Recent in Fashion

Best Seller Books

MS Full Form in Hindi – MS क्या होता है

MS Full Form in Hindi क्या होती है, MS क्या होता है, MS के लिए क्या Eligibility होती है, MS के Career Option क्या है, MS और MSc में क्या अन्तर होता है. अगर आप MS से जुड़े हुए इन्ही सवालों का जबाब खोज रहे है तो ये Post आपके लिए ही है.

आज आपको में इस Post में MS के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ. मैं आशा करता हूँ कि आप MS के बारे में जो कुछ भी जानना चाहते है वो आपको इस Post में अवश्य मिल जाये. अगर आप MS के बारे में अच्छे से समझना चाहते है तो इस Post को पूरा Read जरुर करे.

दोस्तों, आप सभी को इससे पहले मैं कई Course के बारे में जानकारी दे चूका हूँ जिसमे MScBScBComBA आदि Courses के बारे में बता चूका हूँ. जैसा की अगर आपने MSc Course के बारे में पढ़ा होगा.

आपको MS भी MSc के जैसा ही लगेगा जब आपको इसकी Full Form पता चलेगी. लेकिन ये दोनों Course काफी अलग होते है. तो आइये जानते है कि MS Full Form in Hindi क्या होती है और MS क्या होता है.

MS Full Form in Hindi क्या है और MS क्या है?

MS का Full Form “Master of Science (मास्टर ऑफ़ साइंस)” होता है और इसका हिंदी में मतलब “विज्ञान में प्रवीण” होता है. अब आप सोच रहे होंगे की यही Full Form तो M.Sc की भी होती है तो मैं आपको बता दूँ की इनकी Full Form अलग होती है पर ये दोनों Course एक दुसरे से काफी भिन्न होते है.

यह Coruse USAUK, Canada, Australia इत्यादि जैसे कई देशो मे विश्वविद्यालयो द्वारा आयोजित Master Graduation होती है. यह भारत मे अधिकांश University M.Sc कार्यक्रम प्रदान करता है हालांकि कुछ Technical University में M.Tech या ME की Degree के साथ MS की Degree भी प्रदान करते है.

MS के लिए चुने जाने वाले विषय

  • Master of Science in Engineering
  • Master of Science in Information Technology
  • Master of Science in Management
  • Master of Science in Economics
  • Master of Science in Botany
  • Master of Science in Nursing
  • Master of Social Science

MS में Career Options

  • Special education teacher
  • Gifted teacher
  • Principal
  • Reading specialist
  • New teacher mentor
  • Curriculum developer

MS और MSc में अन्तर

वे Candidates जो MSc करना चाहते है उन्हें Science के किसी भी एक विषय में BSc करना आवश्यक होता है और जो MS करना चाहते है उनके पास किसी भी विषय से की गई Bachelor की Degree होना जरूरी है. MS एक Professional Course है जबकि M.Sc. knowledge और skills का एक विस्तृत आधार है

MS की और भी Full Forms

  • Master of Surgery
    • यह सर्जरी के क्षेत्र के लिए आयोजित किया गया Master Degree का Course है. यह Master Degree Course उन छात्रो के लिए दिया जाता है जिन्होंने Medical मे अपनी Bachelor की Degree पूरी कर ली है.
  • Microsoft
    • यह एक MNC है जिसे Will Gates द्वारा Found की गई Company है जिसका Headquarter USA में स्थित है.

Hello Friends, मैं आशा करता हूँ की आपको ये MS Full Form in Hindi – MS क्या होता है post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें

Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads