Recent in Fashion

Best Seller Books

Google Adsense के लिए कब apply करे ? तथा apply करने की 15 शर्ते !

आज के समय में लोग internet पर पैसे कमाने को ज्यदा महत्व देते है वो तुरंत एक वेबसाइट या ब्लॉग बना लेते है और फिर तुरंत पैसे की चाहत में google adsense के लिए apply कर देते है। और इसका नतीजा ये होता है कि उनके account को adsense द्वारा disapprove किया जाता है और फिर account disapprove होने के बाद वो blogging करना छोड देते है। ये इसलिए होता है किउकी ज्यदातर लोग सिर्फ पैसे कमाने के लिए ही blogging करते है और वो मकसद ना पूरा होने पर उसको छोड़ देते है अब सवाल उठता है कि हम ब्लॉग बनाने के बाद adsense ke liye kab apply kare ?

आज में आपको वो तरीके बताउगा जिससे आपका google adsense account कभी disapprove नहीं होगा और आप उससे अच्छी कमाई भी कर पाएगे। आप adsense ke liye kab apply kare या apply करने से पहले किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए इसके लिए आप नीचे दिए सारे points को पहले पास कर ले उसके बाद ही adsense ke liye apply kare.

Adsense ke liye kab apply kare ?

आपकी Website 6 महीने पुरानी होनी चाहिए :


ये वो condition है जो adsense ke liye kab apply kare इसका पूरा जबाब दे देती है। ये बंदिश सिर्फ चीन और भारत जैसे देशो के लिए लगायी गयी है। ये condition adsense ने इसलिए लगायी थी किउकी इंडिया में लोग ब्लॉग बनाने के तुरंत बाद adsense के लिए apply कर देते थे वो terms and conditions नहीं पड़ते थे इसलिए google adsense ने 6 महीने की बंदिश लगा दी ताकि लोग 6 महीने तक उस ब्लॉग पर काम करे और जब उनके ब्लॉग पर ठीक ठाक content हो जाए तो ही apply करे ?
लेकिन में आपको बता दू ये बिलकुल ज़रूरी नहीं है कि आपकी वेबसाइट जब तक 6 महीने पुरानी ना हो आपको adsense approval नहीं मिल सकता आपको adsence 1 हफ्ते के अंदर भी approve कर सकता है लेकिन उसके लिए आपको google adsense की सभी शर्तो को सही से फॉलो करना होता है। आपको भी यदि कुछ महीनो के अंदर अपना account approve करवाना है तो नीचे लिखे सभी points या शर्तो को फॉलो कीजिये तभी आप कुछ महीनो में adsense से अपना account approve करवा पायेगे

Adsense apply करने की 15 शर्ते :

 1. खुद की Website होनी चाहिए  :

adsense apply  करने के लिए आपके पास खुद की वेबसाइट होनी चाहिए अर्थात आपकी वेबसाइट demo.com या demo.in के format में होनी चाहिए। adsense उन websites  को approve नहीं करता है जो जिनके extension demo.blogspot.com  में होते है। किउकी ये websites  फ्री होती है इसलिए adsense  इनको एहमियत नहीं देता है इसलिए यदि आपको adsense ke liye kab apply kare जानना है तो पहले खुद का domain  खरीद ले उसके बाद ही बाकी points पढ़े।

2. आपकी उम्र 18 साल होनी चाहिए :

google adsense के अनुसार अगर blogger की उम्र 18 साल से कम है तो वो adsence के लिए apply नहीं कर सकता है। ये नियम ठीक ड्राइविंग liecence या बैंक account खुलवाने जैसा ही है लेकिन इसमें आपको थोड़ी छुट भी मिलती है। जिसके अनुसार blogger अपने किसी रिश्तेदार या माँ बाप के नाम पर adsense account बना सकता है लेकिन ये आप तभी करे जब आपका traffic बहुत ज्यदा आ रहा हो।

3. Content की Lenth अच्छी होनी चाहिए :

अगर आप yoast seo इस्तेमाल करते होंगे तो आपको पता होगा कि एक अच्छी पोस्ट वो कहलाती है जिसका content lenthy हो yoast आपको आपके पोस्ट की lenth बढ़ाने के लिए हमेशा suggest करता है। adsense भी आपके account को तभी approve करेगा जब आपके ब्लॉग पर lenthy content होगा अगर आपकी प्रतेक पोस्ट 1000 शब्दों से उप्पर है तो वो बढ़िया पोस्ट कहलाएगी और यदि आप 800-2000 शब्दों तक तकरीबन 18-20 पोस्ट लिख ले तो आप adsence के लिए क्वालीफाई कर जाते है लेकिन आपका content copyright के दायरे में नहीं आना होना चाहिए।

4. Language Supportive ब्लॉग होना चाहिए :

ये वो शर्त है जिसे सुन कर भारतीय महाद्वीप के लोग अब चैन की सांस ले सकते है किउकी फिलहाल में google adsense ने हिंदी language को भी अपनी केटेगरी में शामिल कर लिया है। अर्थात अब अगर आप hindi में भी ब्लॉग लिखते है तो भी आप क्वालीफाई कर पाएगे !

वैसे में आपको उन सभी भाषाओ को भी बता देता हु जो google adsense सपोर्ट करता है :

Arabic, Bulgarian, Catalan, Chinese , Dutch, English, Filipino, French, German, Greek, Hebrew, Hindi, Hungarian, Indonesian, Italian, Japanese, Kannada, Korean, Latvian, ..etc.

ये कुछ भाषाए है जिनको adsence सपोर्ट करता है इसलिए अगर आप इन भाषाओ में से किसी एक में लिखते है तो आपको खुश हो जाना चाहिए।

5. Copyright Content नहीं होना चाहिए :

इसके अनुसार अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर जो भी content हो वो आपका लिखा होना चाहिए अगर आप कही से कॉपी करके डालेगे तो आप पकड़े जायेगे और आपको adsense से हमेशा के लिए हाथ धोना पड़ सकता है। इसलिए आप जब भी ब्लॉग बनाये उसमे कभी भी दुसरे ब्लॉग से कॉपी करके अपने ब्लॉग पर ना डाले किउकी google के पास सभी websites के sitemap availble होते है जिससे वो आसानी से copyright content को crawl कर लेते है इसलिए आप सिर्फ खुद का बनाया हुआ content ही डाले।

6. सभी Ads को Remove करे :

adsense के लिए apply करने से पहले अपने ब्लॉग से दूसरी सभी प्रकार की ads को remove कर दे यहाँ दुसरे प्रकार की ads से मेरा मतलब है। यदि आपने bitvisor या किसी छोटी मोटी कंपनी से अगर ad ले रखी है तो उसे पहले हटा दे किउकी वो ads google adsense की नजर में आपकी साईट की वैल्यू को कम कर देती है। अगर आपने दूसरी कंपनियो से ad ले रखी होगी तो adsense समझेगा आप सिर्फ पैसे के लिए apply कर रहे हो और वो आपकी साईट को बिना check करे ही रिजेक्ट कर देगा adsense सिर्फ उनको एहमियत देता है जो उसकी ads को एहमियत देते है।

7. Youtube से Adsence ना जोड़े :

अगर आप blogger है और आपका youtube account भी है तो कृपया आप adsense को youtube से ना जोड़े। आप ये तभी करे जब आप एक अच्छे youtuber हो अर्थात आपका अच्छा traffic हो और यदि आपका youtube पर अच्छा traffic ना आ रहा हो तो adsense से ना जोड़े किउकी आप सिर्फ 1 ही adsense account बना सकते हो और यदि आपने उसे ऐसी जगह जोड़ा जहा से traffic नहीं आ रहा है तो फिर adsense आपको ब्लॉग पर ad देने में हिचकिचाएगा।

8. ब्लॉग का डिजाईन Simple रखे :

ये भी एक बहुत ही महत्वपूर्ण शर्त है जो हरेक ब्लॉगर को ध्यान में रखनी चाहिए किउकी adsense को ज्यदा simple और जल्दी suffring करने वाले ब्लॉग ज्यदा पसंद होते है। अगर आपके ब्लॉग का डिजाईन या टेम्पलेट complex होगा तो adsense आपकी साईट हो सही से check नहीं कर पायेगा और फिर वो ये सोच के आपके account को disapprove कर देगा कि आपकी साईट पर लोग content को ढूढने में कंफ्यूज हो जाते होंगे तो फिर वो उन ads को क्या देखेगे इसलिए आप जितना हो सके उतना simple ब्लॉग बनाये में आपको simple ब्लॉग की कुछ tips देता हू :

  • background में  image ना डाले
  • black,red या  dark color का ही इस्तेमाल करे
  • post पर ज्यदा  images upload ना करे
  • slider के इस्तेमाल से भी बचे
  • ज्यदा widget ना डाले सिर्फ ज़रूरत लायक ही डाले
  • header में भी बड़ी  image ना डाले
  • जो भी  image डालो इसको optimize कर लो

ये कुछ tips थी जिन्हें इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग को adsencse फ्रेंडली बना सकते है और adsense से ad ले सकते है।

9. आपके ब्लॉग पर कुछ Traffic भी होना चाहिए :

वैसे में आपको बता दू कि google adsense आपके traffic को नहीं देखता है हो सकता है ये बात आपको अजीब लगे लेकिन ये सच है अगर

आपको adsence ke liye kab apply kare जानना है तो ये भी एहम शर्त है ।

लेकिन में आपसे traffic की बात इसलिए कर रहा हू किउकी अगर आपके account पर ज्यदा traffic नहीं आ रहा है तो आपका adsense के लिए apply करने का कोई फायदा नहीं होगा। उल्टा आपका नुक्सान हो सकता है किउकी हो सकता है कि आपकी वेबसाइट की desinging और आपके अच्छे content की बजह से आपको adsense ad दे भी देगा लेकिन अगर आपके account पर traffic नहीं होगा तो आप adsense से बिलकुल पैसे नहीं कमा पाएगे और फिर ऐसा ना हो आपके कम traffic की बजह से google adsense आपके account को ब्लाक कर दे इसलिए यदि आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर अगर तकरीबन 500-1000 seasions ना हो तब तक आप apply ना करे।

10. Privacy Policy और Contact us Page ज़रूर बनाए :

अगर आपके ब्लॉग पर आप अपनी और अपने काम की सही सही जानकारी रखेगे तो google को आपकी ईमानदारी check करने के लिए कुछ और नहीं करना पड़ेगा। आज के ज़माने में लोग कई तरह की गलत या आतंकवादी समर्थक websites भी बना लेते है और वो अपनी सही जानकारी वेबसाइट पर नहीं डालते। इसलिए अगर आपने इन pages को डाला होगा तो google adsense आपके account को तुरंत approve कर देगा।

11. Sitemaps को Wapmaster Tool में Add करे :

sitemaps वो होते है जो आपके ब्लॉग को track करते है और आपके ब्लॉग की सारी जानकारी आगे google को देते है इसलिए आप sitemaps को ज़रूर add कर ले ताकि google adsense भी आपकी साईट को अच्छे से track कर ले और आपकी सही सही जानकारी adsense तक पहुचे।

12. अपनी वेबसाइट की Alexa Rank सुधार ले :

अगर आपकी वेबसाइट की alexa rank 5,00,000 से लेकर 10,00,000 तक है तो आपको adsense से तुरंत approval मिल जाएगा किउकी ये इसके बीच की ranking शुरूआती ब्लोग्गेर्स के लिए अच्छी मानी जाती है। लेकिन अगर आपकी rank इससे नीचे भी है तब भी आप apply कर सकते है किउकी alexa rank के उप्पर adsense बहुत कम रिजेक्शन करता है अगर आपकी किस्मत ही ख़राब होगी तभी आपका account dissapprove होगा लेकिन अगर आप मेरी सलह माने तो आप अपनी ranking सुधारने के बाद ही apply करेगे तो ज्यदा सही रहेगा।

13. आपका Traffic Paid नहीं होना चाहिए :

अगर आप अपनी वेबसाइट को पैसे देकर promote करेगे तो आप पकडे जायेगे और आपका account disapprove होने की बजाय ब्लाक कर दिया जाएगा। Paid प्रमोशन वोही websites करती है जिनको अपने products बेचने होते है। इसलिए आप इसके झांसे में ना आये अगर आपको adsense से ads लेकर पैसे kamane है तो आप कभी पैसे देकर traffic ना लाये इसके बदले आप अपनी वेबसाइट पर social media icon add कर सकते है या फिर social media पर अपने पोस्ट को share कर सकते है।

14. अपनी वेबसाइट पर Illigal Content ना डाले :

आप अपनी वेबसाइट पर कभी भी illigal content ना डाले में आपको illigal content के कुछ उदहारण देता हू ताकि आप उस तरह का content अपनी वेबसाइट पर ना डाले।

  •  Pornography/Adult materials
  •  Pirated Content
  •  Hacking or Cracking Tutorials
  •  Illegal Drugs/Paraphernalia
  • Any Other Illegal Stuff

15. ये सब websites चलाने के लिए govrnment की permission ज़रूरी होती है इसलिए इस तरह के content से related आप कोई भी पोस्ट ना डाले ।

दोस्तों मुझे विस्वास है आपको adsense ke liye kab apply kare इसके सम्बन्ध पुरी में जानकारी मिल गयी होगी अगर आपका अब भी इस post से related कोई सवाल है तो आप बेझिजक नीचे comment में पूछ सकते है आपको तुरंत जबाब दिया जाएगा !

Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Tidak postingan yang terkait.

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads