यदि आप Abroad जाना चाहते हो तो इसके लिए आपके पास Passport होना अनिवार्य हे,यह इसके लिए First Requirement हे,Now Passport बनने की process में Change हुआ हे और आपका Passport केवल 4 Documents की मदद से ready हो जायेगा.
Process of Indian Passport
Indian Foreign Department, पासपोर्ट की process कुछ इस मुताबिक हे, की जो व्यक्ति के पास Aadhar Card,Voter Id,Pan Card ये सभी होंगे Documents होंगे वह व्यक्ति अपना पासपोर्ट केवल 1 week में प्राप्त कर शकेगा,1 अच्छी बात यह हे की आवेदक को पासपोर्ट Police Verification के पहले ही मिल जायेगा,और उसके बाद verification होगा,इसमें आवेदक को कोई extra charge भी देना नहीं हे,यह सुविधा जो first time कर रहा होगा उसको ही मिलेगी,इसके लिए आवेदक को www.passportindia.gov.in पर login कर वहां अपना form fill up करना रहेगा.
Form fill up करते वक्त सभी details ध्यान से और true भरे और इसमें किसी प्रकार की जल्दबाजी न करें,उसके बाद अगली process के लिए आपको पासपोर्ट Office में appointment लेनी होगी,और अपने documents का verification करवाना रहेगा,Passport Office में आपको यह सब documents की verification करवानी रहेगी Birth Certificate,Address Proof,Photo ID Proof, Mark sheet Original और उसकी Zerox Copy,Photo Copy यह सभी Passport Office में ले जाना रहेगा यदि आपके पास और भी documents होगे तो वह भी वहां ले जाइये,शायद वह वहां काम आ जाये, appointment के बारेमे भी आपको ज्यादा सोचनेकी जरूरत नहीं हे क्युकी आवेदक 5 तारीख मेसे किसी 1 को अपनी सुविधा के मुताबिक choose कर शकता हे.
आवेदक का Document verification हो जायेगा उसके बाद उसकी Photo ली जाएगी,और Finger Print की impression ली जायेगी उसके बाद आवेदक को जरूरी fees भरनी होगी और उसके बाद 1 slip दी जाएगी,उसके बाद Police Verification होगी,जिसमे Police आपके घर पर आएगी,जब पुलिस घर पर आएगी तब आपका वहां मौजूद होना अनिवार्य हे,इसके बाद Police report file करेगी और उसके बाद आपका passport Speed Post के माध्यम से आपके घर पर पहुंच जायेगा.
आपको यह post कैसी लगी? यदि अच्छी लगी हो तो please इसे अपने friends और relatives के साथ share करना न भूले और निचे comment box में comment जरूर करें
Subscribe Our Newsletter