Recent in Fashion

Best Seller Books

Google Tricks Janana Jaruri Hai Har Kisi Ke Liye In Hindi

हेलो दोस्तो, आज मै इस पोस्त मै आप्को गूगल से जुदि कुछ बहुत हि अद्भुत बाते बताउग जिनसे आप गूगल के संग खुब फन कर सकते है. गूगल सबसे अच्छा और सबसे शक्तिशाली खोज इंजन है, इसके साथ इसमे कई मजेदार खोज परिणाम है जिमनें सें कुछ शायद आपके लिए परिचित हो सकते है और कुछ नहीं| यहाँ गूगल के उत्तम ट्रिक्स और राज है.. तो चलिए शुरु करते है google tricks.

Google Tricks In Hindi

Google Sphere

www.google.com पर जाएं और “Google Shpere” टाइप करें और फिर गूगल पर “I’m feeling lucky” पर क्लिक करें, या सीधे यहाँ क्लिक करे|
आप सभी आइटम को स्क्रिीन पर तैरते हुए देखेंगे| जब आप सर्च बॉक्स में कुछ टाइप करके Enter करेंगे तो आये उत्पन्न परिणाम भी तैरने लगेंगे| Google sphere इफेक्ट बहोत कुल और मनोरंजक है| चारों और माऊस पॉइंटर घुमाकर आप अपने आप का मनोरंजन कर सकते है|

Google Gravity

गूगल में Google Gravity टाइप करे और “I’m feeling lucky” को क्लिक करें,
आप देखेंगे की गुगल अपना गुरुत्वाकर्षण खो चुका है और सभी आइटम निचे गर जाएंगे| अगर आप गूगल के सर्च बॉक्स में कुछ टाइप करके Enter करेंगे तो सभी सर्च रिझल्ट भी निचे गिर जाएंगे| किसी भी आइटम पर क्लिक करें और उन्हें फेंके और जादू देखें.

Google Gravity Water

इस कुल इफेक्ट में सभी आइटम पानी में नीचे गिर जाएंगे| सर्च बॉक्स में Google Gravity Water टाइप करके Enter करें,

Google Gravity Underwater एक अद्भुत इफेक्ट है| इस में सभी खोज परिणाम भी पानी के नीचे तैरने लगते हैं| समय पारित करने के लिए इस खोज के परिणाम आइटम पर क्लिक करें और बड़ी लहरें पैदा करने के लिए उन्हे नीचे से ऊपर माउस से फेंक|

Zerg Rush

सर्च बॉक्स में “ZERG RUSH” टाइप करें और Enter करें और खेल को खेले| इस बनावटी खेल में “O” का समूह आपके सर्च रिझल्ट को खाने की कोशीश करता है और आप सर्च रिझल्ट की रक्षा करनें के लिए इन “O” को क्लिक करके उन्हे नष्ट कर सकते है|

Make Tilt Google

गुगल होमपेज को निचे झुकाने के लिए गुगल सर्च बॉक्स में tilt टाइप करके Enter करे| ये googletricks मै एक बहुत ही मजेदार tricks है. इसे जरुर try कर.

Spin Google

गुगल होमपेज को स्पिन करने के लिए, गुगल सर्च बॉक्स में “do a barrel roll” टाइप करके Enter करें|

Draw A Heart Shape

दोस्तो ये एक और बहुत हि अचछि google tricks मै से एक है. आप एक दिल का आकार बनाने के लिए गूगल के in-search graph का उपयोग कर सकते हैं|सर्च में निम्न समीकरण टाइप करें और Enter करें|
sqrt(cos(x))*cos(300x)+sqrt(abs(x))-0.7)*(4-x*x)^0.01, sqrt(6-x^2), -sqrt(6-x^2) from -4.5 to 4.5

तो दोस्तो आपको यह google tricks कैसे लगी मुझे जरुर बताए. अ‍गर अपको भी कुछ ऐसी ट्रिक्स  के बारे मै मालूम है तो मुझे जरुर suggest करे.

दोस्तो इस ट्रिक को शेयर करके आप अपने दोस्तो के साथ भी ये फन कर सकते है. अ‍गर पोस्त अच्छी लगी तो जरुर शेयर करे.

Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads