Recent in Fashion

Best Seller Books

Computer hang hone se kaise bachaye

दिमाग खराब तो तब होता है जब हमारा Computer (desktop or laptop) Hang होने लगता है.  कई बार Important काम करते समय हमारा Laptop या Desktop  पूरा रुक जाता है,  और कई बार तो हमारा बना हुआ Project Hang होने के कारण Delete हो जाता है.  तब हम Internet पर Search करने लगते हैं के Laptop, Computer Hang Hone Se Kaise Bachaye ?  इन सारे समस्या से छुटकारा पाने के लिए हम Internet से तरह तरह के Software Download करते हैं ताकि Computer hang hone se bach सके .

Computer hang hone se kaise bachaye

लेकिन इस के चक्कर में बहुत लोग फालतू के Software Download कर लेते हैं और कंप्यूटर का हालत और भी ज्यादा खराब होने लगता है.  तो दोस्तों आज मैं यहां पर आप लोगों से कुछ Tips Share करूंगा जिसको Follow करके आप अपने Computer ko hang hone se bach पाएंगे.  यहां पर मैं पहले कारण बताऊंगा फिर Solution  बताऊंगा ताकि आपको समझने में कोई Problem ना आए.

Computer ( Laptop or Desktop) Hang Kyun Hota Hai

दोस्तों Computer Hang होने के कई कारण होता है. मैं यहां पर ऐसे 10 कारण बताऊंगा जिसके वजह से आपका Computer Hang होने लगता है.

Computer Virus :

दोस्तों Computer Hang होने के पीछे यह एक Main कारण है.  क्योंकि  ज्यादातर लोग Pirated Windows Use करते हैं, क्योंकि Original Windows Operating System खरीदने के लिए पैसे थोड़े ज्यादा लगते हैं.  लेकिन Pirated Windows Internet पर  बिल्कुल Free में मिल जाता है इसके लिए आपको कोई भी पैसा देना नहीं पड़ता है.  इसी का फायदा उठाकर कुछ बुरे Hackers उसी Operating System के अंदर Virus  डाल देते हैं,  और Virus का काम होता है  हर समय On रहना.

जब आप Internet से Connected  होते हैं तब इस तरह का Virus आपके Computer से Hacker के Computer तक Data(Background में) भेजता रहता है, जिसके अंदर आपका Personal Details भी हो सकता है.

लेकिन हर Crack Software के अंदर Virus नहीं होता. But मैं Original Windows 10 Pro Use करता हूं ( मैंने Buy किया था).

Note: Ho Sake To Crack Software Avoid Kare( Don’t Use Crack Software).

Low RAM:

कंप्यूटर में Low RAM  होने के कारण आपका Laptop या Desktop Hang हो सकता है.  बहुत लोग इसमें ध्यान ही नहीं देते हैं 2GB की RAM में High-Quality OS या Software चलाने की कोशिश करते हैं.  मेरा एक फ्रेंड ने  बिना  सोचे समझे 2GB की RAM में Windows 10 Install कर दिया था और Photoshop Software चलाने की कोशिश कर रहा था.

और  फिर क्या होना था! Computer Hang होने लगा.  इसलिए आप कभी भी Low RAM  वाले Computer में High Quality का OS, Game या Application Install ना करें. RAM को Upgrade करले 2GB  से 4GB या 8GB करले ( अपने काम के अनुसार).

Runing background programs:

दोस्तों जब कोई भी Software Open करते हैं तो, हमारे Computer के Background में  उस Software का Program चलता रहता है.  कई बार Software बंद करने से भी Program बंद नहीं होता है वह Background में चलता रहता है.

इसलिए Computer Hang हो जाता है. Computer Start करने के साथ-साथ कुछ Application भी Background में चलना चालू कर देते हैं इसके कारण Windows Loading Time बहुत ज्यादा लग जाता है.

Too much junk files:

इस तरह का File जब आप Software Install करते हैं या internet से  कुछ Download  करते हैं तब आपके Computer में Store होता है. इस तरह Store होते होते बहुत ज्यादा File जम जाता है और Computer Performance Slow होने लगता है.

ज्यादातर लोगों को Junk File के बारे में उतना Knowledge नहीं होता है इसके कारण इस तरह का File Computer में Store  होने लगता है और Computer Hang हो जाता है.

Junk File  कुछ इस तरह का होता है-
  1. Document history list.
  2. Run history.
  3. files और folder list.
  4. Windows Temp files.
  5. Recycle Bin.
  6. Scandisk history.
अगर आप इस तरह का File  हफ्ते में एक बार Clean  करते हैं तो आपका Computer सही रहेगा.

अभी तक हमने Computer Hang Hone Ka Karan जाना है अब हम Computer Ko Hang Hone Se Kaise Bachaye वह जानेंगे.

Computer, Laptop hang hone se kaise bachaye

दोस्तों जैसे कि मैंने Computer Hang Hone Ka Karan पहले ही बता दिया है, अब हमें Computer, Laptop Hange Hone Se Bachna सीखेंगे. मैं यहां हर एक Solution Photos के साथ बताऊंगा. तो चलिए जान लेते हैं.
# Use Anti-virus

Computer hang hone se kaise bachaye
Antivirus
अगर आपने अभी तक कोई भी Antivirus नहीं लगाया तो लगा लीजिए. क्योंकि Antivirus लगाने से Computer हमेशा Safe रहता है. वैसे तो Windows 10 में पहले से ही Antivirus रहता है जिसे हम Windows Defender के नाम से जानते हैं.

आज के टाइम पर Windows Defender बहुत Powerful होता है पहले यह उतना अच्छा नहीं था. अगर आपके पास Windows 10 नहीं है( अगर आपके पास windows 7 ya windows 8 hai तो ) तो आप एक अच्छा सा Antivirus लगा लीजिए जैसे कि Kaspersky, Norton AntiVirus, Comodo, Bitdefender ETC. क्योंकि Windows 7, 8, 8.1 का Windows Defender उतना Powerful नहीं होता है

यदि आप Windows 10 Latest Version Use करते हैं तो आपको कोई भी Antivirus की जरूरत नहीं है (  क्योंकि मैं भी Windows Defender Use करता हूं).

# Clear Junk File

Step1

दोस्तों Junk File Delete करने के लिए अपने Computer के Key Board से Windows+R  दबाएं और Prefetch टाइप करके Enter दबाएं.

Computer hang hone se kaise bachaye
Prefetch
फिर आप के सामने एक फोल्डर खुल जाएगा, उस फोल्डर के अंदर जितने भी Files होगा सब आपको Delete करना होगा. लेकिन Delete करने से पहले Shirf दबा के Delete करें ( Shirf+delete). इससे All File Permanently Delete हो जाएगा.
Computer hang hone se kaise bachaye
Delete All Files

Step 2


उसके बाद फिर से आपको Windows+R दबाना है फिर %temp%  टाइप करें.  टाइप करने के बाद Enter दबाए. 

Computer hang hone se kaise bachaye
Clear Junk File
फिर से आपको  उन सारे Files को Select करना होगा( ctrl+A दबाएं ). Select करने के बाद Shift+delete  दबाएं.  इससे सारा का सारा Files  हमेशा के लिए Delete हो जाएगा.

Computer hang hone se kaise bachaye
Temp File


Step 3

दोस्तों अब आप को फिर से वही Process दोहराना है लेकिन अब आपको सिर्फ” Temp ”  टाइप करना है, और टाइप करने के बाद Enter दबाना है.

Delete Temp Files

फिर आप के सामने एक फोल्डर खुल जाएगा किस फोल्डर में जितने भी Files होगा.  उन सारे Files को Delete करना होगा ( पहले Ctrl+A  दबाएं फिर Shift+Delete  दबाए). 

Temp

तो दोस्तों इसी तरह आपको Search Box में recent टाइप करके Enter दबाना है फिर जितने भी Files होगा,   उन सारे Files को डिलीट करना होगा.

दोस्तों इसी तरह आप हर हफ्ते में 2-3  बार इस तरह junk और temp Files को Delete जरूर करें,  इसे आपका कंप्यूटर Slow काम करना बंद कर देगा.

# Disk Clean up

दोस्तों Disk Clean up करने के लिए आपको My Computer में जाना होगा,  जाने के बाद C: Drive के ऊपर Right Click करना होगा.  फिर ठीक नीचे Properties  पर क्लिक करना होगा.

Properties



Properties में आने के बाद आपको Disk Cleanup का एक Option दिखाई देगा.  आपको  वहीं Disk Cleanup के ऊपर Click करना है.

Disk Cleanup
अब यहां पर आपको File Select करने के लिए कहा जाएगा.  जितने भी  बेकार के Files है उन सभी के ऊपर Check कर दे और OK पर क्लिक करें.

Computer hang hone se kaise bachaye
Clean Up
Ok करने के बाद Delete All Files पर क्लिक करें.  जितने भी junk Files थे सब डिलीट हो जाएगा.

Delete Junk Files

दोस्तों इस तरह से आप हफ्ते में 2-3 बार जरूर करें.  ऐसा करने से आपका कंप्यूटर बहुत Fast काम करेगा. और दोस्तों हमें ध्यान में रखना है कि हमारे कंप्यूटर का C: Drive भर ना जाए (C drive के अंदर Song, Video , Software ना रखें) . थोड़ा Space खाली रखें.

# Stop Startup App and Background App

दोस्तों जब हम Computer On करते हैं तो ऑन करने के साथ-साथ कुछ ऐसे भी Application Open हो जाता है जिसका हमें कोई जरूरत नहीं है.  तो इस तरह के Application को Start होने से हमें रोकना है.

Step 1

इसके लिए आपको अपने Computer Key Board में  Ctrl+Alt+Delete  दबाना है.  फिर Startup Option पर क्लिक करना है.   अब यहां पर आपको कुछ ऐसे भी Application मिलेगी  जिसका हमें जरूरत नहीं है,  इसलिए आपको  उस टाइप के Application के ऊपर Right Click करना है और Disable  पर Click करना है.

Computer hang hone se kaise bachaye
Disable Startup App
Note: हर Application  को Disable  मत कीजिए  क्योंकि इसके अंदर  कुछ कुछ System Application भी Run होती है.  इसलिए आप  ऐसे Applications को Disable करें जिसका Computer Start होने के साथ-साथ  चालू होना जरूरी नहीं है

Conclusion 

तो दोस्तों अगर आप  यह सारा Methods  अपनाएंगे तो आपका Desktop या Laptop Hang Hone Se Bach जाएगा.  दोस्तों और भी कुछ Methods है जैसे आपको फॉलो करना चाहिए जैसे कि- एक ही टाइम पर बहुत सारे Software ना चलाना,  किसी का Pen drive कंप्यूटर में लगाने से पहले एक बार Antivirus से Check करना,  इंटरनेट से कोई भी unknown Application Download ना करना.  दोस्तों मैं यह सारा Methods Try करता हूं और मुझे बहुत अच्छा Result मिलता है.  अगर आपको और भी तरीके पता है तो आप में नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.  अगर आपको यह जानकारी Helpful लगा हो आप अपने दोस्तों से Share जरूर करें

Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads