इस लेख में आप सीखेंगे Short Virus कैसे हटायें (Shortcut Virus Kaise Hatayen) , How to Remove ShortCut Virus in Hindi, ऐसा कितनी ही बार होता है अपने Computer और पेन ड्राइव (USB) Pen-Drive में हमारे सभी Data जो है वो ShortCut बन जाते है और हम उस समय उनका किसी भी तरह से उपयोग नहीं कर पाते क्योंकि वो अब हमारे उपयोग के लिए ही नहीं रह जाते है वो सभी डाटा एक ShortCut वायरस से संक्रमित हो जाते है और ऐसा तभी होता है जब या तो हमारे कंप्यूटर में किसी तरह का Antivirus नहीं है या फिर हमने अपने USB (Pen-Drive) को किसी Virus Effected Computer में लगाया है.
Tags
Computer
Security
ShortCut Virus क्या है
ShortCut Virus एक ऐसा वायरस है जो की किसी भी Antivirus द्वारा हटाया नहीं जा सकता काफी समय पहले मेने इसका समाधान खोज लिया था परंतू मुझे लगा की यह तो शायद सबको मालूम होगा तो मेने इस पर कोई लेख नहीं लिखा परंतू जब AdviceSagar पर लोगों के Comment आये तो मुझे लगा की इसकी काफी आवश्यकता है लोगों को तो मेने यह लेख खास आपके लिए लिखा है. ठीक है अब आपको ShortCut Virus के बारे में काफी कुछ पता चला पर इसे हटायें कैसे वो सीखते है.Pen-Drive से ShortCut Virus कैसे हटायें
अब जो Magic Tricks आपको बताने जा रहा हूँ यह आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी इसकी मदद से आप न सिर्फ ShortCut Virus बल्कि किसी भी तरह का Virus आपके Computer या Pen-Drive में आ जाएँ तो आप उसे बड़ी सरलता से हटा सकते है और अपने Data की सुरक्षा कर सकते है इससे आपके कोई भी Data Delete भी नहीं होगा और सभी Virus हटा दिए जायेंगे जब की कई बार ऐसा होता है की हम किसी Antivirus से अपने Computer या USB को जब Scan करते है तो वो हमारे कुछ Data को भी Delete कर देता है इस ट्रिक्स में आप इस नुकसान से बच जायेंगे तो चलिए जानते है यह ट्रिक्स क्या है और कैसे इसका उपयोग होगा.USB (Pen-Drive) से Virus कैसे हटातेे है
- अपने कंप्यूटर को Start करें
- अपने USB (Pen-Drive) को कंप्यूटर से जोड़ दे.
- KeyBoard में से Windows+R बटन (Ctrl+Alt बटन के बिच वाला) के साथ R बटन को दबाएँ इससे आपके सामने RUN Command का Box खुल जायेगा.
- RUN Command बॉक्स में CMD टाइप करें और OK बटन पर क्लिक करें.
- आपके सामने CMD Box खुल जायेगा.
- अब आपको निचे दी गई Command को इस Box में KeyBoard की मदद से टाइप करना है.
- attrib -h -r -s /s /d g:\*.*
Note : इस Command में 6 जगह पर Sapce (खाली) दिया गया है यदि आपने कमांड गलत डाली होगी तो यह काम नहीं करेगी यहाँ से आप यह Command कॉपी करके भी डाल सकते है.
अब ऊपर दी गई Command में आपको सबसे आखिरी Word को बदलना है और अपनी USB का जो Drive Letter है वो डालना है (USB का Drive Letter आप My Computer Open करके देख सकते है जहाँ पर सभी Drive Show होती है) उसके बाद Enter बटन दबाएँ.
यह कुछ समय लेगा उसके बाद My Computer खोलें.
अब अपना USB (Pen-Drive) को Open करें.
आप देख पाएंगे की जो भी ShortCut Virus या Virus है वो सब अलग और आपका जो भी Data है वो अलग से दिखाई पड़ेगा अब बस आपको सिर्फ Virus को Delete करना है और सभी Data का Backup लेकर एक बार अपने USB Pen-Drive को पूरा Format करना है.
हमने तकीनीकी पर और भी बहुत सारे लेख लिखे है आप उन्हें भी पढ़ें और अपना तकिनकी ज्ञान को बढ़ाएं यदि आपको इस लेख से संबधित और कुछ जानना है या आपका कोई सुझाव है तो हमे आपके सुझाव और Comment का सदेव इंतजार रहेगा जरुर भी अपना Comment डालें.
इस लेख को पढने और Comment के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूँ.
आप देख पाएंगे की जो भी ShortCut Virus या Virus है वो सब अलग और आपका जो भी Data है वो अलग से दिखाई पड़ेगा अब बस आपको सिर्फ Virus को Delete करना है और सभी Data का Backup लेकर एक बार अपने USB Pen-Drive को पूरा Format करना है.
Computer से ShortCut Virus कैसे हटायें
यहाँ में आपको एक बात बता दू की जो भी यह ShortCut या किसी भी तरह का Virus है वो आपके Computer में या तो Internet से आता है या फिर किसी दुसरे कंप्यूटर से पेनड्राइव Pen-Drive द्वारा आता है और जैसा की आपको ऊपर मेने बताया है किस तरह से हम USB से वायरस हटा सकते है. कंप्यूटर में भी आपको बिलकुल वैसा ही करना है क्योंकि आप एक Storage Device को Scan करते है और Hard Disk भी एक Storage Device है और USB Pen-Drive भी तो इसमें आपको कुछ खाश नहीं करना बिलकुल ऊपर दी गई ट्रिक्स को ही Follow करना है.हमने तकीनीकी पर और भी बहुत सारे लेख लिखे है आप उन्हें भी पढ़ें और अपना तकिनकी ज्ञान को बढ़ाएं यदि आपको इस लेख से संबधित और कुछ जानना है या आपका कोई सुझाव है तो हमे आपके सुझाव और Comment का सदेव इंतजार रहेगा जरुर भी अपना Comment डालें.
इस लेख को पढने और Comment के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूँ.
Subscribe Our Newsletter