Recent in Fashion

Best Seller Books

High Quality Dofollow Backlinks कैसे बनाएं

High-Quality Do-follow Backlinks -अगर जानना चाहते है की High Quality Dofollow Backlinks Kaise Banaye - तो आपको यह Article पुरा पढना होगा और समझना होगा की आखिर Off-Page SEO मे high-Quality Do-follow Backlinks का इतना महत्व क्यों है। और लोग High-Quality Backlinks बनाने के पीछे इतने उतावले क्यों रहते है। तो बिना आपका समय बर्बाद किये चलिए सुरु करते है। 

किसी भी Website को Search Engine मे Rank होने के लिए किसी और पहलेसे ही Search Engine के Result Page मे अच्छे से Ranked Website का अगर Recommendation हो तो वो नई Website उम्मीद से कम समय मे Search Engine मे Rank होना सुरु हो ज्याति है। 

और इसी Recommendation के लिए High-Quality Do-Follow Backlinks का इस्तेमाल Search Engine और अन्य Websites के Admins करते है। High-Quality Do-Follow Backlinks, Positive Signals बनाती है। और ऐसे ही बहोत सारे High-Quality Do-follow Backlinks Link Juice बनती है। और ऐसे ही बहोत बड़ी मात्रा मे तैयार Backlinks के data को Webmasters के Crawlers Read करके अपने Database में स्टोर करते है।  

इसी Store किये गए Data का उपयोग करके Search Engine अपने Result Page पर किस किस Website को कहाँ जगह देनी है वो तय करता है। आपके Website के लिए आपके द्वारा बनाई गई Backlinks का यही Data Search Engine में आपके Web-Page और Keywords को Rank करवाने के काम भी आता है। इन्ही Backlinks के वजह से आपके Website का DA,PA,और PR भी बढता है।    


High-Quality Do follow Backlinks मे अगर सबसे मजबूत और Powerful की बात करे तो वो EDU और Gov जैसे Domains से मिली हुई Backlinks होती है। Backlinks कैसे बनाये? इसे Google करोगे तो आपके पास हजारो result उभरकर आएंगे जिन मे बहुतांश Backlinks बनाने के तरीके गलत ही होंगे तो आइये आज हम जानते है की High Quality Do Follow Backlinks कैसे बनाते है। 


Quality Backlinks बनाने से पहले आपको अपने Content को इतना अच्छा बनाना होगा की दूसरा व्यक्ति पहली नजर में ही आपके Website के Content की Value को समझे और अपने Content के साथ जोड़ने के लिए तैयार हो जाय जिसके लिए आपको अपना Content खुदसे research करके लिखना होगा। कहीं से Copy Paste न करे। अच्छे से एक एक point को Explain करे। एक तरह से कहु तो कुछ Quality होनी चाहिए आपके content मे।    

📌 Article Submission

अगर आप नए है Content Marketing के दुनिया मे तो आप अपने Website के लिए High-Quality Backlinks बनाने के लिए Free Article Submission Websites जैसे HubPagesWikipediae-howEzine Articles जैसी websites पर अपने कुछ Articles को अपने Website या Article के link के साथ रोजाना Publish करके आप यहाँ से अछि खासी High-Quality Backlinks अपने Website के लिए बना सकते हो।  साथ ही आप यहाँ से अपने Website के लिए High-Quality Traffic और permanent genuine readers भी Build कर सकते है।

ऊपर मैंने जिन जिन Website के नाम दिए है अगर आप बीएस उनपर ही अपने Article Publish करोगे तो भी आपके Website का PR (Page Rank),  DA (Domain Authority), और PA (Page Authority) बढना सुरु हो जाएगी। 


📌 Resource Pages

Resource Pages किसी भी Website पर Directory तौर पर बने साधारण pages होते है जिसे कई Websites अपने users की सुविधा के लिए बनती है। Google हो या कोई और अन्य search engine हो ऐसे Resource Pages से मिली हुई Backlinks को ज्यादा महत्व पूर्ण मानकर उसे विशेष प्रावधान प्रदान कर उस संबधित website को जल्द से जल्द Rank करवाने में कटिबद्ध होती है। 

मैन पहलेसे ही अपनी website पर Resource Pages से कैसे Backlinks बनाये के ऊपर एक विस्तृत Article लिखा हुवा है आप  उसे (Resource Pages Se kaise backilinks Banaye) आप उसे यहाँ Click करके पढ सकते है। 


📌 Guest Posting

Guest Posting एक आसान और कारगर रास्ता है High Quality Dofollow Backlinks बनाने का इस तरीके से आप बहोत ही आसानी से बहोत सारे backlinks बना सकते है। आपको बस कुछ ऐसे Websites को ढूंढ कर लिस्ट बना लेनी है जो Guest Posting करती हो फिर आपको उस website के लिए कुछ articles लिख के रखने है और उसी website के admin के साथ बात करके उसे अपनी Email या फिर Guest Post form के जरिये भेज देने है। वो आपके Article को उसकी website पर Publish करेगा जिसके बदले आपको Author वाली जगह मे एक Backlink देगा। 


याद रखने वाली बात यह है की हर एक website के Guest Post को Publish करने के लिए अलग अलग Rules होते आपको उन Rules को Follow करना जरुरी होगा। और guest Posting हमेशा अछि reputed websites पर ही करना।  

📌 Content Swipe 

सबसे आसान और कारगर रास्ता है नए bloggers के लिए कम समय मे अछि खासी High Quality  Backlinks बनाने का। यह रास्ता क्या है आप इसके heading से ही समझ गए होंगे लेकिन फिर भी आप लोगों को बता दू की इस वाले रास्ते में आप अपने ब्लॉग Niche से Related दूसरे Bloggers से Contact कर के उससे बात चित करके उसका आर्टिकल अपनी Website पर Publish करते हो और अपना Article उसके website पर जिससे किसी भी प्रकारका Policy Violation नहीं होता और दोनों को भी Content के साथ अछि backlink मिल ज्याति है।  Blogging के सुरवात में ये वाला Idea बहोत बढिया है। 

दूसरे Bloggers से सम्पर्क करने के लिए आप Social Sites का सहारा ले सकते है। और अपना Blogger Network बढ़ा सकते है। 

📌 Podcast

आजकल internet पर Podcasting का दौर सुरु है किसी भी तरह के Tutorials के लिए लोग youtube या इन्ही Podcast Audio Websites का सहारा लेते है।  अगर आप इन Podcasting Websites पर कुछ  Audio Tutorials डालते है तो आप वहां से अपने website के लिए एक High Quality Backlink Create कर सकते है। क्यों की ऐसी Podcasting Sites पर आप को अपने Links डालने का Option भी मौजूद होता है या फिर आप  HTML Code का सहारा भी ले सकते है Backlink Create करने के लिए। यहाँ से आप को Traffic भी मिलेगा और High-Quality backlink भी। 


ये कुछ खास तरीके थे High Quality Backlinks बनाने के वैसे तो Internet पर बहोत सारे तरीके मौजूद है जैसे Link Directory, Directory Submission और भी कई पर मेरी नजर से देखे तो ये जो मैंने ऊपर कुछ गिने चुने तरीके दिए है इनके साथ हर कोई अछि Backlinks बना सकता है।  मैंने Comment वाले तरीके को नहीं बताया क्यों की वहां से मिलने वाली अधिकांश Backlinks No-Follow होती है ऊपर से Comment Spam बहोत ज्यादा बढ़ने के कारण मैंने सोचा की इसके बारे में बताना ठीक नहीं। 
 

आप हमें Comment करके जरूर बताये की आप को हमारा यह High Quality Dofollow Backlinks Kaise Banaye Article कैसा लगा अगर आपके पास कोई सुझाव है या कोई बात / सवाल आप हमसे पूछना चाहते है तो Comment जरूर करे और ऐसे ही जानकारी पूर्ण Articles को पढ़ने के लिए notification On  जरूर करे।  धन्यवाद।  

  1. Related Post :

Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads