Recent in Fashion

Best Seller Books

VPN क्या है और VPN का USE कैसे करे

VPN का use कैसे करते है VPN क्या है, Almost सभी लोग जानते है, But VPN काम कैसे करता है, इसके बारे में शायद ही किसी को जानकारी होगा| इसलिए आज VPN के बारे में बताने वाला हूँ|

आप सभी को ये जानकर हैरानी होगा, की VPN का use Hacking करने और Hacking से Proctacted रहने के लिए होता है| ऐसे में  अगर आप Internet का उपयोग या Digital Work करते है, तो आपको VPN के बारे में Information रखना बहुत जरुरी है|
वीपीएन क्या है (WHAT IS VPN)?
Virtual Private Network (VPN) एक Private सुरक्षित Network है, जिसका उपयोग Location और Network Ip Hide करने के लिए होता है, या VPN एक ऐसी Technology जिसको माध्यम से Encrypted Connection create किया जाता है जिसके बारे में सिर्फ उसी को जानकारी होता है, जो Network create करता है|

नोट :-   आप VPN का use करते है, तो Google भी नहीं समझ पता है, की Network का location कहा है|

For Example- अगर आप ऐसे website पर जाना चाहते है, जो India में Ban है, But Canada में Ban नहीं है, तो आप VPN के माध्यम से बहुत आसानी से अपने Location को Canada में change करके, उस Website को Access कर सकते है|

VPN USE करने के Benifit :
जैसा की आप सभी को पता होगा बहुत से Movies website India में Ban है, ऐसे में अगर आप VPN का use करते है, तो आप बहुत आसानी से Ban website को use कर सकते है|

अगर आप VPN का use करते है, तो आपCarding, Hacking जैसे Activity से बच सकते है, क्योकि जब आप VPN का use करते है, तो आपका Network ,Private हो जाता है, जिसको आपके अलावा कोई और नहीं access कर सकता है|

Online Trasaction करते है, तो ऐसे में Private network Security के हिसाब से VPN सबसे सुरक्षित है, क्योकि जब VPN का use करकेOnline transaction करते है, तो VPN दोनों Network के बीच में Tunnel Create कर देता है, जिसे कोई भी Break नहीं कर सकता है|

अगर आप Hacking करते है , तो आप VPN के use से अपने Orginal Location और Nework Ip Hide कर सकते है, जिससे किसको पता नहीं चलेगा, कौन और कहा से Hacking कर रहा है| जितने भी प्रोफेशनल हैकर है सभी VPN का use करते है|

VPN USE करने के नुकसान:
जैसे VPN Private Network use करने के कुछ फायदे है , उसी तरह इसको use करने के कुछ नुकसान भी है, ऐसे में अगर आप VPN से होने वाले नुकसान के बारे में नहीं जानते है, तो आपके कुछ Personal और Important account बंद भी हो सकते है| जैसे की..

अगर आप VPN Network का use करके facebook account open करते है , तो आपका Facebook Account Block हो जायेगा| इसलिए आप कभी भी VPN network पर facebook account लॉग इन ना करे.

Google Gmail, Google Plus, या Google Account को अगर आप VPN Network पर use करते है, तो इनके Block हो जाने के खतरा रहता है|
कहा से VPN SERVICE का USE कर सकते है :
वैसे तो बहुत से  Free VPN Android और Software आते है, जिसे आप Private Network के जैसे use कर सकते है लेकिन ये सभी 100% Network Encrypt नहीं कर पाते है, इसलिए मै आपको कुछ ऐसे VPN Service Provider के बारे में बताता हूँ, जो Paid है लेकिन बहुत सुरक्षित है| 

अगर आप इन सभी VPN Server का use करते है, तो आप Secret तरीके से कही भी किसी भी Website पर access कर सकते है,

Ex : अगर आप Canada के VPN का उपयोग करते है, तो ऐसे में जब आप India से Internet access करेंगे, तो आपका Location Canada दिखेंगा|

Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Tidak postingan yang terkait.

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads