जैसा कि दोस्तों आज हमारे देश में जब से कोरोना वायरस ने तबाही मचाई हुई है, तब से हमारे देश में जान माल का खतरा होने के साथ-साथ अब बेरोजगारी का भी स्तर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।
आज हमारे देश में बहुत से लोग ऊंचे दर्जे की शिक्षा लेकर बैठे हुए हैं,
परंतु उनके योग्य कोई भी नौकरी आज के समय में नहीं मिल पा रही
और वे अपने income के लिए अनेकों प्रकार के रास्ते internet पर ढूंढते रहते हैं।
वैसे तो (many types of way earn money from internet )
इंटरनेट पर पैसे कमाने के हजारों रास्ते मौजूद हैं परंतु कौन सा एक ऐसा रास्ता है,
जो हमें इंटरनेट पर अपने योग्यता के अनुसार कम समय में पैसे कमाने की छूट प्रदान करता है।
आज हम आपको अपने इस महत्वपूर्ण लेख के माध्यम से बताएंगे,
कि आखिर आप किस प्रकार से Freelancing kya hai
के माध्यम से अपनी योग्यता के बल पर पैसे कमा सकते हैं
और वह भी अपने समय के मुताबिक।
चलिए जानते हैं, freelancing क्या है, freelancing के अंतर्गत हम कौन-कौन से काम कर सकते हैं
और freelancing करने के क्या फायदे एवं नुकसान हो सकते हैं।
Freelancing क्या है और किस प्रकार से इसके
माध्यम से हम घर बैठे पैसे कमाए।
Definition about freelancing for earn money : freelancing
आज के समय में पैसे कमाने के लिए एक ऐसा जरिया है,
जहां पर आप अपने योग्यता और कला के अंतर्गत अपने समय के मुताबिक काम करके इंटरनेट से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
आज हमारे देश में ही नहीं बल्कि अनेकों देशों में लोग अपनी योग्यता और
अपने कला के दम पर freelancing के माध्यम से घर बैठे ही हजारों लाखों रुपए बनाने में सक्षम है।
Freelancing के माध्यम से आप अपने घर से ही वेबसाइट डिजाइन करने,
डिजिटल मार्केटिंग के बिजनेस को प्रमोट करने, वेबसाइटों या फिर कंपनियों के लिए लोगों बनाने,
किसी भी चीज को ऑप्टिमाइज करने, कंटेंट राइटिंग करने, लिंक बिल्डिंग करने,
वीडियो मेकिंग और बड़े एवं छोटे वेबसाइटों के लिए seo करने जैसे हजारों काम आप कर सकते हैं।
freelancing में आपको आपको किसी भी प्रकार की विशेष शिक्षा या डिग्री की
आवश्यकता काम करने के लिए नहीं पड़ती है।
इस बेहतरीन पैसे कमाने के प्लेटफार्म में आपको केवल अपनी कला और अपनी योग्यता को पहचानना है।
Freelancing के काम को एक उदाहरण के रूप में समझते हैं
(understand freelancing work with example in Hindi) :-
Example : उदाहरण के तौर पर आप मान लीजिए कि आपको कंटेंट लिखने और वेबसाइटों को
डिजाइन करने से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी अच्छी तरह से आती है
और आप अपने इसी योग्यता और कला के दम पर इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए इच्छुक हैं,
क्योंकि आपको इन चीजों में अच्छी नॉलेज है और यह काम आप बेहतरीन तरीके से कर सकते हैं।
एक ऐसा बंदा भी मौजूद है जिसे अपने वेबसाइट को अपने अनुसार डिजाइन करवाना है
और अपने वेबसाइट के लिए एक बेहतरीन आर्टिकल राइटर से कंटेंट भी लिखवाना है,
ऐसा वह इसलिए कर रहा है, क्योंकि उसको इन चीजों में अच्छी तरह से नॉलेज नहीं है,
परंतु वह यदि यह चीजें किसी भी व्यक्ति की सहायता से करता है,
तो वह आगे के कार्य तो आराम से कर लेगा।
अब समस्या उस व्यक्ति के लिए यह बन जाती है,
कि उसका यह काम करने के लिए क्या कोई योग्य और उस कारण में निपुण व्यक्ति मिलेगा।
ठीक इसी प्रकार से दो लोगों की job and work query
(रोजगार और काम संबंधित सभी चीजों को पूरा करना) को समझते हुए freelancing
जैसे बेहतरीन प्लेटफार्म की शुरुआत की गई। यहां पर हम उस व्यक्ति के लिए काम कर सकते हैं,
जो व्यक्ति अपने काम को किसी अन्य व्यक्ति की सहायता के माध्यम से करवाना चाहता है
और इसके बदले में हमें अपने अनुसार और अपने काम के प्रति योग्यता
और निपुणता के अनुसार अच्छे पैसे मिल जाते हैं और उस व्यक्ति की समस्या भी खत्म हो जाती है.
Freelancing के अंतर्गत काम करने के लिए हमें किन चीजों की
आवश्यकता पड़ती है ?
(What type of think we need for working with as a freelancer )
Freelancing के रूप में काम करने के लिए हमें कुछ महत्वपूर्ण चीजों की जरूरत पड़ती है, जो इस प्रकार से निम्नलिखित है।
लैपटाप (Laptop) या फिर डेक्सटॉप (desktop)
एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन ( good quality of internet connection )
Freelancing के profession के अंतर्गत हम किस किस रूप में काम कर सकते हैं ?
( Which type of professional work we do in freelancing in Hindi )
अब हमारे मन में सवाल उठ रहा है,
कि आखिर हम कौन-कौन थे प्रोफेशनल के रूप में रिलायंस सिंह के क्षेत्र में काम कर सकते हैं।
वैसे तो इसमें आप अपनी योग्यता और अपनी कला के अनुसार किसी भी profession में काम कर सकते हैं,
परंतु कुछ इस प्रकार से मुख्य profession हैं,
जिनके अंतर्गत अक्सर लोग काम करते हैं और पैसा कमाते हैं।
वे सभी profession इस प्रकार से निम्नलिखित रूप में वर्णित है।
Website developer के प्रोफेशन में :-
यदि आपने कंप्यूटर साइंस से पढ़ाई की है और आपको वेबसाइट
बनाने से संबंधित सभी प्रकार की अच्छी जानकारी है,
तो आप अपने पढ़ाई के दौरान या फिर नौकरी करने के दौरान part time work
के रूप में या फिर आप चाहे तो full time work के रूप में
website developer के profession के अंतर्गत अच्छा पैसा freelancing के जरिए कमा सकते हैं।
App developer के प्रोफेशन में :-
आज के समय में लगभग बहुत -सी वेबसाइटों का ऐप वर्जन ( app version )
भी जरूर होता हैं। इसीलिए आपको यदि इस क्षेत्र में अच्छी खासी जानकारी है,
तो आपका इसको इस क्षेत्र में freelancing के रूप में काफी अच्छा हो सकता है
और आप इस कार्य के जरिए अच्छा पैसा भी हर महीने कमा सकते हैं।
Content writer के प्रोफेशन में :-
आज दिन प्रतिदिन नई नई वेबसाइट ओं का निर्माण हो रहा है
और वेबसाइटों पर आर्टिकल लिखने के लिए कई बड़े और प्रोफेशन वाले वेबसाइट ओनर खुद कंटेंट नहीं लिखते हैं,
क्योंकि उनके पास और भी काम होते हैं,
जिस वजह से वह एक quality content writer की तलाश करते हैं।
यदि आपको इंग्लिश या फिर हिंदी में आर्टिकल को क्वॉलिटी के साथ लिखना आता है,
तो आप बड़ी ही आसानी से content writer का काम तलाश करके
अच्छे पैसे एक freelancer के रूप में कमा सकते हैं।
कंटेंट राइटर का काम आपको बड़े-बड़े Facebook blogging group के जरिए काम मिल जाएंगे।
Logo designer के प्रोफेशन में :-
जितनी ज्यादा मात्रा में दिन-प्रतिदिन वेबसाइटों का निर्माण हो रहा है,
उतने ही ज्यादा क्षेत्र में कार्य के अवसर बढ़ते ही जा रहे हैं आज लोगो डिजाइनर का भी काम काफी ज्यादा बढ़ चुका है
और आप एक आकर्षक लोगों बनाते हैं,
तो आपको एक लोगों बनवाने के ₹700 से लेकर ₹800 तक भी प्रति लोगों के हिसाब से मिल जाएंगे।
बस इस क्षेत्र में आपको अपनी प्रतिभा और अपने दिमाग का पूर्ण रूप से इस्तेमाल करके अपने ग्राहकों को सेटिस्फाई करना है।
Data entry के प्रोफेशन में :-
आज सबसे ज्यादा data entry work के क्षेत्र में लोग freelancing का काम करते हैं
और अच्छा पैसा कमाते हैं। आप भी यदि data entry का काम करना जानते हैं
और आपको यह काम करना पसंद है, तो आप इस क्षेत्र में भी काम कर सकते हैं।
Freelancing का काम कैसे ढूंढे और freelancer की वेबसाइट की सूची ?
(How to find freelancing work and top freelancer website list in Hindi)
यदि आप एक फ्रीलांसर के रूप में काम करना चाहते हैं
और आप कोई ऐसी वेबसाइट की तलाश में है, जो आपको आपके अनुसार freelancer का काम दिला सके
तो हमारे द्वारा कुछ ऐसी वेबसाइटों की सूची तैयार की गई है
, जहां पर आप अपना खाता बनाकर अपने योग्यता और
अपने कला का वर्णन करके बड़ी ही आसानी से freelancer का काम प्राप्त कर सकते हैं।
Top freelancer website list :-
1. Upwork.com
3. Fiverr.com
4. 99design.com
6. Appjobs.com
7. Toptal.com
Note :- यह कुछ ऐसी कौन सी बेहतरीन वेबसाइट है,
जिन पर आपको सबसे पहले अपना खाता बनाना है
और उसके बाद आपको अपनी योग्यता और अपने कला के अनुसार अपना डिस्क्रिप्शन लिखना है।
इसके बाद आपको यहां से आपके प्रोफाइल को देखते हुए,
जिनको काम करवाना होगा वह आपको संपर्क करेंगे और आपको प्रोजेक्ट देंगे।
फ्रीलांसर के रूप में काम करने के फायदे एवं नुकसान ?
(Pro and con working as a freelancer profession in Hindi)
किसी भी चीज के दो पहलू होते हैं, पहला सकारात्मक और दूसरा नकारात्मक अर्थात हमारे कहने का यह तात्पर्य है
कि आपको इस क्षेत्र में कुछ नुकसान और कुछ फायदे
भी देखने को मिल जाते हैं, जो इस प्रकार से कुछ निम्नलिखित तरीके से बताए गए।
फ्रीलांसर के रूप में काम करने के फायदे
( as a freelancer work benefit in Hindi )
सबसे पहले तो आपको इसमें अपने आप का बॉस बनने का मौका प्राप्त होता है
और आप अपने समय के अनुसार ही काम कर सकते हैं आपको किसी भी चीजों के अंतर्गत पाबंद में काम नहीं करना होगा।
आप एक फ्रीलांसर के रूप में अपने घर से ही अपने योग्यता और कला के अनुसार अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
फ्रीलांसर का काम आप तो घर बैठे ही मिल जाता है और आप अपने घर के कार्यों को भी करते हुए,
अपना फ्रीलांसर का काम करके पैसा कमा सकते हैं।
आपको कभी भी एक फिक्स सैलरी के रूप में काम करने की पाबंदी नहीं
रहती और आप अपने काम के अनुसार अपने क्लाइंट
से अच्छा पैसा काम करने के बदले में डिमांड कर सकते हैं।
जब आप चाहे तब बड़ी आसानी से फ्रीलांसर का काम छोड़ सकते हैं
और आपको कोई कानूनी कार्यवाही के झमेले में भी नहीं फसना पड़ता है।
फ्रीलांसर के रूप में काम करने के नुकसान
(as a freelancer cons in Hindi) :-
जैसा कि फ्रीलांसर का काम कोई भी कानूनी कार्यवाही के अंतर्गत प्रतिबंध ही नहीं रहता है,
तो आपका यह काम कभी भी आपसे छीन सकता है।
आप केवल इसी काम के ऊपर निर्भर रह कर कमाई नहीं कर सकते हैं।
आपको हर महीने कितना काम मिलेगा
और कितना नहीं मिलेगा इसकी कोई भी गारंटी नहीं मिलती है।
कभी-कभी फ्रीलांसर के रूप में क्लाइंट अपने क्लाइंट का काम पूरा करने के बाद हमें उसकी तरफ से पैसे नहीं दिए जाते हैं।
ऐसा इसलिए हो सकता है, क्योंकि यह कार्य कोई भी कानूनी दायरे के अंतर्गत नहीं है।
कई बार फ्रीलांसर वेबसाइटें आपके प्रोफाइल को बंद कर देती हैं
और आप इसके लिए कोई क्लेम नहीं कर सकते और फिर हमें काम मिलना भी बंद हो जाता है।
यदि आपको कोई ऐसा क्लाइंट मिल जाता है जो आपके काम को बेहद पसंद करता है
और आपको आपकी योग्यता के अनुसार सैलरी देता है,
तो यह काम आप के लिए लाइफ लोंग हो सकता है और आप घर बैठे अच्छे पैसे कमा कर अपने जीवन को भी जी सकते हैं।
अंतिम शब्द
दोस्तों मुझे पूरी आशा है की मेरे इस Article को पढ़ने के बाद आपको काफी अच्छे से आईडिया मिल जायेगा की Freelancing क्या है ? Freelancing kya hai in hindi?
अगर आपका कोई भी सवाल हमारे इस Article के बारे में हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते हैं |
Subscribe Our Newsletter