नमस्कार दोस्तों आपका AdviceSagar ब्लॉग पर स्वागत है आज मैं आपको Zoom Meeting App के बारे में बताऊंगा जो अभी काफी trend में चल रहा है अगर आप Zoom App क्या है के बारे में जानना चाहते तो बने रहिये मेरे साथ
Zoom App Kya Hai (What Is Zoom App)
यह Zoom App एक ऐसी एप्प है जिसकी मदद से आप ग्रुप वीडियो कॉलिंग कर सकते है। इसमें आप एक नहीं दो नहीं पूरे 100 लोगो के साथ वीडियो कॉलिंग कर सकते है। इस एप्प का ज्यादा उपयोग कम्पनिया अपने कर्मचारियों से घर बैठे मीटिंग में कर रही है और वे लोग जो रोज़ाना नहीं मिल सकते इस एप्प का ज्यादा इस्तेमाल का रहे हैं। Zoom एप्प में आपको लाइव ग्रुप वीडियो कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
Zoom App Download Kaise Kare
आप zoom cloud meetings app free download को प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आप प्ले स्टोर पर जाए और वह Zoom App सर्च करे और उसे डाउनलोड कर ले। डाउनलोड करने के बाद आपको बताऊंगा की आप कैसे अकाउंट बना सकते है और साथ ही आपको Free और Paid दोनों Version के बारे में बताऊंगा कि आप Free में 100 लोगो के साथ और Paid Version में आप 100 से अधिक लोगो के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर सकते है। और मैं आपको नीचे Download लिंक दे दूंगा।
- zoom cloud meeting apk Download Zoom App
- Zoom Cloud Meeting App For Ios Download Zoom App
- Downlaod Zoom Meeting For Windows Download for windows
Zoom App Me Account Kaise Banate Hai
एप्प को डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करे और Sign Up वाले ऑप्शन पर जाए उस पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा उसमे अपना First Name, Last Name और gmail Id लगाए और I Agree पर क्लिक करने के बाद Continue पर क्लिक करे इसके बाद फिर से आपके सामने नया पेज ओपन होगा उसमे अपने जीमेल अकाउंट को वेरीफाई कर ले।
जीमेल अकाउंट वेरीफाई करने के बाद आपको पासवर्ड लगाने है पासवर्ड लगाने के बाद अपने अकाउंट को लॉगिन कर सकते है।
Zoom App Ke Features
ज़ूम एप्प में आपको बहुत से अच्छे फीचर्स देखने को मिलते है आइये एक एक करके जानते है।
1. Group Meeting
इस एप्प में आप ग्रुप मीटिंग कर सकते है इसमें अगर आप फ्री यूजर है तो आप एक साथ 100 लोगो के साथ 40 मिनट के लिए वीडियो चैट कर सकते है। अगर आपको इसकी संख्या बढ़ानी है तो आपको इसका paid version लेना होगा। paid वर्शन में आप 500 लोगो के साथ एक साथ ग्रुप वीडियो चैट कर पाएंगे। इस फीचर का उपयोग ज्यादातर ऑफिस वर्क के लिए किया जा रहा है।
2. Zoom Meeting
Zoom एप्प के माध्यम से आप ग्रुप मीटिंग कर सकते है जैसे एक ऑफिस में की जाती है।
3. One-on-one video conference
इस एप्प का यह फीचर 2 लोगो को एक दूसरे को एक साथ वीडियो और ऑडियो दोनों के साथ जोड़ता है।
4. Others Features
- Zoom app में आप स्कीन पर Photos, गूगल ड्राइव फाइलों दिखा सकते है।
- इसमें आप Screen अपने android device के साथ शेयर कर सकते है।
- Desktop और mobile से ऑडियो और फोटोज शेयर कर सकते है।
- सबसे अच्छा ग्रुप वीडियो मीटिंग एप्प है।
- सभी Networks पर अच्छे से चलता है। (4g/3g)
Zoom App Ko Use Kaise Kare
ज़ूम एप्प का इस्तेमाल आप बड़ी आसानी से कर सकते है जैसे मैंने आपको फ्री और पेड दोनों वर्शन मिलते है मैं आपको फ्री के बारे में बता रहा हूँ कि आपको फ्री में क्या क्या ऑप्शन मिलते है।
- Join Meeting: इस ऑप्शन में नाम से पता चल रहा है कि Join Meeting इसमें आपको आपकी कंपनी की मीटिंग ज्वाइन करनी है तो उसकी मीटिंग आईडी डाले और ज्वाइन हो सकते है।
- New Meeting: इस ऑप्शन की मदद से आप नई मीटिंग करने के लिए अपने दोस्तों या अपने टीम मेंबर्स को invite कर सकते है और उनके साथ मीटिंग कर सकते है।
- Share Screen: शेयर स्क्रीन की मदद से एक दूसरे की स्क्रीन शेयर कर सकते है।
- Schedule: इस ऑप्शन की सहायता से आप मीटिंग को Schedule कर सकते है।
Conclusion
दोस्तों आज हमने जाना कि Zoom Meeting App Kya Hai और zoom app kaise download kare मैं आशा करता हूँ आज की यह पोस्ट आपको पसंद आयी होगी अगर आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी सवाल है आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है और अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे
Tags
Android
kyahai
Subscribe Our Newsletter