Recent in Fashion

Best Seller Books

India’s Best Online Shopping Sites Information in Hindi

Online Shopping की popularity दिन प्रतिदिन बढती ही जा रही हे,आज जब भी किसीको कुछ नई चीज को खरीदनेका मन करेगा तो सबसे पहले वह Online Shopping Sites के बारेमे ही सोचेगा,वह सबसे पहले अपना Mobile Phone, Laptop या Computer लेकर बेठेगा और उसपर वह search करेगा की जो चीज वह खरीदने जा रहा हे उसकी Online क्या Price, Features और Reviews हे,उसको कहासे बढिया चीज कम price में मिल जाएगी और उसके लिए वह जितनी भी Online Shopping Sites हे वह सबको बारी बारी से check करेगा फिर वह decide करेगा की उसको चीज कहा से खरीदनी हे,यह जरुरी भी हे क्युकी हम जब Paisa खर्च करने जा रहे हे तो वस्तु भी हमे अच्छी मिलनी चाहिए.


Online Shopping Sites

 
Online Shopping Sites का बड़ा फायदा यह भी हे की आपको किसीभी चीज की Market में हाल मे क्या Price चल रही हे हे यह तुरंत पता चल जाता हे,इसके चलते आप Bazaar में भी वह चीज खरीदने जाओगे तो आपको कोई दुकानदार उल्लू नही बना शकता.

में मेरा एक Experience बताऊ तो मुझे एक बार Mobile Phone खरीदना था और इसलिए मैंने अच्छे Mobile Phone के लिए Online Shopping Sites पर काफी Search किया जैसे Price, Features, Reviews और यह सब पता करनेके बाद मुझे Panasonic Company का 1 Mobile बहुत पसंद आया जिसकी Online Snapdeal Site पर Price थी 11000 रूपये,फिर मैंने सोचा की Mobile को आनेमें थोड़ा Time लगेगा तो लाओ Bazaar में किसी Shop पर जाकर भी उसकी Price का पता कर लेता हु,तो में 1 Shop पर गया जहां मैंने उस Mobile की Price पूछी,आप अंदाज लगा शकते हो उसने मुझे वह मोबाइल फ़ोन की क्या प्राइस बताई होगी? 15000 रूपये,मुझे तो वह मोबाइल की ऑनलाइन प्राइस पता थी तो मैंने उससे Question किया की इसकी Online तो इतनी Price हे तो तुम क्यों इतनी ज्यादा Price बता रहे हो तो उसने मुझे कहा की आप Online खरीदोगे तो आपको Service का लाभ नही मिलेगा,मैंने उस दूकानदार के पास से पहले भी Xolo Company का फ़ोन खरीदा था और उसमे कुछ प्रॉब्लम आयी थी तो में उसे ठीक करवाने के लिए उसके पास गया था उस वक़्त उसने मुझे कहा था की आपको इसके लिए यह Company के Service Center पर जाना पड़ेगा,फिर मैंने सोचा की मैं Online Phone खरीदूंगा और उसमे आगे चलकर कुछ Problem आएगी तो उसे ठीक करवाने के लिए मुझे खुद ही Service Center पर जाना पड़ेगा और तुम्हारे पास से खरीदूंगा तो भी तुम मुझे वहां पर ही भेजोगे तो में तुम्हे 4000 रूपये ज्यादा क्यों दू?

मेरा Online Shopping का जो Experience रहा हे उसमे मैंने कई बार Mobile, Shoes, Shampoo, Hair Oil, Clothes Online खरीदे हे जिसमे मुझे कभी निराशा हासिल नही हुई,पहले लोग ऑनलाइन शॉपिंग से डरते थे की कही उनके साथ धोका न हो जाए लेकिन अब Online Shopping Sites ने अपनी Service को काफी Improve किया हे,जैसे Cash On Delivery, Money Back Guarantee, Easy Return Policy Etc.

आपको Shopping तो करनी हे लेकिन आपके पास Market में जानेके लिए समय नही हे,या फिर आपको Market में जाकर चीजो का भाव-ताल करना पसंद नही हे इस Situation में आपके लिए यह 1 Best विकल्प हे.

मुझे जहा फायदा होगा मैं वहा जाऊँगा

Best Online Shopping Sites in India



Flipkart India में सबसे ज्यादा popular Online Shopping Site हे,इसको 2007 में शुरू किया गया था,Flipkart का नाम India में सबसे ज्यादा use की जानेवाली Sites में आता हे,इसकी Cash On Delivery Payment method ज्यादा popular हे,कुछ smartphone manufacturing companies हे जो उनके latest smartphones सिर्फ Flipkart के through ही बेचते हे,आपको Flipkart पर wide range में products मिल जायेगी जैसे Gadgets, Garments, Electronic Goods, Books, Furniture Etc.


Amazon दुनिया की No.1 E-commerce site हे,इसने अपनी शुरुआत 1 Book Seller के रूप में की थी और उसके बाद उसमे और Products add होती गई,Amazon पर best offers and Service मिलती हे,में मेरे experience के बारेमे बताऊ तो मेरे हिसाब से Amazon Best Online Shopping Site हे क्युकी जब जब मैंने इसपर से चीजे मंगवाई हे वह within time या उससे भी पहले मुझे प्राप्त हुई हे,और Amazon वाले हमारे द्वारा किये गये Order की Tracking Detail भी हमे Massage और E-mail के जरिये देते रहते हे,और यदि हमने कोई चीज Cash On Delivery method से मंगवाई होगी तो हम Delivery के Time उसकी payment by cash या अपने Debit Card से भी कर शकते हे.


Snapdeal भी 1 Indian E-Commerce Site हे और इसकी शुरुआत 2010 में की गई थी, India में कम समय में इस साईट ने काफी popularity हासिल की हे,इसके द्वारा दी जानेवाली best deal और अच्छी delivery service की वजह से लोग इसे ज्यादा पसंद करते हे,Mobile Phone खरीदनेके लिए यह site best हे,यहा पर भी Flipkart और Amazon की तरह wide range में products उपलब्ध हे.


eBay भी Amazon की तराह USA की Multinational E-commerce company हे,Ebay पर आपको हरेक प्रकार की Products मिल जायेगी फिर चाहे वह पूरानी होगी या नई,आप यहासे हरेक प्रकार की Products जैसे Health & Beauty, Electronics, Footwears, Home & Living Products खरीद शकते हो.


Myntra भी 1 Indian Online Shopping Site हे,इसकी शुरुआत 2007 में की गई थी,यह Mainly Fashion और Life Style से related चीजे offer करती हे जैसे की Men-Women-Kids Clothing Footwears, Sunglasses, bags Etc,यह महिलाओ के लिए favorite site हे.


यह भी 1 Indian E-commerce site हे,और India में सबसे ज्यादा use की जानेवाली popular sites हे,इसकी fast delivery service की वजह से लोग इसे ज्यादा पसंद करते हे.

7. Homeshop18


 
यह भी India में Popular Online Shopping Site हे,यहा पर आपको Electronics and Household items की भरमार मिल जायेगी,इसकी Television पर 1 channel भी चालू हे वहा से भी selling की जाती हे.


It is also popular major e-commerce site in India,अपने द्वारा दिए जाने वाले Big Discount की वजह से भी यह site famous हे,आप यहाँ से हरेक प्रकार की चीजे खरीद शकते हो जैसे Mobiles, Gifs, Jewellery, Cosmetics, Clothes, Toys, Computer Accessories etc.

Others Popular Online Shopping Sites 

  1.  Yebhi.com
  2.  Infibeam.com
  3.  Naaptol.com
  4.  Alibaba.com
  5.  Firstcry.com
  6.  Shopcj.com

इसके अलावा भी कुछ ऐसी Online Shopping Sites हे जैसे की OLX ,Quikr वहा से आप पुरानी Products कम दाम में खरीद शकते हो और बेच भी शकते हो इस Sites पर Seller की full information उपलब्ध होती हे जैसे की उसका Address और Contact Number, Product की details और photos भी उपलब्ध होती हे जो आपको Product खरीदनेके निर्णय में मदद करती हे,आप वहा दिए गये Contact Number के द्वारा Direct Seller से Contact कर Product खरीद शकते हो.

Dosto हमारा देश त्योहारों का देश हे यहा हर महीने कोइ न कोई त्यौहार आते ही रहते हे जैसे की Diwali, Holi, Eid, Raksabandhn, Navaratri और हम उन्हें उमंग और उत्साह से मनाते हे और त्यौहार नही भी होगे तो किसीकी शादी,बर्थडे या सगाई में Gift देनेका सिलसिला चालू ही रहता हे,कभी हम किसीको Gift देते हे तो कोई हमको देता हे और उसमे यह Online Shopping Sites बहुत काममे आ शकती हे.


 
अगर आपके पास इससे Related और भी Information हे तो कृपया आपका सुजाव हमे Comment के माध्यम से जरुर बताये,आपका सुजाव हमारे लिए मूल्यवान हे जो हमे हमारी कमियों को सुधारनेमे मदद करेगा और आपको यह Information Useful लगी हो तो Please इसे Facebook, Whatsapp, Google पर Share करना न भूले

Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads