Dear student’s आज के इस Post में हम Excel formulas list in Hindi के बारे में पड़ेगे. यानी की एम.एस. एक्सेल में कितने होते सूत्र है, और Excel Formula कैसे काम करते है. एक्सेल फ़ॉर्मूलास की मदद से हम क्या क्या गढ़ना (Calculation) कर सकते है.
Excel Formulas कितने प्रकार के होते है. excel formulas list in hindi में हम एक्सेल के सभी सूत्रों की एक सूची तैयार करेंगे. List of excel formulas आदि से सम्बंधित ये सारे Topic हम इसी Lecture में पड़ेगे.
Lectures Covering Topics – Excel Formulas List In Hindi हम एक्सेल के सभी सूत्रों की एक सूची
- Introduction Of Excel Formulas In Hindi – एक्सेल के सूत्रों का परिचय
- Uses Of Excel Formula In Hindi – एक्सेल के सूत्रों का क्या उपयोग है
- List of All Excel Formulas In Hindi – एक्सेल के सभी सूत्रों की सूची
Introduction Of Excel Formulas In Hindi – एक्सेल के सूत्रों का परिचय
एक्सेल फ़ॉर्मूलास का मतलब है ऐसे फ़ॉर्मूलास जो एक्सेल की स्प्रेडशीट में गढ़ना (कैलकुलेशन) करने के काम आते है. उन्हें हम Excel formulas कहते है. जैसे नंबर्स को को गिनना, गुणा करना, जोड़ना, घटना आदि.
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक्सेल में हमें कुछ ऐसे सूत्र दिए गये है जिनकी मदद से हम बड़ी ही आसानी से बहुत बड़ी गाडना कर सकते है. इन्हें हम फंक्शन्स के नाम से भी जानते है. एक्सेल में हम वर्क किसी फर्म या कंपनी के लिए करते है. जैसे उनके स्टॉक, अकाउंट आदि का रिकॉर्ड करने के लिए.
Excel Formulas List In Hindi – एक्सेल के सभी सूत्रों की सूची
Student’s मैं आपको पहले भी बता चूका हु की एक्सेल में बहुत सरे फ़ॉर्मूलास है. जिनके उपयोग से हम कितनी भी बड़ी गड़ना को आसानी से कुछ सेकण्ड्स में ही कर सकते है. मगर हमें ये सरे फार्मूला याद रखने होंगे और इन फ़ॉर्मूलास को यद् रखने का एक ही उपाय है की हम उनकी एक सूची बना ले.
तो चलिए आइये शुरुआत करते है अपनी List of Excel Formulas In Hindi की यानि एक्सेल फ़ॉर्मूलास की सूची बनाने की. जिनकी मदद से हम अपनी कंपनी के खातों को आसानी से कैलकुलेशन कर सकते है.
Excel Formulas List In Hindi और एक्सेल के सभी सूत्रों की सूची
एक्सेल फ़ॉर्मूलास की लिस्ट में अलग अलग तरह के फोरमलास है जिन्हे हमने निम्न भागों में विभाजित किया है:-
- Math’s Formulas In Excel
- Text(String) Formulas in Excel
- Data & Time Formulas In Excel
- Financial Formulas In Excel
- Logical Formulas In Excel
Math’s Formulas In Excel In Hindi एक्सेल में गणित के सूत्र
- Sum():- इसका उपयोग हम दो नंबर्स का योग करने के लिए करते है. यहां हम सिर्फ दो नंबर को ही नहीं बल्कि दो Cells अथवा दो से अधिक cells के नंबर्स का योग कर सकते है.
- Sumif():- इस फार्मूला का उपयोग हम तब करते है जब हमें किन्ही नंबर्स को जोड़ने को लिए कोई कंडीशन दी हो.
- Count & Counta:- Count और Counta दोनों एक्सेल फ़ॉर्मूलास का एक ही काम है. इनका उपयोग पंक्ति(Row) और स्तंभ(Column) को गिनने के लिए किया जाता है.
- Countif & countifs:– जब हमें एक या उससे अधिक कंडीशन के साथ cell या नंबर्स को गिनना हो तब हम countif, countifs फंक्शन का उपयोग करते है.
- Sumifs():– जब हमें एक से अधिक शर्तें दी हों और उस टेबल में किसी कॉलम के डाटा का योग करना हो तब हम Sumifs() Formula का उपयोग करते है.
- Sumproduct():– इस फंक्शन की मदद से हम दो कॉलम के कररेस्पोंडिंग नंबर को गुणा करके एक अंतिम योग निकल सकते है.
- Countblank():– जब हमें किसी Table, Row, Column में खाली Cells को गिनना होता है तो हम countblank() सूत्र का उपयोग करते है.
- Maximum & Minimum:- जब हमें किसी पंक्ति या स्तंभ में सबसे बड़ा नंबर या फिर सबसे छोटा नंबर Find करना हो तो हम Maximum और Minimum formulas का उपयोग करते है.
- Average:- Average का प्रयोग हम किसी Column मैं दिए हुए Values का Average निकलने के लिए करते है.
- Averageif & Averageifs:- जब हमें एक या एक से अधिक शर्तों के साथ Average नंबर निकलना हो तब हम Averageif() और Averageifs() का उपयोग करते है.
- Mod():- इसका उपयोग हम दो नंबर्स के बीच भाग देने पर बचे हुए शेषफल को निकालने के लिए करते है.
- Product():- दो नंबर्स के बीच में गुणा करने के लिए हम प्रोडक्ट फंक्शन का उपयोग करते है.
- Power():- किसी नंबर पर घातो (Power) के हिसाब से गुणा करने के लिए हम पावर फार्मूला का उपयोग करते है.
- Roman():- नंबर को रोमन भाषा में लिखने के लिए हम Roman() फंक्शन का उपयोग करते है. उदहारण के लिए 25 को हम XXV लिखेंगे.
- Round():- इसका उपयोग किसी भी नंबर को राउंड फिगर में लिखने के लिए किया जाता है. उदहारण के लिए 25.25872 को हम 25.25 लिखेंगे. इसमें आप Roundup(), Rounddown() का भी उपयोग कर सकते है
- Large():- लार्ज फार्मूला की मदद से हम पूरे कॉलम में नंबर ऑफ़ लार्जेस्ट वैल्यू को Find करने के लिए करते है. इसमें हम highest वैल्यू से लेके नंबर ऑफ़ हाईएस्ट वैल्यू को find कर सकते है;
- Small():- Small Formula की मदद से हम किसी कॉलम की सबसे small वैल्यू को find करते है.
- Sqrt():- इस फंक्शन का उपयोग हम दिए हुए नंबर का square root निकालने के लिए करते है.
- Rand():- इसकी मदद से हम एक रैंडम नंबर बनाते है बनाया गया रैंडम नंबर 0 से 1 के बीच में होता है.
Text Formulas In Excel In Hindi
- Clean():- Clean Excel Formula की मदद से हम string के बीच में बिना काम का space और extra symbol को हटाते है.
- Trim():- इसकी मदद से हम लिखे हुए text में से ब्लैंक स्पेस को हटाते है.
- Char & Code:- इनका सूत्रों का उपयोग नंबर को करैक्टर में और चैरेक्टर को नंबर में चेंज करनेके लिए करते है.
- Concatenate():- दो String को जोड़कर एक string बनाने के लिए हम का concatenate function उपयोग करते है.
- Exact():- दो स्ट्रिंग की तुलना करने के लिए हम Exact function का उपयोग करते है.
- Len():- किसी string की length को गिनने के लिए हम len() function का उपयोग करते है. इसकी मदद से हम यह पता करते है की एक स्ट्रिंग में कितने character है.
- T():- T फंक्शन की मदद से हम यह चेक करते है कि लिखा हुआ text नंबर है या फिर string है अगर वह स्ट्रिंग होगा तो स्ट्रिंग return करेगा परन्तु टेक्स्ट नंबर हुआ तो फंक्शन आपको blank space return करेगा.
- Lower & Upper:- इन functions की मदद से हम स्ट्रिंग को कैपिटल लेटर में और स्माल लेटर मैं लिख सकते है.
- Right, Left और Mid:- Right फंक्शन की मदद से हम सेलेक्ट की हुयी string से राइट साइड से कुछ character निकल सकते है. और Left फार्मूला की मदद से हम string की लेफ्ट साइड से character निकल सकते है. Mid Function की मदद से हम स्ट्रिंग के बीच में से टेक्स्ट को निकल सकते है.
- Rept():– इस फार्मूला की मदद से हम कोई भी लिखी हुयी स्ट्रिंग को जितनी बार चाहें उतनी बार दोहरा सकते है.
- Replace():– जब हमें कोई स्तिरंग की जगह कोई दूसरा टेक्स्ट लिखना हो तो हम का Replace Formula उपयोग करते है.
- Substitute():- इस फंक्शन की मदद से हम किसी text के बीच में से कोई old string को हटके नयी स्ट्रिंग बदल सकते है.
Logical Excel Formulas List In Hindi
- If():- If का उसे हम किसी कैलकुलेशन मैं कंडीशन को देने के लिए करते है. गड़ना करते समय जब हमें किसी खास शर्त के साथ गाडना करनी हो तब हम इफ फंक्शन का उपयोग करते है. जैसे 25 प्रतिशत से जयदा की आय को गिनना, 30 साल की कम उम्र के लोगो का गिनना आदि.
- Not():- इस फंक्शन की मदद से हम सही को गलत और गलत को सही में बदलते है.
- And():= And Formula की मदद से हम देखते है कि दिए हुए Arguments अगर सभी सही है तो हम True Return करते है.
- Or():= Or Formula दिया हुआ एक भी arguments अगर सही है तो True Return करता और अगर सभी arguments गलत है तो false return करता है.
- Nested if():- इसका उपयोग हम कंडीशन के अंदर कंडीशन देने के लिए करते है.
Date & Time Excel Formulas List In Hindi
- Date():- नंबर को तारिख में परिवर्तन करने के लिए हम Date() फंक्शन का उपयोग करते है.
- Time():- नंबर को समय में परिवर्तन करने के लिए हम Time() फंक्शन का उपयोग करते है.
- Datevalue():-इसका उपयोग हम Date को एक Text String में बदलने के लिए करते है.
- Timevalue():-इसका उपयोग हम Time को एक Text String में बदलने के लिए करते है.
- Day, Month, Year:- इनकी मदद से हम दी हुयी एक पूरी डेट में से दिन, महीना, साल आसानी से निकल सकते है. आसन से भाषा में बात करे तो हम इन फंक्शन का उपयोग करके दिन, महीना और साल तीनों को अलग अलग लिख सकते है.
- Hour, Minute, Second:- इनकी मदद से हम दिए हुए समय में से घंटा, मिनट और सेकंड आसानी से निकल सकते है. आसन से भाषा में बात करे तो हम इन फंक्शन का उपयोग घंटा, मिनट और सेकंड तीनों को अलग अलग लिख सकते है.
- Now():- Now फंक्शन की मदद से हम अपने कंप्यूटर सिस्टम में Current और Time का उपयोग करते है.
- Today():- Today फंक्शन हमारे सिस्टम में जैसा भी date और time फॉर्मेट होता है उसी फॉर्मेट में तारीख और समय का उपयोग करता है.
- Days360():- days360 function दो तारीखों के बीच में एक डेट को निकालता है.
Note:- दोस्तों यहाँ पर बनायीं गयी Excel Formulas की लिस्ट में आपके काम आने वाले सभी फंक्शन लिखे गये है. इसमें सभी फंक्शन लिखने बाद भी बहुत सारे फ़ॉर्मूलास और भी होते है जिनके बारे में हम आगे लेक्चर में पड़ेगे.
Excel Formulas List Related Lecture – एक्सेल फ़ॉर्मूलास से सम्बंधित Lecture:-
Dear Students, मैं आशा करता हूँ की आपको Excel Formulas List In Hindi का Lecture पढ़ कर समझ में आ गया होगा. की एम.एस. एक्सेल की सूची में कितने सूत्र है. यदि आपको Excel Formulas List In Hindi के Lecture से Related कोई भी Problem है तो आप हमे Comment करके पूछ सकते है.
Subscribe Our Newsletter