Recent in Fashion

Best Seller Books

CCC Full Form in Hindi AdviceSagar– सी. सी. सी. क्या होता है?

CCC Full Form in Hindi क्या है, CCC क्या होता है, CCC क्यों करना जरूरी है, CCC का Syllabus क्या है, CCC के Advantage क्या है. अगर आप CCC से जुड़े हुए इन्हीं सवालों का जबाब ढूढ़ रहे है तो इस Post को पूरा Read करे आपको आपका जबाब जरुर मिल जायेगा.

दोस्तों आपने अपने Future के लिए बहुत कुछ सोचा होगा अगर आप Future में Goverment Job करने कि सोच है तो क्या आपको पता है के Goverment Job करने के लिए आपके पास CCC का Certificate होना जरूरी है.

अगर अब आप CCC करने कि सोच रहे है तो आपको CCC के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए के उसका Syllabus क्या है उसका Exam किस तरीके से होता है तो आईये जानते है CCC के बारे में के CCC Full Form in Hindi क्या है और CCC क्या होता है.

CCC Full Form in Hindi क्या है और CCC क्या होता है?

CCC Stands for “Course on Computer Concepts”. CCC का हिंदी में मतलब होता है “एक ऐसा course जिसे सीखने से आपको computer के basic concepts (Operating System, MS Office, Internet and Multimedia) की knowledge हो जाती है”.

CCC other basic courses से अलग इसलिए है क्योंकि CCC एक govt. certified computer course है जिसे एक govt. संस्था NIELIT (National Institute of Electronics & Information Technology) के दुबारा संचालित (run) किया जाता है.

CCC के Advantage

इस course को करने से आपका computer का basic concepts बहुत अच्छी तरह से clear हो जाता है जैसे की computer को कैसे operate करते है, Microsoft office applications से office works कैसे करते है और Internet & multimedia कैसे use करते हैं.

इसके अलावा अब लगभग सभी govt. jobs में apply करने के लिए आपके पास computer certificate होना जरुरी हो गया है यदि आपके पास कोई govt. certified computer certificate नही है तो आप govt. jobs के लिए apply तक नही कर सकते हो.

CCC का Syllabus

अगर आपको computer की बिलकुल भी knowledge नही है तो CCC course करना आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद हो सकता है क्योंकि CCC syllabus एक fresher को ध्यान में ही रखकर बनाया गया है.

  • Introduction to Computer
  • Introduction to GUI Operating System
  • Microsoft Office Word
  • Microsoft Office Excel
  • Microsoft Office PowerPoint
  • Computer Communication and Internet
  • Basic Finance Terms

Hello दोस्तों, मैं आशा करता हूँ की आपको ये अपने CCC Full Form in Hindi – सी. सी. सी. क्या होता है post पसंद आई होगीं अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचें comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.

Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads