Recent in Fashion

Best Seller Books

11 Free Stock Images Sites 2022 - AdviceSagar

दोस्तों, जब हम ब्लॉग बनाते है तो हमे पोस्ट के विषय के हिसाब से अलग-अलग फोटो की जरूरत पड़ती है। बहुत लोग इसके लिए गूगल मे सर्च करते हैं और वहाँ से फोटो डाउनलोड कर के अपने पोस्ट मे लगा देते हैं।

अगर आप भी ऐसा करते हैं तो सावधान हो जाइये। आप कानूनी पचड़े मे भी फँस सकते हैं और अगर आप Adsense का प्रयोग करते हैं तब तो आपको भूल कर भी गुगल सर्च मे दिखने वाले फोटोज को डाउनलोड नही करना चाहिए। ऐसा करने पर आपके उपर कॉपीराइट का मामला बन सकता है और आपका Adsense डिसेबल हो सकता है। इसके अलावा उस फोटो के असली मालिक आपके उपर कॉपीराइट का मुकदमा भी कर सकते हैं।
अब आप सोच रहे होंगे कि अगर गूगल से फोटो नही डाउनलोड करेंगे तो कहाँ से करेंगे? आज मै आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से इस सवाल का जवाब दूँगा।

इन्टर्नेट पर बहुत सारी वेबसाईट है जो पैसे लेकर आपको आपकी पसंद के फोटोज देती है वो भी Full HD में। इन फोटोज का आप कमर्शियल या प्राईवेट युज भी कर सकते हैं।

इसके अलावा कई ऐसी वेबसाईट भी है जो बिल्कुल फ्री मे फोटोज डाउनलोड करने की सुविधा देती है। ऐसे फोटोज का आप कमर्शियल यूज भी कर सकते हैं वो भी Attribution दिये। ज्यादा देर नही करते हुए आइये जानते है ऐसे ही कुछ फ्री वेबसाईट के बारे में जहाँ से हम फ्री मे फोटोज डाउनलोड कर सकते हैं।

हर टॉपिक मे दिये गए साईट के नाम पर क्लिक कर के आप उस साईट पर विजिट कर सकते हैं।

#01Good Free Photos

Stock Photos की लिस्ट में Good Free Photos एक  नई उभरती हुई बेहतरीन वेबसाइट है। यहाँ 18,000 से भी ज्यादा HD फोटोज अपलोड है जो पूरी तरह से फ्री हैं। इन फोटोज का प्रयोग आप अपने ब्लॉग/वेबसाईट के लिए कर सकते हैं। आप चाहें तो इन फोटोज के लिए आप Photo via Good Free Photosलिख कर क्रेडिट दे सकते हैं। 

ये वेबसाईट State Parks, National Parks, National Landmarks, और Historical Sites से संबंधित फोटोज के लिए बेस्ट है। इसके अलावा यहाँ Business, Tech, Animal, Plant, और Food से संबंधित फोटोज भी मिलेंगे।

इस वेबसाइट की सबसे ख़ास बात ये है कि यहाँ आप अपने Location/Country के आधार पर भी फोटोज search कर सकते हैं जैसा कि आप ऊपर के image में देख भी सकते हैं।  

#02 Pixabay

Pixabay फ्री फोटोज की सबसे बड़ी वेबसाईट मे से एक है। इस साईट पर लाखों की संख्या मे फोटो मौजूद है जो फ्री मे डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।

इस साईट पर मौजूद सारे फोटोज HD मे है ओर इनका कमर्शियल तथा प्राईवेट यूज भी किया जा सकता है, इसके लिए हमे किसी भी तरह के Attribution की जरूरत भी नही पड़ती है।

#03 Pexels

इस साईट पर भी आपको फ्री मे फोटोज मिल जाएंगी जिसके लिए आपसे कोइ पैसा नही लिया जाएगा। इन सभी फोटोज को आप अपनी जरुरत के अनुसार एडिट भी कर सकते हैं। 

इन फोटोज के लिए भी किसी प्रकार के Attribution की जरुरत नही होती है। मतलब उस फोटो के असली फोटोग्राफर या उस वेबसाईट को क्रेडिट देने की भी कोई जरूरत नही है।

#04 Visual Hunt

यहाँ भी आपको अलग-अलग कैटेगरी मे बहुत सारी फोटोज फ्री मे उपलब्ध है। यहाँ आप उन फोटोज को लाइसेन्स के आधार पर भी सर्च कर सकते हैं।

#05 Unsplash

प्रकृति से संबंधित फोटोज के लिये ये बेस्ट वेबसाईट है। इस वेबसाईट के ई-मेल को सब्सक्राईब करने पर आपको रोज 10 नये फोटोज आपके मेल पर मिलेंगे।

#06 Pic Jumbo

यहाँ हर कैटेगरी से संबंधित फोटोज कमर्शियल और नॉन-कमर्शियल यूज के लिए मिल जाएगी। इस वेबसाईट पर रोज नये-नये फोटोज अपलोड किये जाते हैं। इसके अलावा आप यहाँ से सस्ते मे ही अपनी जरुरत के अनुसार फोटोज खरीद भी सकते हैं।

#07 GRATISOGRAPHY

इस वेबसाईट पर भी कैटेगरी वाइज HD फोटोज काफी संख्या मे उपलब्ध है। यहाँ हर सप्ताह नये फोटोज अपलोड किये जाते हैं। इस वेबसाईट पर एन्टर करते ही आपको एक मैसेज देखने को मिलेगा जिसमे साफ-साफ लिखा हुआ है कि "यहाँ मौजूद सारे फोटोग्राफ्स कॉपीराइट फ्री है" लेकिन फिर भी वहाँ से फोटोज डाउनलोड करने से पहले आपको एक बार उस वेबसाईट के टर्म और कंडिशन्स जरूर पढने चाहिए।

#08 IM Free

अगर आप अलग-अलग कैटेगरी के एचडी फोटोज को बड़ी संख्या मे एक ही साईट पर देखना चाहते हैं तो ये साईट भी आपको जरूर बुकमार्क कर लेनी चाहिए। वैसे तो इस वेबसाईट पर सारे फोटोज बिल्कुल फ्री है लेकिन कुछ फोटोज बहुत ही अच्छे है जिस कारण उन्हे Attributions/Credit देना जरूरी है। (Example:- Image Source:- www.imcreator.com)

#09 MMT STock

इस साईट पर आपको कम्प्यूटर, प्रकृति और फूलों से संबंधित फोटोग्राफ्स मिल जाएंगे। ये सारे फोटोज Creative Common के अन्तर्गत अपलोड किये गए हैं। इन फोटोज का प्रयोग कमर्शियल और नॉन-कमर्शियल यूज के लिए किया जा सकता है।

#10 Kaboom Pics

कैटेगरी वाइज एचडी फोटोज की Large Variety के लिए ये वेबसाईट भी बहुत अच्छी है। कहने की जरूरत नही है कि यहाँ भी सारे फोटोज बिल्कुल फ्री है। 

#11 StockSnap.io

Creative Common के अंतर्गत इस साईट पर भी काफी मात्रा मे फ्री फोटोज उपलब्ध है। इस साईट के होम पेज पर आप अपने पोस्ट के जरुरत के अनुसार फोटोज को सर्च कर सकते हैं।

दोस्तों ये था फ्री फोटोज उपलब्ध कराने वाली 10 साईट के नाम। वैसे तो इन्टर्नेट पर बहुत सारी साईट्स है लेकिन मेरे ख्याल से आपको इस पोस्ट मे दिये गए साईट्स के अलावा शायद ही उनकी जरूरत पड़े।

आपको ये पोस्ट कैसा लगा, इस बारे मे कमेंट कर के जरूर बतायें। अगर कोई सवाल या सुझाव हो तो हमे कमेंट कर के या ई-मेल कर के बताना न भुलें। हमारे नये पोस्ट के अपडेट पाने के लिए हमे सब्सक्राईब जरूर करियेगा। धन्यवाद!!!!

Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads