नमस्कार दोस्तों हमारे इस पोस्ट में आपको जानने को मिलेगा इंटरनेट पे हुए अपराध की रिपोर्ट साइबर सेल पुलिस में कैसे करे. दोस्तों जिस तेज़ी से इंटरनेट फ़ैल रहा है उतनी ही तेजी से online crime भी भर रहा है.
Online Cyber Crime Repost Kaise Kare
साइबर क्राइम में मुख्य - Fake Calls और E-Mails से लोगो को लूटना, हैकिंग, गलत फोटो बना वायरल करना, ब्लैकमेल या तंग करना इत्यादी शामिल है. भारतीय कानून में साइबर क्राइम से पीड़ित को क़ानूनी मदद का अधिकार है और अपराधी को सजा का भी.
पुलिस साइबर सेल में साइबर क्राइम की कंप्लेंट करना
पुलिस में अपने साथ हुए साइबर crime की रिपोर्ट करने के लिए आपको एक एप्लीकेशन साइबर सेल हेड को लिखनी होती है. अभी लगभग भारत में हर एक शहर में साइबर सेल बना हुआ है जिन्हें आपको अपने साथ हुए अपराध के पूरी जानकारी लिखित रूप में देनी होती है.
एप्लीकेशन में आपको मुख्य
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED
- आपका नाम
- आपका पूरा पता (address )
- आपका मोबाइल नंबर
- आपका e-mail
- आपका कोई id प्रूफ ( आधार कार्ड, वोटर कार्ड इत्यादी )
- आप किस अपराध का शिकार हुए - ( ठगी, हैकिंग, ब्लैकमेल आदि )
- आपकी साथ हुई घटना की विस्तार में जानकारी.
- अपराधी के online Id, ईमेल, मोबाइल नंबर या ip address
- आपके द्वारा की गयी voice रिकॉर्ड या computer मोबाइल का स्क्रीनशॉट
आजकल साइबर अपराधी बहुत शातिर हो चुके है और वो अपना ip address छुपा कर या फेक प्रूफ की सिम कार्ड और ईमेल का इस्तेमाल करते है. इसलिए ये जरूरी है की आपके पास जितने भी प्रूफ है अपराधी की जितनी भी id's है जिसका इस्तेमाल उसने अपराध में किया है आप उन सब को साइबर सेल को जरूर दे.
Baca Juga
- Cyber Bullying क्या है| इससे कैसे बचें
- Travel insurance क्या है | What is Travel insurance?
- Fake Facebook Account को कैसे पता करें - AdviceSagar
- किसी Blocked Website को Open कैसे करें - AdviceSagar
- Gold लोन क्या है, Gold Loan की पूरी जानकारी
- Share Market Kya Hai AdviceSagar – शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाये
- कोर्ट मैरिज कैसे करे ( Court Marriage ) पूरी जानकारी
दोस्तों साइबर सेल में पुलिस ने ऐसे गुणवान लोगो को लिया होता है जो इन सब चीजो को क्रैक कर सके. इसलिए ये जरूरी है की आपकी साथ हुए अपराध की जानकारी आप पुलिस तक जरूर पहुचाएं.
दोस्तों अगर आप अपने शहर और नजदीकी साइबर सेल में कांटेक्ट करना करना चाहते है तो आप इंटरनेट पर आपके शहर के नाम के साथ cyber cell लिख सर्च करे. आपको अपने नजदीकी साइबर सेल का पता मालूम हो जायेगा, इसके साथ हमने कुछ महानगरो के साइबर सेल कांटेक्ट दिए है जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते है
Cyber Crime Repost Address
Mumbai Branch
Delhi Branch
Chennai Branch
Bengaluru Branch
Hyderabad Branch
Hello Friends, मैं आशा करता हूँ की आपको ये Online Cyber Crime Report कैसे करें post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें. साइबर क्राइम से बचने और इसको अच्छे से जानने के लिए हमसे facebook पे जुड़े
Subscribe Our Newsletter