आप सब ने PWD का नाम तो जरूर ही सुना होगा लेकिन क्या आप लोग इसका PWD ka full form जानते हैं शायद नहीं जानते होगें अगर आप PWD full form नहीं जानते हैं तो आप इस article को ध्यान से पूरा अंत तक पढ़िएगा क्यों की इस article में हम आप को pwd की पूरी जानकारी देने वाले है कि ये क्या है और इससे क्या-क्या होता है और pwd ka full form मतलब पूरा नाम क्या है इसके under कौन-कौन से कार्य होतें है और PWD officer कैसे बनें इन सभी चीजों की जानकारी आजकी इस पोस्ट में हम आपको विस्तार से देने वाले है।
Pwd हमारी व्यवस्था में एक बहुत ही अहम हिस्सा है और हमें इसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए लेकिन हमें इसकी जानकारी नहीं होती है अगर आपको भी pwd के बारे में जानकारी नहीं है और आप भी pwd के बारे में जानना चाहते हैं की PWD क्या है और इसका full form क्या है तो इसलिए दोस्तों हमारे आजके इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको pwd की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
pwd क्या है और pwd full form क्या है
हर क्षेत्र में बहुत सारे राज्य के विकास के लिए कार्य होतें उन कार्यों को करने के लिए उन्हें कई सारे विभागों में बांट दिया जाता है जिससे की सारे कार्य सही तरीके से हो सकें इसी तरह pwd भी एक विभाग है जिसके द्वारा construction का कार्य जैसे रोड बनाना, पुल बनाना, सरकारी बिल्डिंग्स बनने आदि का कार्य होता है।
ऊपर मैंने pwd क्या है बता दिया है अब हमें pwd का full form जानना है आईये pwd का full form जानते हैं।
PWD Full Form
Pwd का फुल फॉर्म public works department है इसको हिन्दी में लोक निर्माण विभाग कहते हैं यह एक सरकारी संस्था है जो राज्य सरकार के लिए काम करती है।
यह राज्य में बहुत से कार्य करती है दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको pwd का full form पता चल गया होगा अब हमें इसके कार्यों के बारे में जानना है ।
Pwd के कार्य क्या है?
दोस्तों ऊपर मैंने PWD का full form बता दिया है और इसके full form (लोक निर्माण विभाग) से ही पता चलता है की इसके मुख्य कार्य निर्माण से सम्बंधित होंगे इसके मुख्य कार्य नीचे बताएं गयें है।
- सरकारी buildings का निर्माण
- सरकारी hospitals का निर्माण
- पुलों का निर्माण
- रोड निर्माण
- पीने के पानी की व्यवस्था
सरकारी buildings का निर्माण
दोस्तों राज्य में जितनी भी सरकारी बिल्डिंग्स बनती है ये buildings school, college या कोई सरकारी office हो सकता है कोई भी बिल्डिंग हो या museum हो उसका निर्माण और मरम्मत का कार्य pwd का होता है ये सभी कार्य pwd की तरफ से किया जाता है।
सरकारी hospital का निर्माण
दोस्तों हमारे राज्य में बहुत से हॉस्पिटल्स है और बन रहें हैं नये hospital बनाने की जिम्मेदारी और पुराने हॉस्पिटल की मरम्मत की जिम्मेदारी pwd की होती है।
पुलों का निर्माण व मरम्मत
दोस्तों राज्य में जितने भी छोटे या बड़े पुलों का निर्माण होता है उसकी जिम्मेदारी pwd की होती है और पुराने पुलों की मरम्मत जो की बहुत पुराने हो गये हैं या उनमें कुछ कमी आ गयी है इन सब की मरम्मत की जिम्मेदारी भी pwd की होती है।
रोड बनाना या रोड की मरम्मत का कार्य
दोस्तों रोड तो हर जगह पर खराब देखने को मिल जाती है अक्सर गाँव में बहुत ज्यादा पुरानी व टूटी फूटी रोड दिख जाती है जिसके कारण हमें वहाँ से अने जाने में बहुत दिक्कत होती है नयी रोड बनाने और पुरानी रोड की मरम्मत की जिम्मेदारी pwd की होती है।
पीने के जल की व्यवस्था
दोस्तों अगर आप सब शहर में रहते हैं तो आप जानते होगें की शहर में किस तरह से पानी आता है और कभी कभी कुछ दिक्कत का भी सामना करना पड़ जाता है लोगों तक पानी पहुचाना और कभी किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर उस दिक्कत को दूर करना pwd का काम है।
तो ये pwd के कुछ मुख्य कार्य थे जो इसमें करना होता है वैसे तो pwd के और भी कार्य है लेकिन ये pwd के मुख्य कार्य है जिनके बारे में आपको जानकारी होनी जरूर थी।
Pwd officer kaise bane (pwd me job kaise paye)
ऊपर मैंने pwd का full form और उसके मुख्य कार्य बता दिया है अब हम आपको बताएंगे की pwd department में नौकरी कैसे पाए अगर आप भी जानना चाहते हैं की pwd विभाग में job कैसे पाएं तो नीचे लिखी गई जानकारी ध्यान से पढ़े।
दोस्तों pwd विभाग में नौकरी की जो पहली पोस्ट है उसका नाम civil engineer है इस समय हर जगह civil engineer की जरूरत पड़ रही है क्योंकि हर जगह construction से जुड़े कार्य हो रहें हैं ।
तो दोस्तों चलिए हम आपको बताते हैं की pwd में civil engineer क्या है और आप कैसे pwd department में civil engineer बन सकते हैं इसके लिए क्या qualification होनी चाहिए? इसके क्या कार्य होतें है और इसमें salary कितनी मिलती है?
Pwd civil engineer क्या है?
जैसा की आप सभी को पता होगा कि engineering कई प्रकार की होती है जैसे कि software engineering, hardware engineering, mechanical engineering, chemical engineering, electrical engineering आदि उसी तरह तरह civil engineering भी एक प्रकार की engeenering ही है जिसके अन्तर्गत civil के कार्य होतें है. इसमें सभी प्रकार के निर्माण जैसे सड़क निर्माण-मरम्मत, सभी प्रकार की सरकारी buildings का निर्माण, पुल का निर्माण व मरम्मत आदि के कार्य आतें है।
Civil engineer के क्या कार्य होतें है?
दोस्तों civil engineer निर्माण से सम्बन्धित कार्य करता है जैसे road का map बनना, बिल्डिंग्स का नक्शा बनाना, किसी भी निर्माण के कार्य में कितना समय लगेगा और कितना खर्च होगा ये सभी कार्य करना civil engineer का काम होता है civil engineer का कार्य बहुत जिम्मेदारी वाला होता है एक civil engineer की जिम्मेदारी होती है कि वह जो भी कार्य करता है उसमें लोगों का पूरा ध्यान रखे ये सभी कार्य civil engineers सरकार के आदेश से होतें है।
Pwd में civil engineer कैसे बने?
Civil engineer बनने के लिए आपके पास 10th और 12th का qualification होना जरूरी है उसके बाद आप इसका entrance exam देकर civil engineering college में admits लेकर civil से b. Tech जैसे कोर्स कर सकते हैं जिसमें आपको construction से सम्बन्धित education दी जाएगी।
Pwd में civil engineer बनने के लिए course
दोस्तों ऊपर मैनें आपको बता दिया है कि आप pwd में civil engineer बनने के लिए civil से b.tech कर सकते हैं अगर वो नहीं करते हैं तो नीचे बताए गए और भी course कर के pwd department में civil engineer बन सकते हैं चलिए मैं आपको बताता हूँ इसके साथ आप और कौन कौन सा कोर्स कर सकते हैं।
- B.Tech in civil engineering
- M.Tech in civil engineering
- B.E in civil engineering
- ME in civil engineering
- Phd in civil engineering
- Diploma in civil engineering
- Certificate course in civil engineering
- Graduation in civil engineering
- Post graduation in civil engineering
- Certificate course in construction supervisor
ये सभी कोर्स करके आप pwd department में civil engineering कर सकते हैं ।
Pwd में Civil engineer की वेतन
ऊपर मैंने आपको pwd में civil engineer कैसे बने वो बता दिया है अब हमें जानना है की pwd विभाग में civil engineer बनने के बाद salary कितनी मिलती है चलिए बताता हूँ।
Pwd civil engineer salary
दोस्तों pwd department में जो civil engineer construction में काम करते हैं उनमें जूनियर engineer की सैलरी 20 हजार से 25 हजार रुपये तक होती है और senior engineer की salary 30 हजार से 35 हजार रुपये तक होती है ।
जो civil engineer रोड मैप, buildings designing आदि का काम करते हैं उनकी salary 60 हजार तक होती है।
वो civil engineers जिनको काम के लिए विदेश जाना होता है उनकी salary लगभग दूसरे civil engineers , मुकाबले अच्छी होती है उनको 1 लाख रुपये महीने तक मिलतें है
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पो जिसमें हमने आपको pwd के बारे में बताया, pwd के full form के बारे में बताया की pwd क्या है और pwd का full form क्या है और pwd के कार्य क्या क्या है और और pwd officer कैसे बने , pwd की पूरी जानकारी दी उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट पसन्द आई होगी।
कैसी लगी हमारी यह पोस्ट कमेंट करके जरूर बताएं और अगर Pwd Full Form को लेकर कोई भी सवाल है तो वह आप comment में पूछ सकते हैं अगर हमारी यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
Tags Full-formSubscribe Our Newsletter