हेलो मेरे दोस्तो आपका स्वागत करता हुँ, आज मैं फिर आपको एक बहुत ही Important Wapsite के बारे बताने वाला हुँ, वह Wapsite का नाम है, Gmail हाँ यही वह Important Wapsite/App है, जो पुरे दुनियाँ को कई देश में Google ने लांन्च कर चुका है, यह एक डाकिया की तरह काम करता है, कोई भी Message या Document को दुसरे जगह पहुचाता है, वो भी Secondo में तो आज मैं इस पर Account बनाने के लिए बताउगा!
ईमेल क्या होता है?
ईमेल का अर्थ है इलैक्ट्रॉनिक मेल. कोई ईमेल भेजना, किसी पत्र का इलैक्ट्रॉनिक संस्करण पोस्ट करने के जैसा है. जब आप अपना ईमेल भेजते हैं, तो यह कुछ सेकंड में ही अपने गंतव्य तक पहुंच जाता है. मकान के पते की तरह ही हर किसी का एक अद्वितीय ईमेल पता होता है. आपको एक ईमेल खाता बनाना होता है, ताकि आप मेल भेज और प्राप्त कर सकें.
GMail कुछ इस तरह से होता है,
sagarkumar120569@gmail.com
author.jiosagar@gmail.com
तो मैं इस पर Account बनाने के लिए बताता हुँ, तो आप पोस्ट को भी Follow करें!
Step 1 : सबसे पहले आपने Browser पर इस Link को Visit करें - http://gmail.com
Step 2 : अब आये हुए पेज पर "Create Account" पर किल्क करें
Step 3 : यहा पर एक Form होगा जिसमें कुछ इस तरह भरना है
1) अपना First नाम - Sagar
2) अपना Second नाम - Kumar
3) अपना Gmail नाम चुने अपने हिशाब से - help2hindime.ga
4) अपना Password डालें - 00000000
5) अपना Password डालें जो उपर डाला है Sam वही Password डालें - 00000000
6) अपना Date Of Birth चुने महिना, दिन, साल - August/08/2001
7) अपना Gender डालें - Male
8) अपना Mobile Number, अपना देश चुने - India और Number डालें - 7870369474
9) अपना Current Email Address डालें - msonyteam@gmail.com
Note : अगर Email नहीं है, तो खाली छोड़े
10) अपना Location डालें - India
11) i agree to the Google terms & conditions and privacy policy पर क्लिक करें
अब Form को भरने के बाद Continue पर किल्क कर दें,
Step 4 : अब एक Pop Up आएगा उसमे I AGREE पर क्लिक करें
Step 5 : इस बार आपको Verification Option को चुनना होगा
Text Message (SMS) पर क्लिक करें
आप Voice Call को भी चुन सकते है,
Step 6 : अब जो Mobile Number डालें है, उस एक Code गया होगा, Ex-638753 अब इस तरह का Code को Box डालकर Continue पर किल्क करें,
Step 7 : अब अपना E-mail Address को LogIn करने के लिए Continue to emali पर किल्क करें
Canguralation अब आपको GMail Account बन चुका है, इस पोस्ट को जरुर ये जरुर शेयर करें अगर यह पोस्ट उपयोगी है तो, मेरे Newsletter को Subscribe करें और Help2HindiMe जुडे़ रहे धन्यवाद! फिर मिलेंगें अगले पोस्ट में!
Subscribe Our Newsletter