आज आपको में इस Post में MSC के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ. मैं आशा करता हूँ कि आप MSC के बारे में जो कुछ भी जानना चाहते है वो आपको इस Post में अवश्य मिल जाये. अगर आप MSC के बारे में अच्छे सेसमझना चाहते है तो इस Post को पूरा Read जरुर करे.
दोस्तों, जैसा कि आपको में पहले भी कई Post में बता चुका हूँ कि हमारे देश में हर Fields में Graduation की Degree प्राप्त कर सकते है. लेकिन Graduation के बाद Post- Graduation भी करना जरुरी होता है.
यदि आपने BSC कर रखा है तो PG के लिए आपको MSC करना होता है. आइये MSC के बारे में और भी Detail में जानकारी प्राप्त करते है और साथ ही जानेंगे की MSC Full Form in Hindi क्या होती है और MSC क्या होताहै.
MSC Full Form in Hindi क्या है और MSC क्या है?
MSC Stands for “Master of Science (मास्टर ऑफ़ साइंस)”. MSC का हिंदी में मतलब “विज्ञान में प्रवीण” होता है. यह एक Post Graduate उम्मीदवार या Researchers के लिए MSC एक Academic Degree है.
MSC Degree आमतौर पर बैचलर ऑफ साइंसयानि की B.SC की डिग्री पास करने के बाद की जाती है. इस कार्यक्रम मे Specific Theoretical Areas मे उन्नत सैद्धांतिक और व्यावहारिक ज्ञान उपलब्ध है जैसे की – भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, वनस्पतिविज्ञान, जूलॉजी, जीवविज्ञान, और नर्सिंग.
MSC Degree हासिल करने की अवधि आमतौरपर सभी भारतीय विश्वविद्यालयों / कॉलेजों में 2 साल की होती है. इस कोर्स के Classes मे विभिन्न माध्यमों से जैसे की Lectures, Projects, Workshops और Directed Study द्वारा शिक्षाप्रदान की जाती है.
MSC में प्रवेश कैसे लें?
MSC करने के लिए छात्रो को Science Stream से न्यूनतम कटऑफ प्रतिशत के साथ एक मान्यता प्राप्त कॉलेज से Graduate पास होना जरुरी होता है. विभिन्न विश्वविद्यालयों /महाविद्यालयों मे MSC मे छात्रो को प्रवेश देने के लिए आमतौरपर प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है.
आम तौर पर इस डिग्री के मास्टर कोविज्ञान, इंजीनियरिंग और चिकित्सा से जुड़ी शिक्षा दी जाती है. कई देशों मे इसकी की डिग्री देने वाले विश्वविद्यालयों को और डिग्रीहासिल करने वाले व्यक्ति को भी सम्मानित किया गया है. ये कोर्स आमतौर पर उनके लिए होते है जो वैज्ञानिक और गणितीय विषयों पर अधिक ध्यान केंद्रित करते है.
MSC में चुने जाने वाले Subject
इस कोर्स को आप चाहे तो अपने मन पसंदविषयों के हिसाब से प्राप्त कर सकते है. MSC की डिग्री कई विषयों मे ली जा सकती है जैसे की – Physics, Chemistry, Math, Biology, Botany, Biotechnology, Zoology, Computer Science आदि.
Hello Friends, मैं आशा करता हूँ की आपको ये MSC Full Form in Hindi – MSC क्या होता है post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.
Subscribe Our Newsletter