Recent in Fashion

Best Seller Books

Google Search Console se Old Post ko Google me Rank Kaise Karaye

दोस्तों आज हम आप लोगो को बताएँगे की आप अपने google search console se old post ko google me rank kaise karaye.  जिससे आपकी ट्रैफिक 10 से 15 दिन में बहुत ज्यादा बढ़ सकती है.  आप यह सोच रहे होंगे की यह कैसे संभव है कि, google search console आपके ब्लॉग  की ट्रैफिक को आश्चर्यजनक रूप से बढ़ा सकता है.

आपके पुराने blog post बहुत से ऐसे keyword  के लिए रैंक किये होंगे जिन्हें आप नहीं जानते होंगे लेकिन यह जरुरी नहीं की वो google search के टॉप पर हो.

Blog Post  की Ranking  Google Search Console से कैसे चेक करे 

आज इस पोस्ट में मैं आप लोगो को बताऊंगा की आप कैसे google search console की सहायता से अपने old blog post की google में ranking की जाँच कर सकते है.

इस tool की मदद से ranking की जाँच करके उसमे परिवर्तन करके किसी विशेष पेज को google सर्च में टॉप पर लाया सकता है, लेकिन SEO की एक छोटी सी गलती आपके पेज रैंक की खराब भी कर सकती है.

long tail keyword को कैसे खोजे जिनसे ब्लॉग पोस्ट rank किया है.

  1. अब हम आपको स्टेप बाई स्टेप बता रहे है की google search console से कैसे जानेंगे की किस keyword के लिए ब्लॉग पोस्ट रैंक किया है और उसकी ranking position क्या है, इम्प्रैशन कितना है, और उस पर CTR कितना है.
  2. सबसे पहले हम google search console में login करके इसे ओपन करेंगे.
  3. अब हम इसके search traffic सेक्शन पर क्लिक करेंगे.
  4. अब इसमे हम search analytics पर क्लिक करके इसे ओपन करेंगे.
  5. यहाँ पर हम clicks, impression, CTR, Position, सभी को सेलेक्ट करेंगे,  
  6. अब निचे वाले सेक्शन से Queries पर क्लिक करेंगे.
  7. अब हमें अपने ब्लॉग की सर्च engine की report दिखाई देंगी.
  8. यहाँ से हम अपने blog post के ऐसे keyword को सेलेक्ट करेंगे जिस पर इम्प्रैशन और पोजीशन  high हो लेकिन CTR कम हो,
  9. या हम ऐसे keyword को सेलेक्ट करेंगे जिससे हमारा  ब्लॉग पोस्ट google सर्च में दुसरे या तीसरे पेज पर हो और इम्प्रैशन high हो. 
  10. ऐसे keyword को हम copy करेंगे, और blog post को ओपन कर के CTRL + F key प्रेस करेंगे और उसमे copy किये गए keyword को paste करेंगे. 
  11. अब यदि यह keyword उस blog post में है तो कितने बार है, यह देखेंगे.
अब इस keyword को हम अपने blog post में निचे बताये गए तरीके से प्लेस करेंगे.

किस page में SEO के हिसाब से परिवर्तन करना होता है.

google search console के द्वारा हम दो तरह के page को हम टारगेट करते है.
  1. पहले हम उन pages को टारगेट करते है जो सर्च में page 2 या इसके बाद  है.
  2. दूसरा हम उन पेज को टारगेट करते है, जिन पर impression ज्यादा आते है, लेकिन click through rate (CTR ) कम है.

SEO के हिसाब से Page को optimize कैसे करे 

  • जब हम अपने blog post को किसी keyword के लिए optimize करते है तो, संभव है की यह परिवर्तन किसी दुसरे keyword  को de-optimize कर दे. जिससे की पेज पहले से ही high रैंक प्राप्त किया हो.
  • google किसी search रिजल्ट को किसी keyword से मिलन कर के रिजल्ट को शो नहीं करता है, बल्कि वह यूजर के इरादे को समझता है की वह क्या धुंध रहा है , और उसके हिसाब से google search रिजल्ट को दिखता है. जो सिर्फ शब्दों और वाक्यांशों से मेल नहीं खाता है.
  • पुराने समय में पेज किसी एक या दो keyword  के लिए रैंक करता था. लेकी आज के समय में कोई पेज किसी टॉपिक के लिए rank कर रहा है. जिसमे बहुत से keyword हो सकते है, यह एक बेहतर टिका है विजिटर को अपने ब्लॉग पर किसी टॉपिक के लिए लाने का. 
  • हम अपने हैडर को फिर से लिख सकते है. पोस्ट के शब्दों का स्थान बदल सकते है. लेकिन किसी  पेज में परिवर्तन करने के पहले यह निश्चित कर लेना चाहिए की हम उसके अन्य ranking को नहीं छेड़ रहे है.

Search Engine में rank कर रहे old Blog Post कैसे optimize करे  

1- यदि आपका old ब्लॉग post google के दुसरे या तीसरे पेज पर rank कर रहा है  तो उसे निम्न guideline के हिसाब से optimize करे 
  • keyword को title के शुरुवात में लिखे
  • header में keyword का इस्तेमाल एक बार जरुर करे
  • meta description में keyword का इस्तेमाल करना चाहिए
  • एक बात को निश्चित करे की आप  keyword का इस्तेमाल आर्टिकल के बिच में भी किये है.
  • इस टॉपिक पर आर्टिकल हो उस टॉपिक को पूरे डिटेल में video, images, example, quotes के द्वारा सबसे बेहतर बनाने की भरपूर कोशिश करे.
2- यदि आपका old ब्लॉग post google के टॉप पेज पर rank कर रहा है फिर भी उस पर क्लिक नहीं हो रहे है तो उसे निम्न guideline के हिसाब से optimize करे 
  • यदि आपका old blog post पहले से ही google के टॉप पेज पर रैंक कर रहा है तो उसके फोकस keyword के स्थान को ना छेड़े. 
  • keyword को subheading और body text में इस्तेमाल करें.
  • meta description में इस keyword को add करे, लेकिन यह ध्यान रहे की पुराने keyword को delete न करे.
  • और इस बात को निश्चित करे की आप का blog post जिस टॉपिक पर है उसे पूरी तरह से cover किया हुआ है. 

Conclusion

इस प्रकार से google search console के द्वारा आप अपने पुराने ब्लॉग पोस्ट का Search Engine optimization बहुत ही अच्छी तरह से कर सकते है, और इसका रिजल्ट आपको 10 से 15 दिन में देखने को मिल जायेगा.

इसलिए यदि आप एक नया पोस्ट लिखने पर ज्यादा ध्यान दे रहे है तो आप नए पोस्ट को लिखना थोडा कम करके पुराने पोस्ट को ज्यादा ट्राफिक पाने के लिए optimize कर सकते है.

मुझे उम्मीद है की आप को आज का यह पोस्ट Google Search Console se Old Post ko Google me Rank Kaise Karaye काफी सहायक होगा. यदी इस पोस्ट से जुडी कोई confusion है तो आप इसे comment के जरिये हमशे पूछ सकते है. आप इसे अपने मित्रो के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.

Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads