कोई कहता है आर्ट्स करो ,किसी ने कहा साइंस लो और किसी ने कहा कि कॉमर्स ले लो ,लेकिन कोई नहीं पूछता कि मुझे क्या पसंद है ,में क्या करना चाहती हूँ या चाहता हूँ ?मुझे सा सब्जेक्ट लेना है मुझे क्या पढ़ना है ? यदि कोई ऐसा सबाल मुझसे करे भी तो क्या आप इस का जबाब दे पा रहे हैं? या फिर आप स्वय भी कंफ्यूज हैं और इस सवाल का जबाब नहीं दे पा रहे हैं ? तो चिंता मत करिये यह आर्टिकल आपके लिए ही है और ध्यान से पूरा आर्टिकल पढ़िए और जानिये आखिर क्या बेस्ट रहेगा आफ्टर पास १० क्लास :
10बी के बाद क्या करें ?
कोन सा सब्जेक्ट चुनना चाहिए ?
- Art's
- Science
- Comers
आर्ट्स में कितने प्रकार के सब्जेक्ट होते हैं :
कॉमर्स सब्जेक्ट क्यों लेना चाहिए ?
कॉमर्स में कितने प्रकार के सब्जेक्ट होते हैं :
साइंस में कितने प्रकार के सब्जेक्ट होते हैं :
तो अब आप के पास बहुत सारी इनफार्मेशन है 10 बी के बाद सब्जेक्ट चुनने की और अब आप आसानी से अपनी मर्जी से , अपनी पसंद से कोई भी सब्जेक्ट चुन सकते हैं या डिप्लोमा भी कर सकते हैं यदि मन स्कूल जाने में नहीं है। तो अब सुनिए सबकी और करिये अपने मन की क्योंकि आपके पास सारी इनफार्मेशन है ,नॉलेज है।अब बस अपना DECISION लीजिये और जुट जाईये अपना बेहतर भविष्य बनाने में।
तो उम्मीद है आपको यह आर्टीकल पसंद आया होगा और बहुत कुछ सीखा भी होगा। यदि पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों और रिलेटिव के साथ शेयर करें और इसी प्रकार की और भी अच्छी अच्छी जानकारी के लिए बने रहिये हमारे साथ और साथ ही सम्बंधित आर्टिकल से वीडियो देखने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें और यदि वीडियो पसंद तो चैनल को सब्सक्राइब करना बिलकुल न भूलें। बहुत सारी “शुभकामनाओं” के साथ बहुत- बहुत धन्यबाद !!
Subscribe Our Newsletter