HSN Full Form in Hindi क्या है, HSN Code क्या है, HSN Code का Use किस लिए किया जाता है, HSN Code का GST में क्या Use है, HSN Code का क्या उपयोग है. अगर आप HSN Code से जुड़े हुए इन सवालों का जबाब खोज रहे है तो ये Post आपके लिए ही है.
आज आपको मैं इस post में HSN Code के बारे में बताने जा रहा हूँ. आशा करता हूँ की आप HSN Code के बारे में जो कुछ भी खोज रहे है वो आपको इस Post में मिल जाये. अगर आप HSN Code को अच्छे से समझना चाहते है तो इस Post को पूरा Read जरुर करे.
काफी लोगो के मन में HSN Code को लेकर काफी सारे Confusion होते है तो ये Post पूरी Read करे और आपने सारे Confusion Clear करे तो आइये जानते है की HSN Full Form in Hindi क्या है और HSN Code क्या होता है.
HSN Full Form in Hindi क्या है?
HSN Stands for “Harmonized System Nomenclature (हार्मोनाइज़्ड सिस्टम नॉमेंक्लेचर)”. हार्मोनाइज़्ड सिस्टम नॉमेंक्लेचर को हिंदी में “सामंजस्य नामकरण प्रणाली” कहते है. यह वस्तुओं (Goods) और सेवाओं (Services) के वर्गीकरण का एक अन्तर्राष्ट्रीय तरीका है.
HSN Code क्या होता है?
GST Tax के तहत बेची जा रही सभी वस्तुओ का सही वर्गीकरण और उन पर लागू होने वाले टैक्स कि दर को निश्चित करने के लिए HSN Code बनाये गए है. यह कोड 2 अंक, 4 अंक, 6 अंक और 8 अंक के हो सकते है. सभी वस्तुओ पर टैक्स कि दर अलग अगल है, इसलिए टैक्स रेट विवाद से बचने के लिए अलग अगल वस्तुओ के लिए 2 हजार कोड बनाये गये है.
HSN Code का वर्गीकरण
HSN Code को 21 समूहों में वर्गीकृत किया गया है। HSN Code के इन 21 भागो को HSN Code के 99 अध्यायों में उप-वर्गीकृत किया गया है। प्रत्येक अध्याय को दो अंक HSN Number के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
फिर दो अंकों के प्रत्येक HSN Number को 4 अंकों के HSN Code में वर्गीकृत किया गया है। इस तरह के 4 अंकों के HSN Code के आधार पर, उप वर्गीकरण 6 अंकों के HSN Code के रूप में किया जाता है।
दुनिया भर में Duties और Liability के Improt और Exprot की गणना के लिए 6 अंकों के HSN Code को स्वीकार किया जाता है हालांकि भारत और कुछ देशों में, 8 अंकों के HSN Code का उपयोग Improt और Exprot के लिए Tax की गणना के लिए किया जाता है।
Hello Friends, मैं आशा करता हूँ की आपको ये HSN Full Form in Hindi- HSN Code क्या है post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.
Subscribe Our Newsletter