Recent in Fashion

Best Seller Books

RAM or ROM क्या है ? AdviceSagar

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका AdviceSagar Blog पर. दोस्तों आज हम रॉम और रोम Difference Between Ram And Rom के बीच में फर्क जानने वाले हैं. रॉम क्या होता है, उसकी क्या विशेषताएं होती है, वह कैसे काम करती है, इन सब के बारे में. वैसे ही रोम क्या होता है, उसकी कुछ क्या विशेषताएं होती है, उसके बारे में हम किस आर्टिकल में जानने वाले है. तो बने रहे इस आर्टिकल में हम रॉम और रोम के बारे में विस्तार से जानेंगे.

What is the difference between ROM and RAM?

RAMROM
1. RAM stands for Random access memory1. ROM stands for read-only memory
2. Chip size larger than ROM2. Chip size smaller than RAM
3. Coster Than ROM3. Cheaper than RAM
4. Writing data in a RAM chip is a faster process4. Writing data in a ROM chip is a slower process
5. RAM use to store temporary information
for limited time
5. Rom is used to storing permanent the information which cant be deleted
6. Ex. static and dynamic RAM7. Ex. EROM, EPROM EEPROM are types of ROM

RAM क्या है ? Full-Form Of RAM

रॉम Ram full form random Access Memory होता है. रॉम एक मेमोरी है. इस मेमोरी का यूज कंप्यूटर मोबाइल या फिर और भी कई इलेक्ट्रॉनिक चीजों में होता है. यह एक इलेक्ट्रॉनिक्स चीप है इसका इस्तेमाल कंप्यूटर में या मोबाइल डिवाइस में मेमोरी स्टोर करने के लिए किया जाता है. यह मेमोरी रोम से काफी ज्यादा फास्ट होती है. परंतु यह रोम से बड़ी होती है इस मेमोरी में लिमिटेड टाइम के लिए मतलब टेम्पररी डाटा स्टोर किया जाता है. कंप्यूटर या मोबाइल जिसमें भी हमें मेरी लगी हुई है वह रीस्टार्ट होने के बाद या फिर बंद हो जाने के बाद यह मेमोरी पूरी तरह से खाली हो जाती है. इसमें डाटा हमेशा के लिए स्टोर करके नहीं रख सकते.

ROM क्या है ? Full-Form Of ROM

रोम का फुल फॉर्म रीड ओन्ली मेमोरी Full-Form Of ROM Read only Memory होता है. यह मेमोरी कंप्यूटर मोबाइल आईपॉड और भी बहुत से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज में यूज होती है. यह मेमोरी का साइज रॉम से छोटा होता है इस मेमोरी का इस्तेमाल इंफॉर्मेशन स्टोर करने के लिए किया जाता है. इसमें हम इंफॉर्मेशन को परमानेंट के लिए स्टोर कर सकते हैं. यह मेमोरी रॉम के मुकाबले बहुत ही लो स्लो होती है. और इसकी प्राइस भी राम के मुकाबले कम होती है. इस मेमोरी का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है.

Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads