Recent in Fashion

Best Seller Books

Best Motivational Quotes for Student in Hindi - 2022 AdviceSagar

दोस्तों आज के समय में लगभग सभी बच्चे पढ़ाई अवश्य करते हैं और हर विद्यार्थी का सपना सफलता (Success) प्राप्त करना होता है लेकिन इस सफलता के सफर पर विद्यार्थियों को बहुत-सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए विद्यार्थी के जीवन में मोटिवेशन (Motivation) का अहम रोल होता है।

विद्यार्थियों के जीवन में कभी न कभी एक ऐसा समय जरूर आता है जहां पर उन्हें अपने को मोटिवेट (Motivate) करने की जरूरत होती है और एकाग्रता के साथ अपने लक्ष्य की तरफ बढ़कर सफलता प्राप्त करनी होती है।

आज इस पोस्ट में हम आपको कुछ बेहतरीन Motivational Quotes बतायेंगे, जो आपको बहुत हद तक मोटिवेट करने में सहायक होंगे। हमें उम्मीद है कि आपको ये Motivational Quotes, Motivation Thoughts पसंद आयेंगे।

Best Motivational Quotes for Student

असफलता मुझे तब तक नहीं मिल सकती,
जब तक मेरी सफलता पाने की इच्छा मजबूत है।
पहाडों की ऊंचाई आगे बढ़ने से नहीं रोकती,
बल्कि आपके जूते में पड़े कंकड़ आपको आगे बढ़ने से रोकते हैं। 
मनुष्य कितना भी गोरा क्यों ना हो,
परन्तु उसकी परछाई सदैव काली होती है,
मैं श्रेष्ठ हूँ यह आत्मविश्वास है,
लेकिन सिर्फ मैं ही श्रेष्ठ हूँ,
यह अहंकार है।

Positive Quotes in Hindi

दूर से देखने पर अक्सर रास्ते बंद नज़र आते हैं, मगर सफल वही होते हैं जो रास्ते के अंत तक जाते हैं, क्योंकि पास से वो खुले नज़र आते हैं।
आपमें शुरू करने की हिम्मत है तो,
आप में सफल होने के लिए भी हिम्मत है।
रिस्क लेना पछतावा करने से ज्यादा बेहतर है,
दरअसल रिस्क ना लेना ही सबसे बड़ा रिस्क है,
अगर रिस्क लेकर कुछ गलत हो भी गया तो,
ये याद रखना कि गलतियां इस बात का सबूत है,
कि आप कोशिश तो कर रहे हो। 
भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है,
जो रास्ता आसान लगता है,
लेकिन इसका मतलब यह नहीं की,
भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है,
अपने रास्ते खुद चुनिए,
क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता।
किसी डिग्री का ना होना,
 दरअसल फायेदेमंद ही है क्योंकि,
अगर आप इंजिनियर या डाक्टर हैं,
तब आप एक ही काम कर सकते हैं,
पर यदि आपके पास कोई डिग्री नहीं है,
तो आप कुछ भी कर सकते हैं। 

Inspirational Quotes in Hindi

शिक्षा कभी भी व्यर्थ नहीं होती,
भले ही वह किसी भी तरह की ग्रहण की गई हो। 
विद्यार्थी के लिए कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता।
हारता वही है जो दिल से लड़ा नहीं होता।
Motivation for Student Life
मैदान से हारा हुआ इंसान,
तो फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान,
कभी नहीं जीत सकता,
इसलिए मन से कभी भी हार मत मानों।
खुद के सपनों के पीछे,
इतना भागो की,
एक दिन तुम्हें पाना भी,
किसी ओर का सपना हो।
जो आसानी से मिल जाता है,
वो हमेशा तक नहीं रहता,
जो हमेशा तक रहता है,
वो किसी को आसानी से नहीं मिलता।
Motivational Quotes for Life

जिंदगी में किसी से अपनी तुलना मत करो,
क्योंकि जैसे चांद और सूरज की तुलना,
किसी से नहीं की जा सकती,
क्योकि यह अपने समय पर ही चमकते है।

मेहनत इतनी खामोशी से करो,
कि आपकी सफलता शोर मचा दे।

उम्मीद है आपको ये Motivational/Inspirational Quotes अच्छे लगे होंगे, आप अपने quotes, thoughts को comment में लिख सकते हैं जिससे यूजर्स आपके मोटिवेशनल क्वोट्स को भी पढ़ सके।

Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads