Recent in Fashion

Best Seller Books

RAS का Full Form क्या है? RAS क्या है? RAS Officer कैसे बने - AdviceSagar

नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे की अगर RAS Officer कैसे बने और इसके लिए क्या करें। अगर आप राजस्थान से belong करते है तो यह पोस्ट खास आपके लिए है ही जहाँ तक राजस्थान की बात आती है तो वहां पर civil services को बहुत importancy दी जाती है। राजस्थान civil services के अंतर्गत कई competitives exam होते है। लेकिन सबसे बड़ा और सम्मानीय अगर कोई exam है तो वो है RAS . 

Students की  स्कूल लाइफ complete होने के बाद ये dream होता है की वो RAS officer बने लेकिन शायद उनको मालूम नहीं होता की RAS officer बनने की procedure (प्रक्रिया) क्या होती है। So अगर आप जाना चाहते है की RAS में शामिल होने के लिए क्या करे या करना पड़ता है तो इस पोस्ट को अंत Read  करे आपको आपके सवाल का जवाब मिल जाएगा। 

RAS क्या है - What  is RAS

RAS की फुल फॉर्म है - Rajasthan Administrative Service (राजस्थान प्रशासनिक सेवा). राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा (RPSE) द्वारा आयोजित की जाती है। जिसको complete करने के बाद में राज्य प्रशासन में किसी पद पर सेवा करनी पड़ती है यानी नौकरी करनी पड़ती है। इसके अंतर्गत कई उच्च एंव निम्न पद होते है। 

RAS Officer बनने के लिए क्या करना पड़ता है। 

राजस्थान प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए आपको ये Processes Follow करनी पड़ेगी। 
  • RAS के लिए योग्यता (eligibility) and qualification. 
  • Complete preliminary exam (प्रारंभिक परीक्षा)
  • Complete main exam (मुख्य परीक्षा)
  • Interview (साक्षात्कार) 

1. RAS (eligibility) and qualification - राजस्थान प्रशासनिक सेवा में भाग लेने के लिए आपको 12th किसी भी subject में पूरी करनी है और उसके बाद आपको 3 साल की जो graduation degree होती  है वो करनी है Arts के students के लिए B.A. , Science के स्टूडेंट्स के लिए Bsc और कॉमर्स के विद्यार्थियों के लिए B.co की डिग्री होनी अनिवार्य है। 
इन simple words आपकी किसी भी stream में graduation complete होनी जरुरी है। और आपको बता दे की आपकी age 21-35 के between होनी चाहिए।

2. Complete preliminary (entrace ) exam - जो RAS के लिए योग्य candidates होते है उनके राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSE) प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन करवाती है। जो की objective होती है। जिसमे almost 200 प्रश्न उत्तर होते है। जिसमे आपको अच्छे अंको से उतीर्ण होना है अगर आप good marks से passed हो जाते हो तो आप main exam के लिए select हो सकते है। 

3. Complete main exam - Entrace यानी प्रारंभिक परीक्षा अच्छे अंको पास करने वाले वो विद्यार्थी   मुख्य परीक्षा के लिए चयनित हो जाते है। प्रारम्भिक परीक्षा के विपरीत मुख्य परीक्षा में लघु, अतिलघुतरात्मक और निम्बधात्मक के  रूप में सवाल आते है जिनका जवाब आपको संक्षेप और विस्तार में देना होता है।

4. Last step Interview - main exam complete होने के बाद आपको अपनी merite के आधार पर चुना जाएगा अगर आप merit में आपका नंबर आ जाता है तो आप interview के लिए select हो जाते हो। interview में आपको passed होना जरुरी है। इसको पास करते ही आप RAS के लिए चुने जाते हो।

RAS exam subject list in hindi 

Optional subject list of RAS Exam:
01. Agriculture
02. Agricultural Engineering
03. Animal Husbandry & Veterinary Science
04. Botany
05. Chemistry
06. Civil Engineering
07. Commerce and Accountancy
08. Crop Husbandry with Horticulture
09. Computer Engineering
10. Computer Science
11. Dairy Processing & Technology
12. Economics
13. Electrical Engineering
14. Electronics & Telecommunication Engineering
15. Geography
16. Geology
17. Home Science
18. History
19. Law
20. Mathematics
21. Mechanical Engineering
22. Mining Engineering
23. Philosophy
24. Physics
25. Political Science & International Relations
26. Psychology
27. Public Administration
28. Sociology
29. Statistics
30. Zoology
31. Anthropology
32. Management

Literature Subjects:
33. English
34. Hindi
35. Urdu
36. Sanskrit
37. Sindhi    

हिंदी by wikipedia 
    1.सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान (अनिवार्य)
    2.कृषि
    3.कृषि इंजीनियरिंग
    4.पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान
    5.वनस्पति विज्ञानं
    6.रसायन शास्त्र
    7.सिविल इंजीनियरिंग
    8.व्यापार
    9.बागवानी के साथ फसल कृषि
    10.कंप्यूटर इंजीनियरिंग
    11.कंप्यूटर विज्ञान
    12.डेयरी प्रसंस्करण और प्रौद्योगिकी
    13.अर्थशास्त्र
    14.इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
    15.इलेक्ट्रॉनिक्स और टेली कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
    16.भूगोल
    17.भूतत्त्व
    18.गृह विज्ञान
    19.भारतीय इतिहास
    20.कानून
    21.गणित
    22.यांत्रिक अभियंत्रण
    23.खनन अभियांत्रिकी
    24.दर्शन
    25.फिजिक्स
    26.राजनीतिक विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध
    27.मनोविज्ञान
    28.लोक प्रशासन
    29.समाजशास्त्र
    30.आंकड़े
    31.प्राणि विज्ञान
    32.मनुष्य जाति का विज्ञान
    33.प्रबंध
    34.अंग्रेजी
    35.हिंदी
    36.उर्दू
    37.संस्कृत
    38.सिंधी
    39.इतिहास

    Post summary

    दोस्तों इस पोस्ट में हमनें जाना की RAS officer कैसे बने इसके लिए हमें क्या करना पड़ता है। so  friends अगर आप आप अपना सुनहरा भविष्य बनाना चाहते है तो आप इसके लिए जरूर try कर  सकते है अगर आप मेहनत करोगे और खुद पर believe करोगे तो आपको success जरूर मिलेगी। 

    मैं उम्मीद करता हूँ की RAS exam से रिलेटेड आपको complete जानकारी मिल चुकी है फिर भी कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछे। और कृपया इस पोस्ट को अपने फ्रेंड्स के साथ social site पर शेयर जरूर करे ताकि उनकी  भी help हो सके।

    Subscribe Our Newsletter

    avatar
    "i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

    Related Posts

    Article Top Ads

    Parallax Ads

    POST ADSENSE ADS
    HERE
    THAT HAVE BEEN PASSED

    Article Center Ads

    Article Bottom Ads