Recent in Fashion

Best Seller Books

Anonymously Browsing कैसे करें। अपनी रियल आइडेंटिटी को ऑनलाइन हाइड कैसे करें।

आज के  Digital World में  इंटरनेट के माध्यम से हम अपने सभी काम ज्यादातर ऑनलाइन करना ही पसंद करते है । आज हम इंटरनेट की मदद से अपना कैरियर बना सकते है और हम इंटरनेट को मदद से बहोत पैसे कमा सकते है । लेकिन  इंटरनेट की कुछ लिमिटेशन भी है और कभी कभी वो लिमिटेशन हमारे बहोत से कामो को रोकती है ।

अगर आप इंटरनेट यूजर है तो आपने गौर किया होगा कि जब किसी बाहर की साइट यानी फॉरेन कंट्रीज की साइट पर आप विजिट करना चाहते है तो वो आपकी आईपी एड्रेस से आपके कंट्री का पता लगती हैं और कभी कभी वो आपके ब्राउज़र में ओपन नहीं होती । शायद आप जानते हो की आप जो नेट surf करते है उसकी पुरी जानकारी हमारे देश की सुरक्षा एजेंसी के पास होता है और ये आपकी प्राइवेसी के लिए हानिकारक होता है ।

इसीलिए Anonymously ब्राउजिंग करना बहुत जरूरी हो जाता है।

आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आप कैसे anonymous बनकर ब्राउजिंग करें जिससे आपको कोई भी track ना कर सके।
तो चलिए शुरू करते है।।।।

ANONYMOUS का मतलब होता unknown मतलब कि जिसको कोई पहचान ना पाए। इंटरनेट में आप कोई कार्य करते है तो आपकी पहचान रह जाती है । इसीलिए इस पोस्ट में मैं आपको ऐसे कुछ टॉप ways बताऊंगा जिससे आप खुद को प्राइवेट रख सकेंगे।

1. Using Proxy Servers

अगर आप अपने पीसी या लैपटॉप में अधिकतर ब्राउजिंग करते है तो आपको प्रॉक्सीज यूज करनी चाहिए। शायद आपके मन में सवाल आया होगा कि ये प्रॉक्सीज क्या होती है ।
proxy शब्द का मतलब होता है दूसरे को रिप्रेजेंट करना या किसी और की तरफ से act करना ।या फिर आप दुसरे शब्दों में यह कह सकते हैं की किसी को indirect service provide करना ।
प्रॉक्सी सर्वर भी बिल्कुल इसी माध्यम  से कार्य करता है अगर आप किसी रिस्ट्रिक्टेड साइट पर जाना चाहते है तो proxy servers आपकी रियल पहचान को छुपा देते है और आपको पूर्ण रूप से प्राइवेट रखता है।
साथ ही साथ यह आपके डाटा की भी हिफाजत करता है और इसे हैक होने से बचाता है। यह आपके डाटा को इंडायेक्टली सेंड करता है जिससे आपका डाटा हैक करना ना के बराबर है और इसी तरह ये आपको Full Anonymity प्रोवाइड करता है।
अब सवाल आता है कि प्रॉक्सी सर्वर को यूज कैसे करें,तो इस पोस्ट में मैं आपको इसके बारे में विस्तार से बताऊंगा ,की windows में प्रोक्सी कैसे यूज करें।

INTERNET EXPLORER 6.0 में इसका यूज कैसे करें

१. इंटरनेट एक्सप्लोरर के टूल्स मेन्यू में जाकर , Internet Option पर क्लिक कीजिए, उसमे connections Tab पर क्लिक करें और फिर LAN Setting पर क्लिक कीजिए।

२. उसके बाद proxy server में Use a proxy server for your LAN check box पर क्लिक कीजिए।

३. एड्रेस बॉक्स में आप अपने प्रॉक्सी सर्वर का आईपी एड्रेस इंटर कीजिए।

४.Port Box में 8080 Enter कीजिए।

५. अब आप ok पर क्लिक करके LAN Setting को क्लॉज कर दीजिए।

६. OK पर दुबारा क्लिक करके इंटरनेट ऑप्शन डायलॉग बॉक्स को क्लॉज कर दीजिए।

७.पीसी रीस्टार्ट करके आप anonymously ब्राउजिंग का आनंद लीजिए।

Safari 2.0.3  में प्रॉक्सी सर्वर कैसे यूज करें

1.preference को सेलेक्ट कीजिए।
2.Advance को सेलेक्ट कीजिए।
3. सेलेक्ट Proxies ; Change Setting
4.Web Proxy के सामने , बॉक्स पर टिक कर दीजिए।
5. पहले वाले बॉक्स में proxy server का आईपी एड्रेस डालिए और दूसरे वाले बॉक्स में 1080 इंटर कीजिए।
6. अब Apply Now पर क्लिक कीजीए।

2. Using VPNs

VPN का मतलब वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क होता हैं। (Virtual Private Network ) Application है। अगर आप किसी फॉरेन वेबसाइट्स या Torrent एक्सेस करना चाहते है तो आपको एक Virtual Private Network Application का यूज करना necessary होता है। अगर आप किसी भी Third Parties Websites सर्फ करते है तो वो वेबसाइट्स आपकी लोकेशन ऐक्सेस करती है और कई बार बहोत सि वेबसाइट्स आपकी IP भी ट्रैक करती हैं।

अगर आप Web को anonymously सर्फ करना चाहते है तो आपको एक Virtual Private Network यूज करना चाहिए।आप VPN का यूज करके बहोत सी वेबसाइटें एक्सेस कर सकते है जो आपके कंट्री में banned हैं।
ऑनलाइन VPN सर्विस प्रोवाइडर्स में EXPRESS VPN एक बेस्ट और हाईएस्ट रेटेड VPN सर्विस है। हालांकि ये सर्विस Paid है , लेकिन एक्सप्रेस VpN अपने new यूजर्स को 7- Days Free Trial देती है।

Express Vpn Download Link : https://goo.gl/i9Kl9u

निष्कर्ष :-

तो आज के आर्टिकल में आपने सीखा की ऑनलाइन अपनी रियल आइडेंटिटी हाइड कैसे करें।
और किस प्रकार प्रॉक्सी तथा वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का यूज करके ऑनलाइन anonymous बनकर ब्राउजिंग करे।
तो अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आयी हो  या यह आपके कुछ भी उपयोगी हो तो कृपया ये आर्टिकल का लिंक कॉपी करके अपने सोशल मीडिया और दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।
अगर आपको किसी विशेष विषय पर जानकारी चाहिए अथवा इस आर्टिकल  से संबंधित किसी प्रकार का प्रश्न हैं तो कृपया कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके जरूर बताएं।

Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads