दोस्तों अगर आपका खाता Bank of Baroda बैंक में है और आप जानना चाहते है की Bank of Baroda me apna balance kaise check kare ? तो आज हम आपको इस पोस्ट में आपके सवाल का जवाब देने वाले है बहुत अच्छे से।
और इसके साथ अगर आपका सवाल यह भी है की हम Bank of Baroda me balance kaise check kare mobile se तो इसका भी आपको जवाब मिलेगा इसी पोस्ट में चलिए जानते है।
दोस्तों आज कल हम सभी जानते है की टेक्नोलॉजी का आज के टाइम में बहुत योगदान है चाहे किसी भी छेत्र की बात क्यों ने हो आज कल बैंको में भी सभी काम आधुनिक हो गए है। जैसे आपको पता होगा पहले बैंक खाते में पैसे चेक करने है तो बैंक चल के जाना पड़ता था।
लेकिन समय के साथ साथ बहुत कुछ बदलता जा रहा है अब हम मोबाइल से ही घर बैठे अपना अकॉउंट चेक कर सकते है। वो भी कुछ ही मिंटो में। क्या आप जानते है की देश के लगभघ सभी बैंको ने sms या फिर call के लिए नंबर जारी किये हुए है जिससे हम घर या कही भी पता लगा सकते है हमारे अकॉउंट में कितना पैसा है।
और तो और अगर आपके पास सिर्फ मोबाइल फ़ोन है और इंटरनेट नहीं तो भी आप पता लगा सकते है इसकी सबसे खास बात है यह तो चलो अब हम जानते है बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस इन्क्वारी ऑनलाइन कैसे करनी है और कोन कोन से वो तरीके है जिसकी मदद से हम अपना खाता चेक कर सकते है।
Bank of Baroda me balance kaise check kare
दोस्तों आपको बता दे की बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस इन्क्वारी ऑनलाइन मोबाइल से करनी है तो आपका पर्सनल मोबाइल जो है वो बैंक खाते से जुड़ा हुआ होना चाहिये जिससे आप अपना अकांउट की जानकरी कुछ ही मिंटो में घर बैठे ले सकते है।
आपको यह बात ध्यान रखनी है की आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए जोकि बैंक में जाने से होगा तो चलिए अब हम जानते है नंबर और sms से चेक करने का तरीका।
Bank of Baroda ka balance check karne wala number
दोस्तों आपको करना क्या हमारे बताये गए कुछ स्टेप फॉलो करने है और आप अपने बैंक अकॉउंट को चेक कर सकते है जैसे की –
- दोस्तों जैसा की पहले भी बताया है की आपका नंबर बैंक में रजिस्टर होना जरूरी है।
- आपको सबसे पहले अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से के sms करना होगा।
- जो की वो नंबर है 8468001111 इस नंबर पर कॉल करना होगा।
- इसके बाद आपके पास कुछ ही Seconds मे आपको SMS मिल जायेगा।
- जिसमे आप अपने Bank Account Balance चेक कर सकते है।
- एक कस्टमर एक दिन में 3 बार इस सेवा का लाभ उठा सकता है।
- अगर आपके एक बैंक में दो या तीन खाते है तो बैंक ग्राहक को अधिकतम 320 वर्ड (2 SMS) भेजेगा
- और अकॉउंट का Balance चेक करने के लिए आपको sms का इस्तमाल करना होगा जो हम आपको आगे बताने वाले है।
Bank Of Baroda Balance cheak sms se kaise kare
जैसा की आपको बताया गया है की अगर आपके एक बैंक में दो या तीन खाते है तो आपको Balance चेक करने के लिए sms का उपयोग करना होगा चलिए जानते है कैसे –
- आपको Bank Account Balance cheak करने के लिए अपने मेसेज बॉक्स में 8422009988 यह नंबर टाइप करना होगा।
- इसके बाद आपको जो नंबर लिखा है उस पर यह < BAL 9999 > BAL और Account के लास्ट 4 डिजिट लिखना होगा
- और आपको मेसेज सेंड कर देना है।
- यह बात बार बार की आपने जिस नंबर से मैसेज किया है वो बैंक में रजिस्टर हो नहीं तो आप चेक नहीं कर सकते।
Bank Of Baroda mini statement check online
दोस्तों अगर आप अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट चेक करना चाहते है तो यहां भी आपको दो तरीके बताये जायेंगे पहला है call सर्विस और दूसरा है sms सर्विस तो चलिए जानते है।
Check By Missed Call Service – दोस्तों अगर आप Bank of Baroda (BOB) Account के Last के 5 Transactions घर बैठे मोबाइल से देखना चाहते है तो आपको 8468001122 अपने रजिस्टर निम्बर से कॉल करना है और आपको कुछ Seconds में Last 5 Time Transactions देखने को मिल जाएगी।
Mini Statement check by SMS – और दोस्तों इसका दूसरा तरीका sms के द्वारा आप अपनी Statement check कर सकते है आपको 8422009988 इस नंबर पर अपने मैसेज बॉक्स में <MINI 4444> लिखना है और MINI स्पेस, अकाउंट के लास्ट 4 डिजिट डालने है और भेज देना है आपको कुछ ही समय में मेसेज के द्वारा आपकी Mini Statement मिल जाएगी।
Bank of Baroda Bank ki history
दोस्तों अगर हम Bank of Baroda बैंक की हिस्ट्री के बारे में पता करे तो यह बैंक काफी पुराना और विष्वसनीय बैंक है। BOB बैंक की स्थापना 20 जुलाई 1908 हुई थी तो इससे देख के आप हिसाब लगा सकते है की यह बैंक काफी टाइम पुराना है।
और आपको बता दे की यह Bank of Baroda बैंक एक पब्लिक सेक्टर बैंक है जिसकी भारत में 9898 ब्रांच है और atm की बात की जाये तो इसके भारत में 10442 इंडिया में एटीएम स्थापित है और इस बैंक का हेड ऑफिस vadodra ,gujarat में है। यह रिपोर्ट जुलाई 2017 की है।
आखिर में,
तो उम्मीद करता हु दोस्तों bank of baroda ka balance kaise cheak kare यह पोस्ट आपके काफी काम की रही होगी दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट के माध्यम से अपना balance चेक किया है तो हमें कमेंट में जरुरु बताये।
और दोस्तों इस पोस्ट में Bank Of Baroda mini statement check online kaise kare यह भी आपने जान लिया होगा दोस्तों अगर आपको पोस्ट यह अच्छी लगी तो हमें अपने सुझाव कमेंट में जरुरु बताइये ताकि हमें आपका सपोर्ट बना रहे धन्येवाद,
Tags Banking Useful-InfoSubscribe Our Newsletter