Recent in Fashion

Best Seller Books

How to Create a Company Tally टैली में कंपनी कैसे बनाये

हम एक उदाहरण के लिए एक कंपनी अपेक्स सेल्स और सर्विस को लेत है | यह कंपनी कंप्यूटर के उपकरणों और सॉफ्टवेर खरीद करती है और यह सीधे ग्राहकों को बचती है |
अब नीचे दी गई जानकारी के अनसार यह कम्पनी बनती है -
Gateway of Tally > Company Info. > Create Company
अब company creation की Windows ओपन होगी, यहाँ निम्न जानकारी टाइप करे – 
➲ Directory: कंपनी डाटा जो लोकैशन पर स्टोर होगा, उसका पाथ को हम यहाँ दे सकते है |
➲ Name: कंपनी का नाम यहाँ दे|
➲ Company Logo: हम यहाँ कंपनी के लोगो को डीफाइन करे सकते है |
➲ Mailing Name: यहाँ उपर दिया कंपनी का नाम अपने आप आ जाता है | हम अपनी जरूरत के हिसाब से इसे बदल करे सकते है |
➲ Address: कंपनी का पता यहाँ टाइप करे|
➲ Statutory Compliance: देशों की सूची से भारत को सिलेक्ट करे|
➲ State: राज्यों की सूची से उिचत राज्यों को सिलेक्ट करे|
➲ Pin Code: निष्पादित पते का पिन कोड दर्ज करे|
➲ Telephone No.: कंपनी का टैलीफोन नबर दर्ज करे|
➲ E- Mail: यहाँ दिया गया ई-मेल पर टैली डॉक्यूमेंट, रिपोर्ट और डाटा को भजता है |
➲ Currency Symbol: यहाँ डिफ़ॉल्ट रूप से Rs होता है |
➲ Maintain: कंपनी का नचर सिलेक्ट करे यान सिफ अकाउंट या inventory के साथ अकाऊंट|
➲ Financial Year From: कंपनी का वित्तीय वष जो तारीख से शुरू होती है वह दर्ज करे|
➲ Books Beginning From: उपर दि गयी तारीख यहाँ अपने आप आ जाती है | लेकिन हम कंपनी के अकाऊंट बुक जो तारीख से शुरू हो रहा है वह तारीख दे सकते है | उदा. के लिए अगर कंपनी 1 जन को शुरू हुई है तो यहाँ 1 जून तारीख दे|
➲ TallyVault Password: TallyVault यह एक सुधारीत सिक्यूरिटी फीचर है, जो कंपनी के डटा की सुरक्षा के लिए एनक्रिप्टेड फॉम में होता है और यह पासवड प्रोटेक्ट होता है | इस पासवर्ड के बिना डाटा को एक्सेस नही किया जा सकता| अगर यह पासवर्ड भूल गया है तो इसे रिकवर नही किया जा सकता|
➲ Use Security Control: टैली में कई सिक्यूरिटी कंट्रोल है, जो विभिन्न यूजर कि अथॉरिटी को डीफाइन करता है | इसमें डेटा को एक्सेस करना, डेटा भरना, बदल करना या डीलीट करना आदि कि अथॉरिटी दे सकते है |
➲ Base Currency Information:इसमें करंसी से सबंधीत विभिन्न जानकारी होती है जैसे करंसी सिंबल, करंसी का नाम, डिसिमल प्लेसेस आदी|

उपर दि गयी सभी जानकारी दर्ज करने के बाद नीचे के Y बटन को प्रेस करे| अब Geteway of Tally की स्क्रीन इस तरह से दिखगी -

Gateway of tally
Click company info or alt+F3
Click Create a company
Name Type Company Name As (Syscom Pvt.Ltd)
Mailing NameType Short Name As (SPL)
Address Type Company Address 
CountrySelect our country
StateSelect our State As Utter Pradesh
Pin codeType Pin code As 243631
Phone no.05831274022
Mobile no.9999999999
Fax no.Type Fax no As 12345678912345
Email ida@gmail.com
Websitewww.google.com
Financial Year Begins from 1/4/20??
Book beginning From1/4/20??
Use security controlNo

Base Currency Information
Base Currency Symbol
यहाँ पर हम अपने देश का करेंसी सिंबल टाइप करते है जैसे ( Rs या ₹)
Formal Name
करेंसी का नाम जैसे (INR) 
Suffix Symbol to amount
No
Add space between amount and symbol
Yes
Show amount in millions
No
Use security control
No
Number of decimal Places
2
Word representing amount after decimal
Paise
No of decimal places for in words
2 
Enter /Accept 
अब हमारी कंपनी बन जाएगी 


Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads