Recent in Fashion

Best Seller Books

SSC ka FullForm in Hindi – SSC क्या है - AdviceSagar

SSC Full Form in Hindi क्या होती है, SSC क्या होता है, SSC का क्या Use होता है, SSC में कौन कौन से Subject होते है. अगर आप SSC से जुड़े हुए इन्ही सवालों का जबाब खोज रहे है तो ये Post आपके लिए ही है.

आज आपको में इस Post में SSC के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ. मैं आशा करता हूँ कि आप SSC के बारे में जो कुछ भी जानना चाहते है वो आपको इस Post में अवश्य मिल जाये. अगर आप SSC के बारे में अच्छे से समझना चाहते है तो इस Post को पूरा Read जरुर करे.

दोस्तों, जैसा की हम सभी को ज्ञात है कि कोई भी चीज़ हमें आसानी से प्राप्त नही होती उसके लिए हमें काफी मेहनत और मशक्कत करनी होती है. SSC Certificate प्राप्त करने के लिए हमें बचपन से ही तैयारी करनी होती है.

हमे एक एक कर के सभी कक्षाओं का ज्ञान प्राप्त करना होता है. हमें 1st Class से लेकर 10th Class तक की सभी Class में पास होने के बाद से Certificate प्राप्त होता है. आइये जानते है कि SSC Full Form in Hindi क्या होती है और SSC क्या होता है.

SSC Full Form in Hindi क्या है और SSC क्या है?

SSC Stands for “Senior School Certificate (सीनियर स्कूल एग्जामिनेशन)”. SSC को हिंदी में “वरिष्ठ स्कूल प्रमाणपत्र” कहते है. आमतौर पर 10th को ही Senior School कहा जाता है.

विद्यार्थी के 10th की Board परीक्षा में पास हो जाने के उपरांत प्राप्त होने वाले Certificate को ही Senior School Certificate कहा जाता है. यह Bangladesh, Pakistan और India के College में 10th के Student का लिया जाने वाला Public Exam है.

10th की पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद इस परीक्षा में बैठ सकते है. यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष March से April के मध्य कराई जाती है. यह England के GCSE तथा USA के High School की प्रथम दो वर्ष के समान होता है.

SSC में Subjects

  • Physics
  • Chemistry
  • Mathematics
  • Biology
  • History
  • Geography
  • Accounting
  • Agriculture

Hello Friends, मैं आशा करता हूँ की आपको ये SSC Full Form in Hindi – SSC क्या है post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.

Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads