Recent in Fashion

Best Seller Books

*How to apply for PAN CARD and its benefits in Hindi

 PAN CARD से सम्बन्धित यह जानकारी पढने से पहले थोडा जान ले की यह क्या हे?

PAN मतलब की ‘Permanent Account Number‘ जो 10 Digits का Alphanumeric Number होता हे,यह Card के स्वरूप में होता हे और इसे Income Tax Department द्वारा जारी किया जाता हे.


इन Free Data Recovery Software से Deleted फोटोस,वीडियोस,सोंग,डाक्यूमेंट्स वापिस प्राप्त करे 


PAN CARD के फायदे


1.Income Tax Return के लिए PAN CARD जरुरी हे.


2.इस पर आपका Name और Photo दोनों होते हे इसलिए आप इसका उपयोग Identification Proof के लिए भी कर शकते हे.


3.Bank Account खुलवाने के लिए PAN CARD उपयोगी हे.


4.50000 से ज्यादा Amount के Transaction के लिए यह जरुरी हे.


5.Property या Vehicle खरीदने या बेचनेके लिए यह उपयोगी हे.


अब ATM नही Paytm


6.Bank में 50000 या उससे अधिक रूपये Diposit के लिए और बैंक से Loan लेनेमे उपयोगी हे.


7.Business Start करनेके लिए उपयोगी हे.



 

PAN CARD के benefits के बारेमे तो जान लिया अब जानिए के इसके लिए Apply कैसे करना हे.


जहा तक मुझे याद हे मैंने मेरा पान कार्ड में जब 12th Class में पढ़ता था तब निकलवाया था,मेरे पापा पान कार्ड का Form लेकर आये थे जिसे मैंने खुद Fill-up किया था जिसे मेरे पापा ने किसी Agent को जरुरी Fees के साथ दिया था और उसके थोड़े दिनों बाद मुझे मेरा PAN CARD Post के द्वारा मिला था, लेकिन अब ऐसा नही हे आप PAN CARD के लिए Direct Online Apply कर शकते हे.


UPI क्या हे? उसके क्या फायदे हे?


How To Apply Online For PAN CARD?

1.Online PAN CARD apply के लिए यहा Click करे Onlineservices.nsdl.com


2.Application Type में आप India से apply कर रहे हे इसलिए New Pan Indian-Citizen (Form 49A) Select करे.


3.Category में आप खुदके लिए apply कर रहे हे इसलिए Individual Select करे.


घर बेठे अपना Colour Voter ID Card कैसे निकाले?


4.Application Information में अपनी Personal Information भरे जैसे Title, First Name, Middle Name, Date of Birth, E-mail ID, Mobile Number.



 

5.Captcha Code भरकर Application Submit करे.


6.Continue With PAN Application पर Click करे.


7.इसके बाद आपको 2 Option मिलेंगे 1.Forward application documents physically 2. Submit Digitally through e-Sing,यदि आप पहली वाली Process से Apply करोगे तो आपको Acknowledgement Receipt की Print Out निकालकर और PAN CARD Application जरुरी डाक्यूमेंट्स के साथ NSDL को भेजनी होगी, दूसरी e-sign Based Application Process हे जो Paperless हे लेकिन इसमें Aadhar Card अनिवार्य हे,इसमें आपने जो अपना पूरा नाम,जन्म तारीख,Gender Application Form में डाला हे वह Aadhar Card के साथ Match होना चाहिए और इसमें आपको अपनी Photo, Signature,और जरुरी Documents निर्धारित Format में Upload करने पड़ेंगे.



For forwarding application documents physically


8.अपनी पूरी Personal Details भरे.


9.अपनी Contact and Other Details भरे.


10.AO Code भरे, यदि आप इसके बारेमे नही जानते हे तो चिंता मत करे निचे आपको एक Option दिखेगा For help on AO Code,Select from the following में Indian Citizen पर Mark करे,State में अपना राज्य का नाम और City में अपनी सिटी का नाम सेलेक्ट करे,इसके पश्चात निचे Automatically AO Code आ जायेंगे जिसमेसे आपको जो लागु पड़ता हो वह Choose करे.


5 Online Websites जिसके जरिये आप घर बेठे पैसे कमा शकते हे


11.Document Details में आपके पास जोभी Identity, Address और Date Of Birth Proof हे वह List मे से Choose करे.Documents की ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ Click करे.


12.Submit Button पर Click करे.


13.अब पूरी एप्लीकेशन एक बार चेक कर Proceed पर क्लिक करे.


14.अब Mode Of Payment Select करे.


15.यहा दो Option हे 1.Demand Draft और 2.Online Payment, जिसमे से आप अपनी सुविधा अनुसार चुन शकते हे.


Payment होनेके बाद अपने एप्लीकेशन फॉर्म की प्रिंट आउट निकाल ले(आपको इसका Mail भी आएगा जिसमे Application Form और Payment Receipt Copy Attached होगी आप वहासे भी Print Out निकाल शकते हे) उसके बाद आपको उसपर निर्धारित जगह पर 2 नये Colour Passport Size photo लगाने हे और अपनी Signature करनी हे उसके बाद जरुरी Documents के साथ PAN CARD Application Form NSDL को Speed Post द्वारा भेज दे.


Application Form को भरनेकी यह Instruction अच्छी तरह से पढ़ ले.

 

आपको PAN CARD संबंधी यह Information पसंद आई हो तो Please इसे Facebook, Google+, Whatsapp और दूसरी Social Sites पर जरुर Share करे,धन्यवाद!


Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads