इसमें आपको हर chapter हर दिन के हिसाब से पढ़ना होगा. वैसे अगर आप चाहे तो ebook को एक दिन में भी पढ़ सकते है. पर इससे कोई भी फायदा नहीं होगा. अगर आप थोड़ा थोड़ा करके पढोगे तो आप उस पर research करके वो चीज़ आपको बेहतर समझ में आ जायेगी.

ईबुक की कीमत कितनी है

सच कहूं तो सबसे पहले इस ईबुक को बनाने का मकसद है की जो भी लोग ब्लॉग्गिंग के बारे में जानना चाहते है या अपना खुदका ब्लॉग बनाना है उन सभी को सही जानकारी प्रदान करना. इसलिए हमने सभी पहलुओं के तरफ नज़र डालने के बाद इस ईबुक की कीमत सिर्फ Rs.99/- रखी है. जो की सबके पक्ष में होगी और सभी लोग इसे आसानी से खरीद सकते है.

रुको, रुको सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इसके साथ आपको कुछ और भी मिलेगा. जो है
Believe और Trust(भरोसा और विश्वास)

यदि आप हमारी ईबुक को खरीदते है तो 100% RISK FREE MONEY BACK GUARANTEE भी मिलती है.

मैं समझता हूँ कि, नए bloggers के लिए सुरुवात में पैसे invest करना थोड़ा कठिन होता है. और उन्हें ये भी चिंता होती है की यदि अगर में ebook के लिए पैसे invest करता हूँ तो क्या सच में मुझे फायदा होगा.

यही कारण है कि मैं इस ebook को 30 दिन की Money Back Guarantee को offer कर रहे है – और हम आपको यहाँ पर कोई भी सवाल नहीं पूछेंगे.

यदि आप किसी भी कारण से ebook की खरीद से खुश नहीं हैं, तो आप मुझे 30 दिनों के भीतर एक ईमेल भेज सकते है.

यहाँ तक ​​कि अगर आप एक पूर्ण वापसी (Full Refund) के लिए भी पूछते है तो भी आप इस ईबुक को अपने पास रख सकते है वो भी सभी Golden bonuses के साथ. यह सही भी है क्यूँकि आपके पास खोने के लिए और सब कुछ हासिल करने के लिए कुछ भी नहीं है.

Download Blogging Ebook

मैं यह क्यों कर रहा हूँ?

क्यूँकि मुझे अपने readers पर पूरा भरोसा है और मुझे पूरा विश्वास है कि आप इस ebook में packed किये गये आपके blogging के जीवन को बदलने वाले और सफल बनाने वाले सभी Golden tips और सुझाव से प्यार करेंगे.

हमेशा याद रखें कि, अगर आपको आगे चलकर एक successful blogger बनाना है तो सबसे पहले आपको blogging के प्रति कड़ी मेहनत और लगन से work करना होगा. और मुझे आशा है की आपको हमारे blogging के 12 दिन के chapters में बहुत सारी नयी चीज़ों के बारे में सीखने को मिलेगा. आपको यहाँ पर full dedication passion और patience के साथ blogging करना है.

इस ebook को आप पढ़ रहे है मतलब आपको blogging के प्रति ज्यादा प्यार है. बस सबकुछ अब आपके हाथ में है क्यूँकि ebook आपके पास है और blogging में आप एक नया career शुरू करने जा रहे है. तो अब आपको सोचना है की blogging में आपको कैसी शुरुवात करनी है.

अब आपको कुछ नया करने की बारी है. तो अपने हौसले को बढ़ाये और अपने जीवन में एक नयी शुरुवात करे.

Good luck!