दोस्तों क्या आपको पता है ब्लॉग्गिंग में High Quality content क्या है और 100% high quality content kaise likhe? यदि आप एक beginner ब्लॉगर है तो शायद आपको इसके बारे में ज्यादा नहीं पता होगा. तो फ़िक्र ना करे आज के टॉपिक में हूँ SEO friendly high quality content कैसे लिखते है इसके बारे में बात करेंगे.
ब्लॉग्गिंग मतलब सिर्फ content writing करना नहीं होता बल्कि उस content को अच्छी तरीके से visitors के सामने पेश करना होता है. उसी तरह google search को भी ध्यान में रखकर आपको content लिखना होता है. आज जो techniques में आपको बताने वाला हूँ वो सभी content writing techniques एक प्रोफेशनल ब्लॉगर use करता है और आपको अपने ब्लॉग पोस्ट को कम समय में search engine में top पर लाना है तो हाई क्वालिटी कंटेंट लिखना बेहद जरुरी है.
यहाँ पर मैं आपको step by step सभी जानकारी दूंगा की high quality content kya hai उसके फायदे क्या है और उसे किस प्रकार से लिख सकते है. ये सभी practical चीज़े है जो मैं personally भी use करता हूँ. इसलिए आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना.
Quality का मतलब क्या है जो चीज़ अच्छी हो और long-life तक चलती हो. हम जब कभी market में भी जाते है तब किसी चीज़ को खरीदते है तो वो चीज़ Quality product है या नहीं ये देखकर खरीदते है. तो ब्लॉग्गिंग में भी ऐसा ही होता है जो आपके visitors होते है उन्हें Quality content पसंद होता है. कौन भला आधी अधूरी जानकारी पढ़ना चाहेगा.
अगर आप proper content को लिखते है और उसे सही तरीके से organize करते है तो वो post audience को पढ़ने में अच्छा लगता है और साथ ही साथ google crawler भी आपके content को अच्छे से समझ लेता है और जल्दी से rank करता है. अब इन सभी चीज़ों को analyze करके जो article लिखता है उसे High Quality content कहते है.
अब आर्टिकल्स दो प्रकार में लिखे जा सकते है एक High Quality और दूसरा low Quality. लेकिन जो दूसरा प्रकार है उससे आपको कोई भी फायदा नहीं होगा क्यूंकि low Quality content google पसंद नहीं करता और readers भी पूरी जानकारी पढ़ना पसंद करते है. इससे आपके वेबसाइट का brand value बढ़ता है उसके साथ आप जल्दी grow भी करते है.
कभी भी smart work करे ना की hard work. smart work में आपका समय बचता है और हाई क्वालिटी कटेंट लिखते समय भी आपको स्मार्ट वर्क करके कंटेंट लिखना है.
आप चाहे कितना भी लंबा आर्टिकल क्यों ना लिखे लेकिन उसमे Quality नहीं होगी तो वो आर्टिकल किसी काम का नहीं. इसमें आप बस personal writing skill दर्शाते हो. लेकिन आर्टिकल अगर सही तरीके से लिखे तो इससे आप अपना writing skill भी दर्शाते हो और आपको content लिखने की intelligence भी लोगों को दिखती है.
अगर आपको किसी टॉपिक के ऊपर आर्टिकल लिखना है तो आपको ऐसा नहीं सोचना की थोड़ा बहुत लिख दिया तो ब्लॉग्गिंग में कम पूरा हुआ. ऐसा नहीं जो भी top bloggers है वो सभी SEO factors के ऊपर काम करते है तभी उनके blogs top पर दीखते है और ऐसे में अगर आप भी top पर आना चाहते है तो content लिखते समय Quality पर ध्यान दे इससे ना केवल आप writing करते है बल्कि SEO का काम भी साथ में पूरा हो जाता है.
High Quality Content लिखने के फायदे?
यदि हम high quality content writing की फायदे की बात करे तो इसमें आपको दो जरुरी फायदे मिलते है एक आपका ब्लॉग On Page SEO के हिसाब से strong बनता है जो google को बहुत पसंद है और दूसरा आपकी audience में आपके ब्लॉग के लिए एक trust build होता है.
जैसे ही दोनों चीज़े work करती है आप समझ लेना आपका ब्लॉग भी जल्दी rank होना शुरू हो जायेगा. क्यंकि SEO ही एक ऐसा factor है जो आपके ब्लॉग पर organic तरीके से लाखों ट्रैफिक ला सकता है.
- Brand value बढ़ता है.
- Visitors आपको जानने लगते है
- SEO score बढ़ता है
- Monetization में बढ़ौती मिलती है
- Domain authority और Page authority बढ़ती है
- Alexa rank बढ़ता है
- AdSense use करते है CPC improve होता है
- आप auto pilot की तरह काम कर सकते है
- Long term के लिए content बनता है.
- आपको guest post लिखने के लिए offer आ सकता है
100% High Quality Content kaise likhe?
1. Topic Research करे
एक High Quality content लिखने के लिए सबसे पहले आपके पास एक unique Topic होना जरुरी है क्यूंकि तभी आप एक high quality original content लिख सकते हो. इसका basic logic है की आप जिस भी टॉपिक पर content लिखने जा रहे है उसे research करे की कितने लोगों ने पहले से उसपर artical बनाये है.
अगर बहुत सारे लोगों ने उसपर Quality आर्टिकल बनाये है तो आपको ये सोचना होगा की आप उनसे बेहतर क्या लिखोगे. Topic research के लिए थोड़ा समय लगता है लेकिन एक बार Topic final हो जाये तो आपका 10% काम यही ख़त्म हो जाता है.
अगर आपको नहीं पता ब्लॉग पोस्ट टॉपिक कैसे ढूंढे और उसके बारे में ideas जानने है तो ये आर्टिकल जरूर पढ़े. इसमें मैंने वो सारी pratctical चीज़े बताई है जो एक ब्लॉगर के लिए जरुरी है.
जब आप पहले से publish टॉपिक्स पर आर्टिकल्स लिखते है और वही कॉपी करते है तो उससे google rank तो दूर आपका post search engine में भी जल्दी rank नहीं होता. इसलिए थोड़ा anlyze करे की आप जो टॉपिक पर आर्टिकल लिखने जा रहे है उससे सम्बंधित पहले से कितने posts publish है. अगर 200 से ज्यादा आर्टिकल publish है तो आपको वही टॉपिक पर आर्टिकल लिखने के लिए मेहनत करनी होगी क्यूंकि आपको एक unique artical लिखना है.
2. Proper Keyword Research करे
Organic traffic की बात करे तो keyword research एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से आप काम समय में आर्टिकल्स rank करा सकते हो. बस आपको keyword research के बारे में पता होना चाहिए क्यूंकि ऐसा नहीं की कौनसा भी keyword select किया और उसे आर्टिकल में पब्लिश किया आपको proper keyword रिसर्च करना है. क्यूंकि इसकी मदद से आपके ब्लॉग पर लाखों visitors आ सकते है.
अब ऐसा नहीं की आपने आज कीवर्ड रिसर्च करके आज आर्टिकल पब्लिश किया और कल आपको result दिखाई देगा इसके लिए समय लगता है.
अब keyword research कैसे करे?
तो सबसे पहले आपको किसी भी keyword research tool की मदद लेनी है जिसकी मदद से आप proper keyword research कर सके. वैसे फ्री और प्रीमियम बहुत सारे tools उपलब्ध है. लेकिन अगर आप एक beginner है तो मैं आपको फ्री टूल भी उसे कर सकते है.
सबसे पहला टूल है वो Google keyword planner है जिसकी मदद से आप आसानी से keyword find कर सकते है और दूसरा जो टूल है TheHoth जो लगभग SEMRush जोकि एक paid tool है उसी के जैसे results दिखाता है तो आप इसकी मदद से भी keyword ढूंढ सकते है.
सबसे पहले में आपको TheHoth tool में कैसे keyword research करते है इसके बारे में बताता हूँ.
आपको बस वेबसाइट को visit करना है और keyword enter करना है उसके बाद आपके सामने keywords के results show होंगे जो आपके आर्टिकल्स के लिए बेहतर होंगे. आप search volume check करे और compition level भी check करे. आपको ऐसा keyword चुनना है जिसका keyword difficulty low और volume High हो.
Subscribe Our Newsletter