Recent in Fashion

Best Seller Books

Gun ka Licence Kaise Banaye AdviceSagar बन्दुक का लाइसेंस कैसे बनाये

Gun Licence Kaise Banaye – बन्दुक एक ऐसा हथियार है अगर आपके पास बन्दुंक लाइसेंस नही है तो आपको 10 साल की जेल और जुर्माना दोनों भरना पड़ सकता है ऐसे में बहुत से लोगो को इस चीज की जानकारी नही होती है की बन्दुक का लाइसेंस कैसे बनाये 

आज इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेगे बन्दुंक लाइसेंस बनवाने के लिए हमें किस प्रकिया से गुजरना पड़ेगा तो aahiye जानते है Gun Licence Kaise Banaye

Gun Licence kya hai – What is Gun Licence

भारत में कोई भी कार्य करने से पहले उनका लाइसेंस बनता है जैसे आप कोई वाहन ड्राइव कर रहे है तो आपके पास लाइसेंस होना जरूरी है या अगर आप कोई बिज़नस स्टार्ट करना चाहते है तो भी आपके पास लाइसेंस होना जरूरी है या फिर आप कोई हथियार अपने पास रखते है तो उसका लाइसेंस आपके पास होना जरूरी है

लेकिन बाकि लाइसेंस से Gun licence लेना थोड़ा डिफिकल्ट है लेकिन अगर आप पूरी कानूनी प्रकिर्या से गुजरते है तो आपको आसानी से Gun licence बन जायेगा

Gun licence का मतलब है की आपको भारत सरकार की तरफ से एक कार्ड बनके दिया जाता है उसमे यह लिखा हुआ होता है की अब आप इस हथियार को रख सकते है और जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल भी कर सकते है

Gun Licence बनवाने का पहला कदम – Gun licence Process

जब भी आप GUN Licence के के लिए प्रतिक्रिया शुरु करते है तो भारत सरकार की धारा 1962 के तहत सबसे पहले आपकी जाँच की जाएगी जैसे आपके ऊपर कोई मुकदमा या केस दर्ज तो नही है आप कोई मुजरिम तो नही है इसके लिए आपको एक form लेना होगा यह फॉर्म A के नाम से जाना जाता है

यह फॉर्म आप ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते है और किसी नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर भी प्राप्त कर सकते है जब आपको यह फॉर्म प्राप्त हो जाता है तो इसे अच्छी तरीके से भरकर इस पर एक स्टेम्प लगती है यह कोर्ट से लगवानी पड़ती है इस फॉर्म के साथ अपने डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी साथ में पड़ेगा

इसके बाद आपको यह फॉर्म आपके नजदीक जो पुलिस स्टेशन है वहां जाकर जमा करवाए इसके बाद आपकी सारी जांच होने के बाद Gun licence का process आगे बढाया जायेगा

अगर आप पुलिस को मुजरिम पाए जाते है या fir आपके ऊपर ऐसा कोई केस है जिसे आपने किसी को मारने की धमकी दी है और आपके FIR दर्ज है तो आपके Gun Licence process रद्द हो सकता है

GUN licence Documents – बन्दुंक लाइसेंस के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

आजकल हम जब भी कोई लाइसेंस बनवाते है तो इसके लिए आपको जरूरी डॉक्यूमेंट देना होता है अगर हम एक बैंक खाता खुलवाते है तो भी हमें डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है आज कल तो अगर हम किसी छोटी कंपनी में कोई जॉब तलाश करने के लिए जाते है

तो भी हमें डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है बल्कि यह GUN licence का तो बहुत बड़ा काम है इसके लिए तो आप बिना डॉक्यूमेंट तो किसी से बात भी नही कर सकते है

Gun LIcence के लिए डॉक्यूमेंट निम्न प्रकार है

  • पहचान प्रूफ जैसे – आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पहचान पत्र, इत्यादि
  • फिटनेस प्रूफ
  • मेडिकल टेस्ट प्रूफ
  • इनकम प्रूफ
  • एजुकेशन प्रूफ
  • 6 पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • दो गवाह उनके पहचान प्रूफ

और एक लेटर लेना होगा 500 रूपये के स्टाम्प पेपर पर यह लिख कर देना होता है की हम कहि पर भी इस हथियार का गलत उपयोग नही करेंगे उसी के बावजूद आप इस नियम का पालन नही करते है तो आपका Gun लाइसेंस on the स्पॉट रद्द कर दिया जाता है बाद में आप कभी भी Gun licence के लिए apply नही कर सकते है

और हाँ उस स्टाम्प पेपर में यह भी आपको लिखना होगा की आप किस वजह से बन्दुक लाइसेंस लेना चाहते है

Gun licence की फीस

वैसे अगर फीस की बात की जाये तो यह निर्भर करता है आप किस बन्दुक का लाइसेंस लेना चाहते है यह जानकरी आप जब आप फॉर्म जमा करने की लिये जाओगे तब आपको प्राप्त हो जाएगी

अगर ऐसे नार्मल खर्चे की बात करे तो एक हजार के खर्चे के आसपास आप बन्दुंक का लाइसेंस बनवा सकते है लेकिन इसके लिए आपको पूरी कानूनी प्रतिक्रिया से गुजरना पड़ेगा इसके लिए आप कोई शोर्ट रास्ता नही अपना सकते है

यह काम आप खुद को करना पड़ेगा आप किसी अन्य व्यक्ति से या किसी दलाल से बन्दुक का लाइसेंस नही बनवा सकते है

बंदूक लाइसेंस बनने में कितना समय लगता है

अगर समय की बात की जाये तो मैंने आपको ऊपर में बताया है हर किसी को बंदूक का लाइसेंस देना खतरे से खाली नही है जब आप लाइसेंस के लिए apply करते है तो आपकी पूरी जांच होकर इस प्रोसेस को आगे बढाया जाता है

इस में समय लगता है कम से कम 3 महिना और इसे ज्यादा भी लग सकता है और कैंसल भी हो सकता है एक आम आदमी gun licence नही ले सकता है

जरूरी जानकारी

साधारण gun licence को आप एक राज्य के अंदर ही लेकर घूम सकते है अगर आपको पुरे भारत में gun लेकर घूमना है तो आपको इसे हेवी करवाना पड़ता है

भारत का एक नागरिक 3 बन्दुंक का लाइसेंस ही बनवा सकता है एक व्यक्ति अपने पास 3 से ज्यादा gun नही रख सकता है अगर आप 3 से ज्यादा बंदूक रखते है तो आपके ऊपर कानूनी कार्यवाई की जाएगी आपको जेल भी जाना पड़ सकता है

और अगर आप gun licence बनाना चाहते है तो निचे दिए गये बटन पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

निष्कर्ष

तो आज आपने जाना Gun Licence Kaise Banaye और बन्दुंक लाइसेंस बनवाने के लिए हमें किस प्रकिया से गुजरना पड़ेगा मुझे पूरी उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेन्ट बॉक्स में जरूर पूछे

Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads