हेलो दोस्तो, Whatsapp Tricks से संबंधित ढेर सारे पोस्ट मैं पहले ही पब्लिश कर चूका हूँ. और आज भी मैं एक शानदार Whatsapp Tricks आप सभी के लिए हिन्दी में लेकर आया हूँ.Whatsapp पर Topic को फटाफट कैसे Delete करें, हम देखते हैं कि Whatsapp Group पर कई लोगMessage करते हैं, पर हम उसे Delete नही कर पाते है| तो आइए जानते है, ‘WhatsApp Par Topic Delete Kaise Kare’ Step By Step.
Step 1: सबसे पहले हम WhatsApp Messenger मे जाये| उसके बाद किसी भी Group, Broadcast या Content में जाये, या जिस Message को Delete करना है, वहाँ पर जाये, और उसे दबा कर Drag या Mark करें, इस तरह से
अब यह Massage कुछ इस तरह से दिखाई देगा| इस तरह से बाकी के Message को छुते जाए, वह अपने आप Select हो जाएगा, अब Select करने के बाद मे अगला Step Follow करें|
Step 2: अब आप Message Delete करने के लिए उपर का Image में जो हाथ दिखाया गया है, वहाँ पर किल्क करें|
Step 3: अब यह Message के जगह एक Pop Up आयेगा इस तरह से
Step 4: अब Delete पर किल्क कर दे| तो अब आपका पुरा Selected Message Delete हो गया होगा| तो दोस्तो कैसी है, यह Topic हमें Comment करके बताऐ| कुछ पुछना हो तो किसी भी Topic पर Comment करें, जवाब जल्द देने की प्रयतन करूँगा|अच्छा लगे तो दोस्तो या Social Network पर शेयर करने का प्ररीयाश करें|
Subscribe Our Newsletter