Recent in Fashion

Best Seller Books

HD Full Form in Hindi AdviceSagar– SD HQ HD 4K Quality का क्या मलतब होता है


HD full form in Hindi, HD quality का क्या मलतब होगा, एचडी फुल फॉर्म क्या है, एचडी क्या होता है,एचडी मूवी और विडियो क्या होता है, SD HQ HD 4K में क्या अंतर होता है. अगर आप भी इन्हीं सब सवालों का चाइये तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें.

जब हम videos creating,videos converting या videos watching की बात करते हैं तो हमे बहुत different videos formats (qualities) choose करने के लिए मिलते है. उन सभी videos formats range मेंसे 3GP format का file size बहुत कम औरvideo quality ज्यादा खास नहीं होती है और big, high quality files AVI या MP4 जैसे formats में होते है.

इन formats काआज सबसे common example है YouTube, जब आप YouTube पर videos देखते हो तो आपको बहुत types के video quality formats मिलते है और आप अपने viewing pleasure औरअपने internet speed के अनुसार उन formats में से एक को choose कर लेते हो.

इसके अलावा आपनेअपने दोस्तों से भी सुना होगा की उनसे वो फलां movie HD version में देखी या वो फलां movie या video उसके pass HD या MP4 version में है. इसके अलावा आपने ये भी सुना होगा की वो mobile HD या full HD support करता है इत्यादि.

आजकल तो लोगअपने घरो paint भी HD कराते है लेकिन बहुत ही कम लोग HD full form या other videos qualities जैसे की SD HQ HD 4Kका मतलब जानते है और इसलिए मैंने ये पोस्ट आप सभी के लिए लिखी है.

SD HQ HD Full Form क्या है और Pixels और Resolution क्या होता है?

  • HD की फुल फार्म – High Definition (हाई डेफिनिशन)
  • SD की फुल फार्म – Standard Definition
  • HQ की फुल फार्म – High Quality
  • 4k  का मतलब – 4,000 Horizontal Pixels

दोस्तों आपको HD full form और other formats की full form तो पता चल गयी. अब हम बात करते हैं की इन video formats (qualities) का क्या मतलब है. इसके लिए आपको सबसे पहले Pixels के बारे पता होना चाइये.

दोस्तों आप अपने computer, mobile या किसी भी digital device पर जो graphics देखते हैं वो सभी graphics हजारो-लाखो small dots से बनते है वो उन small dots को हम pixels कहते है. Pixels को Horizontal x Vertical की form में referred किया जाता है जिसे हम Resolution कहा जाताहै, जैसे 640×480, 800×600 और 1024×768.

pixels

Videos या Images में जितने ज्यादा pixels होंगे यानी उसमें जितना better resolution वो video या इमेज उतनी ही अच्छी (detailed and sharper) होगी और आपको आपको उनको देखने में उतना ही अच्छा लगेगा. आइये अब आपको SD HQ HD 4Kमें अंतर बताते हैं.

SD HQ HD 4K Quality में क्या अंतर होता है?

Standard Definition (SD) में video quality resolution 352 x 240 (240p) से लेकर 858 x 480 (480p) होताहै. ज्यादातर जगह पर जब आप videos देखते हो तो वो आपको SD quality में ही दिखाई जाती है.

High Quality (HQ) का use ज्यादातर images के लिए किया जाता है.

High Definition (HD) में video quality resolution 1280 x 720 (720p) से लेकर 1920 x 1080 (1080p) होता है. 720p को हम HD कहते है और 1080p को हम full HD कहते है. ऐसी videos को देखने के लिए आपके पास internet speed अच्छी होनी चाइये.

4K में video quality में horizontal pixels लगभग 4000 होते है जैसे की 3840 x 2160 (2160p) और 4096 x 2160 (2160p) होता है. जैसा की आप pixels देखकर समझ गये होंगे की 4k quality HD से भीअच्छी होती है इसलिए इसे Ultra HD भी कहते है.

Hello दोस्तों,मैं आशा करता हूँ की आपको ये अपने HD Full Form in Hindi– SD HQ HD 4K Quality का क्या मलतब होता है post पसंद आई होगीं अगर आपको इस postसे related कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचें comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.

Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Tidak postingan yang terkait.

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads