PGDCA Full Form in Hindi, PGDCA क्या है, PGDCA Syllabus क्या है, PGDCA Course Fees क्या है. पीजीडीसीए का पूरा नाम क्या है. अगर आप भी इन्हीं सब सवालों का जबाब ढूंढ रहे हो तो आप इस post को पूरा जरुर पढ़ें क्योंकि इस post में आपको मैं पीजीडीसीए कोर्स की पूरी जानकारी देने वाला हूँ.
आज के time पर computer सीखना कितना जरुरी है ये शायद मुझे आपको बताने की जरूरत नही है क्योंकि ये बात आप भी जानते है की ज्यादातर सभी private और govt. jobs में अब computer knowledge जरुरी हो गया है यानी बिना computer knowledge के अब अच्छी job मिलना मुमकिन ही नही है.
इसलिए अब हर students अपनी regular study के साथ-साथ या उसके बाद कोई न कोई computer course जरुर करता है जैसे CCC, O Level या PGDCA. इनकें अलावा भी और भी computer courses होते है लेकिन ये तीनो courses ज्यादा popular है क्योंकि इनका certificate (diploma) सभी govt. jobs में valid होता है.
CCC और O level दोनों certificate course हैं और PGDCA एक diploma course है और अगर आपके पास कंप्यूटर डिप्लोमा होगा तो आपको किसी भी जगह पर job के लिए apply कर सकते हो. आइये अब PGDCA की बारे में details में समझते है.
PGDCA Full Form, Eligibility, Duration, Syllabus, Fees, Jobs की Details Hindi में
PGDCA बहुत ही popular course है लेकिन फिर भी बहुत ही कम students PGDCA के बारे में जानते हैं और ज्यादातर students PGDCA course को लेकर बहुत confusions होते हैं.
जैसे की PGDCA full form क्या है, PGDCA course करने की योग्यता (eligibility) क्या है, PGDCA course की duration क्या है, PGDCA में क्या subjects (syllabus) होते हैं, PGDCA की fees क्या है और PGDCA करने के क्या फायदे हैं और आज मैं इन्हीं सभी सवालों का answer आपको देने वाला हूँ.
PGDCA Full Form क्या है?
PGDCA का पूरा नाम “Post Graduate Diploma in Computer Applications” है और अगर आप PGDCA full form का हिंदी में मतलब निकालेंगे तो इसका अर्थ हुआ graduation के बाद का computer applications diploma.
PGDCA Eligibility क्या है?
PGDCA course करने के लिए graduation होना compulsory है यानी आप किसी भी subject से ग्रेजुएशन करने के बाद PGDCA course के लिए apply कर सकते हो. इसके अलावा कुछ universities PGDCA admission के लिए अच्छी percantage भी मांगते हैं.
PGDCA Duration क्या है?
PGDCA course में 2 semesters होते हैं 6-6 months के यानी PGDCA course का duration 1 year का होता है और यहाँ में एक बात clear कर दूँ कुछ universities में PGDCA duration 2 years का भी होता है लेकिन सिर्फ कुछ ही universities में इसलिए course join करने से पहले duration जरुर पता कर लें.
PGDCA Syllabus क्या है?
PGDCA syllabus हर university का अलग-अलग होता है लेकिन मैंने नीचें कुछ common subjects बताये हैं जो ज्यादातर सभी universities में होते हैं लेकिन मैं आपको suggest करूँगा की किसी भी university में PGDCA course join करने से पहले वहां का syllabus जरुर पता कर लें.
- Fundamentals of Computers & Information Technology
- Operating System (DOS, Windows, Linux)
- Microsoft Office (Word, PowerPoint, Excel)
- Problem Solving and Programming through C Language
- Object Oriented Programming through C++
- Core and Advance Java
- Database Management System
- Data Structure using Java or C++
- Projects
PGDCA Fees क्या है?
PGDCA fees भी हर university में अलग-अलग होती है. बैसे ज्यादा universities में 15,000 – 25,000 Rs/- के लगभग होती है.
PGDCA करने का बाद Jobs
- Software Engineer
- Computer Programmer & Analyst
- Interface Engineer
- Java Developer
- Project Manager
- Information Security Analyst
- IT Consultant
- Computer Teacher
Hello Friends, में आशा करता हूँ की आपको ये PGDCA Full Form, Eligibility, Duration, Syllabus, Fees, Jobs की Details Hindi में post पसंद आई होगी अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचें comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.
Subscribe Our Newsletter