HP Full Form in Hindi क्या होती है, HP क्या है, HP किस Field में कार्य करती है, HP की क्या क्या बनती है, HP की कुछ मुख्य जानकारियाँ क्या है. अगर आप HP से जुड़े हुए इन्ही सवालों का जबाब खोज रहे है तो ये Post आपके लिए ही है.
आज आपको में इस Post में HP के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ. मैं आशा करता हूँ कि आप HP के बारे में जो कुछ भी जानना चाहते है वो आपको इस Post में अवश्य मिल जाये. अगर आप HP के बारे में अच्छे से समझना चाहते है तो इस Post को पूरा Read जरुर करे.
दोस्तों, कई ऐसी दिग्गज Company है जो Information Technology की Field में कार्य करती है. IT से जुड़े हुए कई सारी Device भी बनती है और उससे जुड़े हुए कई सारे Product का निर्माण भी करती है.
इसमें से एक Company HP भी है जो की इस IT Field में कार्य करती है. यह एक काफी बड़ी और नामी Company है. आइये जानते है कि HP Full Form in Hindi क्या होती है और HP क्या है.
HP Full Form in Hindi क्या है और HP क्या है?
HP Stands for “Hewlett- Packard (हेवलेट्ट पैकर्ड)”. यह एक अमेरिकन Multinational Information Technology (IT) Company होने के साथ साथ एक Private Company भी है.
यह एक American Company है जिसका Headqarter Palo Alto, California में स्थित है. यह सभी छोटे- बड़े व्यवसाय, सरकारी, स्वास्थ्य और सिक्षा संस्थाओ को Hardware और Software दोनों की सुविधा प्रदान करती है.
HP की Services
यह Computing, Data Storage, Networking Hardware के Developing व Manufacturing और Designing Software में Specicalist है तथा Main Production Line में बनाये जाने वाले कुछ मुख्य Product है –
- Personal Computing Devices
- Enterprise and Industry Standard Servers
- Related Storage Devices
- Networking Products
- Software
- A Diverse Range of Printers
- Imaging Products
HP की कुछ मुख्य जानकारियाँ
- इस Company की शुरुआत एक Garage से हुई थी.
- इस Company के Founder William Redington Hewlett और David Packard थे.
- इस Company का नाम इन दोनों के Surname को मिलकर रखा गया.
- इसकी स्थापना 1 जनवरी 1939 को Palo Alto, California में हुई थी.
- यह Company विश्वभर में अपनी Service Provide करती है.
- Chip Bergh इस Company की Chariman है.
- Dion Weisler इस Company की President और CEO है.
- इस Company का Total Revenue 52.056 Billion $ है. (2017 के अनुसार)
- इस Company की Total Operating Income 3.276 Billion $ है. (2017 के अनुसार)
- इस Company की Total Assets 32.913 Billion $ है. (2017 के अनुसार)
- इस Company में कार्य करनेवाले कर्मचारियों की संख्या 49,000 है. (2016 के अनुसार)
Hello Friends, में आशा करता हूँ की आपको ये HP Full Form in Hindi – HP क्या है post पसंद आई होगी अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचें comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.
Subscribe Our Newsletter