Recent in Fashion

Best Seller Books

KGF Full Form in Hindi – KGF कहाँ पर स्थित है


KGF Full Form in Hindi क्या होती है, KGF क्या होता है, KGF कहाँ पर स्थित है, KGF की सबसे गहरी Goldmine कौन सी है, KGF की Real Story क्या है. अगर आप KGF से जुड़े हुए इन्ही सवालों का जबाब खोज रहे है तो ये Post आपके लिए ही है.

आज आपको में इस Post में KGF के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ. मैं आशा करता हूँ कि आप KGF के बारे में जो कुछ भी जानना चाहते है वो आपको इस Post में अवश्य मिल जाये. अगर आप KGF के बारे में अच्छे से समझना चाहते है तो इस Post को पूरा Read जरुर करे.

दोस्तों, आपने हाल ही में आई KGF Movie तो देखि या उसे बारे में सुना ही होगा. ये कहानी एक लडके के ऊपर है जो अपनी माँ को किया वादा निभाने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा Don बनने के लिए निकल पड़ता है.

हालंकि ये बस एक कहानी है जो KGF नाम की एक जगह पर Based है ये जगह सच में है जिसके बारे में आज आपको मैं बताने जा रहा हूँ तो आइये जानते है की KGF Full Form in Hindi क्या होती है और KGF कहाँ पर स्थित है.

KGF Full Form in Hindi क्या है और KGF क्या है?

KFG Stands for “Kolar Gold Fields (कोलर गोल्ड फ़ील्ड्स)”. KFG का हिंदी में मतलब “कोलर के सोने के क्षेत्र” होता है. यह एक खनन (Mining) क्षेत्र है. एक वक्त था जब यहाँ बहुत अधिक मात्र में सोना पाया जाता था.

यह कर्नाटक राज्य के कोलर डिस्ट्रिक में स्थित है. इसका Headquarter Robertsonpet में है. यहाँ इसी नाम से एक बस्ती भी है जहाँ BGML(Bharat Gold Mines Limited) और BEML (Bharat Earth Movers Limited) के Emploies की Families रहती है.

KGF, कोलर से लगभग 30 किलोमीटर और बेंगलूर से 100 किलोमीटर की दुरी पर बसा हुआ है. ये समय में यह अधिक सोने की खनन वाली जगहों में से एक था पर बाद में सोने के खनन में कमी आने से इसे 2001 में बंद कर दिया गया.

KGF Movie की Story

KGF से inspire हो कर Kannad Movie Director Prashant Neel ने KGF: Chapter 1 और  KGF: Chapter 2 नाम से दो Part की एक Movie Serise बनाई जिसके First Chapter को 2018 के Last में Releases किया गया और इसका Second Chapter को 2020 में Releases किया जायेगा.

KGF Movie से जुडी हुई कुछ मुख्य जानकारियाँ-

  • Directed by: Prashanth Neel
  • Produced by: Vijay Kiragandur
  • Written by Dialogues: Prashanth Neel, Chandramouli M., Vinay Shivangi
  • Screenplay by: Prashanth Neel
  • Story by: Prashanth Neel
  • Starring: Yash, Srinidhi Shetty, Anant Nag, Vasishta N. Simha
  • Narrated by: Anant Nag
  • Music by: Ravi Basrur
  • Cinematography : Bhuvan Gowda
  • Edited by: Shrikanth
  • Production Company: Hombale Films
  • Distributed by: KRG Studios (Kannada), Excel Entertainment & AA Films (Hindi), Vishal Film Factory (Tamil), Vaaraahi Chalana Chitram (Telugu), Global United Media (Malayalam)
  • Release Date: 20 December 2018 (United States & Canada), 21 December 2018 (India), 5 February 2019 (Digital Release)
  • Running Time: 155 minutes
  • Country: India
  • Language: Kannada
  • Budget: ₹50–80 crore
  • Box Office: est. ₹230–250 crore

Hello Friends, मैं आशा करता हूँ की आपको ये KGF Full Form in Hindi – KGF कहाँ पर स्थित है post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें

Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Tidak postingan yang terkait.

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads