Recent in Fashion

Best Seller Books

TRP क्या है? TRP के बारे में पूरी जानकारी

दोस्तों हम अक्सर अपने free समय में tv देखना पसंद करते हैं और tv में भी सबकी अपनी अपनी पसंद है कोई टीवी में movie देखना पसंद करता है तो कोई गाना देखना या फिर कोई टीवी पर news देखना पसंद करता है अगर आप tv देखते हैं तो आपने trp के बारे में कभी न कभी किसी न किसी से  ऐसे (उसकी trp गिर गई ) (उसकी trp बढ़ गई) जरूर सुना होगा क्यों की यह इसी से सम्बन्धित है आज मै आपको trp kya hai की पूरी जानकारी दूगां

आज की इस पोस्ट में हम trp के बारे में बात करेंगे की trp kya hai trp की पूरी जानकारी हिंदी में बताऊंगा अगर आप भी जानना चाहते हैं की trp क्या है तो इस पोस्ट में आपको trp की पूरी जानकारी मिल जाएगी इस लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़िएगा

Trp क्या है (what is trp in hindi) 

 दोस्तों TRP का पूरा नाम television ratings point है इससे यह पता चलता है की कौन सा चैनल या कौन सा  tv show सबसे ज्यादा देखा जा रहा है इससे यह भी पता चलता है की आप जो भी show देख रहे हैं वह कितना अच्छा है और इसे लोग कितना पसंद कर रहें हैं जिस show या channel की trp अच्छी होती है मतलब लोग उस show या चैनल को देख रहे हैं

Tv पर आ रहे सभी चैनल के tv show की trp होती है जिस show की जितनी अच्छी trp होती है वह शो उतनें लम्बे समय तक चलता है

TV show की trp अच्छी होना उस show के owner और उस शो के artist के लिए अच्छा होता है क्योंकि विज्ञापन कम्पनीयाँ भी अपने विज्ञापन उन्हीं शो और चैनल पर दिखाना पसंद करती है जिस शो की trp अच्छी होती है और उसी विज्ञापन से tv show में काम करने वालों की कमाई होती है

Trp कैसे पता करते हैं

मैंने Trp क्या है ऊपर बता दिया है अब हमें जानना है कि trp कैसे पता करते हैं किस चैनल या प्रोग्राम की Trp ज्यादा है या कम है वो पता करने के लिए एक विशेष प्रकार के मीटर का उपयोग किया जाता है जिसे people meter कहते हैं यह मीटर आपके केबल से और सेटटॉप बाक्स से कनेक्ट होता है और पल पल की खबर monitoring team को भेजता है

इससे monitoring team को सभी चैनल और सभी program के बारे में पता चल जाता है की कौन सा tv program या channel ज्यादा देखा जा रहा है इसी के आधार पर trp तय किया जाता है

Trp कम होने पर क्या होता है

ऊपर मैंने बता दिया है की Trp kya hai और trp चेक कैसे करते हैं अब हमें जानना है की trp कम और ज्यादा होने से क्या होता है आईये जानते हैं

दोस्तों जैसा की ऊपर मैंने आपको बताया Trp का ज्यादा होना मतलब audience शो को बहुत ज्यादा पसंद कर रहें है और trp का कम होना मतलब audience शो को पसंद नहीं कर रही है

दोस्तों program और शो का पूरा income उसपर आ रहे advertisement से होता है एक 30 मिनट के tv show में 20 मिनट का program और 10 मिनट का विज्ञापन होता है जिस program को लोग ज्यादा पसंद करते हैं मतलब जिस प्रोग्राम की trp ज्यादा होती है advertisement companys उसके साथ ज्यादा अच्छा महसूस करतीं हैं और जिस program की trp कम होती है विज्ञापन कम्पनीयाँ उनके प्रोग्राम पर अपना विज्ञापन दिखाना पसंद नहीं करतीं हैं

यही बहुत से shows के बन्द होने का भी कारण होता है  trp का कम होना मतलब audience उस show को पसंद नहीं कर रहे हैं तो कोई भी विज्ञापन कम्पनी अपना विज्ञापन उस शो पर दिखाना पसंद नहीं करती इसका सीधा असर show को चलाने वाले और शो में काम करने वालों की कमाई पर पड़ता है और अंत में शो बन्द करना पड़ता है

दोस्तों tv पर आ रहे program trp पर ही निर्भर होतें है मतलब tv channels और tv shows के लिए trp (television rating point) का बहुत बड़ा रोल है जिस show की trp जितनी अच्छी होती है वह show उतने ही लम्बे समय तक चलता है और उतनें ही अच्छे पैसे कमाता है जिसकी trp कम होती है वह शो जल्दी बन्द हो जाता है मतलब trp कम होने पर tv show बन्द होने का चान्स होता है

उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अब आपको trp के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी की trp क्या है और tv shows के लिए क्यों जरूरी है

Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Tidak postingan yang terkait.

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads