Recent in Fashion

Best Seller Books

4 easy steps से घर बैठे अपना Indian Colour Voter ID Card निकाले

 क्या आपके पास अभी तक Voter ID Card नहीं हे?क्या आप इसे बनवाना चाहते हो? क्या आप जानते हे की अब आप इसे अपने घर पर बैठे ही बनवा शकते हे,पहले क्या होता था की आपको Election card निकलवाने के लिए मामलतदार ऑफिस या फिर जब आपके गाव में Voter ID निकलवाने के लिए वो लोग आते थे तभी आप इसे निकलवा शकते थे लेकिन अब वैसा नहीं हे आप जब चाहो तब अपने Computer से या अपने Mobile से Election Card निकलवा शकते हे|


Co

Steps for Colour Voter ID Card

1) इसके लिए आपको सबसे पहले National Voters Service Portal www.nvsp.in पर Login करना होगा,National Services के Heading के निचे 6 option दिखेंगे वहां Apply online for registration of new voter पर click करना होगा.इसपर click करते ही एक page open होगा,(Form 6) उसमे दी गई सभी details आपको careful और true भरनी होगी, form fill up करते वक्त 1 बात ध्यान में रखे की आप Voter ID card के लिए apply कर रहे हो और यह आपका Identity Proof भी हे इसलिए सभी details true भरे क्युकी इसमें आप यदि गलत जानकारी दोगे तो आप दोसी करार दिए जाओगे और इसके लिए Election Commission  आपको jail भी भेज शकता हे|


2) सब Details fill up करने के बाद निचे आपको Upload supporting document option दिखेगा उसमे आपको अपने documents upload करने होंगे जैसे आपका Colour passport size white back ground photo,Identity Proof(Passport,Pan card,Driving Licence, Adhar Card,Bank Passbook),Address Proof(Birth Certificate,Electricity,Water,Phone Bill,Income Tax Form 16.10th Mark sheet) PDF format  में upload करना होगा|


3) Last में आपको 3 Option दिखेंगे Reset,Save,Submit,आप fill up की गई सारी details एक बार और check कर लीजिए की सब सही हे उसके बाद Save और Submit button पर Click कीजिये,Submit button पर click करनेसे आपकी Application Voter ID के लिए submit हो जाएगी ,इसमें आपको यदि कुछ चीजे change करनी होगी तो आप Application करनेके समय से 15 दिन तक change कर शकते हे,यहाँ आप अपनी Application का status भी check कर शकते हे|


4) इसके बाद आपने Form fill up करते वक्त जो Documents attached किये होंगे उसको Verify करने के लिए आपके Area का Election Commission authorized BLO(Booth Level Officer) आपके घर पर आएगा,आपको इस Documents की Hard Copies भी अपने पास रखनी पड़ेगी क्योकि वह Officer इसको verify करने के लिए Hard Copies भी अपने साथ ले जायेगा|



 


 

यह सभी चीजे सही तरीकेसे हो जानेके बाद आप को आपका Indian “Colour Voter Card” अपने घर पर Post द्वारा 1 month के भीतर मिल जायेगा|

Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads